Facebook पर 5000 से ज्यादा Friends कैसे बनाएं
दोस्तो अगर आप भी Facebook पर 5000 से ज्यादा Friends बनाना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं
वही हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं जिसकी Help से आप आसानी से फेसबुक में 5000 से अधिक Friends बना पाएंगे
तो इसके लिए हम सभी को ये Post को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Facebook पर 5000 से ज्यादा Friends कैसे बनाएं ?
दोस्तो Facebook पर ज्यादा Friends बनाने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि कई लोग Fb पर अधिक friends इसलिए बनाते हैं
ताकि उनके Photo/Video पर ज्यादा Likes मिल जाए और उनके Photo/Video ज्यादा से ज्यादा देख सके।
और इसके अलावा यदि आपके Facebook पर लाखो के तादाद में Friends बनाए हुए हैं
तो इससे आपकी हर Post जल्दी Viral होने का Chance बढ़ जाता है
तो Facebook पर 5000 से ज्यादा Friends बनाने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 : Facebook Open करे
सबसे पहले आपको अपने Facebook App Open कर लेना है
Step 2 : 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको यहां पर 3 Line का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 : यहां से Settings Option में जाए
अब यहां से Settings & privacy का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके Settings पर क्लिक कर लेना है
Step 4 : Audience and Visibility पे Click करे
Settings में आने के बाद आपको Audience and Visibility का Icon मिल जायेगा उसमे आपको 2 सेटिंग्स को सुधार करना पड़ेगा
- How people Find and Contact You
जैसे ही How people Find and Contact You पर Click करेंगे
तो आपको यहां से सबसे पहले Who can send you friend requests के ऑप्शन में जाके friends of friends पर Tick लगा लेना है
इसके बाद आपको Who can see your friends lists में जाके Only me पर Tick लगा देना है
फिर यहां पर अब Who can look you up using the email address you provided में जाके Only me पर Tick लगा देना है जिससे आपका Facebook पर अधिक Friends जुड़ने लगेगा
- Followers and public content
अब आपको Followers and public content ऑप्शन मे जाके सभी Icon को Public पर Tick लगा लेना है
फिर इसके बाद आपको नीचे में Comment Ranking OFF होगा आपको Yes कर देना है यानि यहां से आपको Comment Ranking को Enable कर देना है
जिसके बाद आपके Facebook पर 5000 से भी अधिक Friends जुड़ने लगेगें
Step 5 : इससे आपका ज्यादा FB Friends बनेगा
जैसे ही दोनो Settings { How people Find and Contact You + Followers and public content } को Enable कर देंगे तो फिर इससे आपके Facebook पर Friends Increase होने लगेगा
और 14 दिन के अंदर इससे आपके Facebook पर 5000 से ज्यादा Friends जुड़ने लगेगें
इसके अलावा यदि आप रोज Follow और Unfollow वाले System को अपनाकर हम सभी FB पर 5000 से भी अधिक Friends बना सकते हैं
और Follow और Unfollow करने का मतलब है कि यदि आप रोज 500 लोगो को Friends Request भेजते हैं
और तो इसके बदले में आपको कम से कम 200 Friends जरूर जुड़ेंगे
यदि आप रोजाना 500 से कम या अधिक लोगो को Friends Request accept करते है
तो इससे आपके Fb Account पर 10 दिन के अंदर में 5000 ( 10*500 – 5000) तक Friends जुड़ जायेंगे
और इस तरह से आप Follow और Unfollow के जरिए Facebook पर 5000 से भी अधिक Friends बना सकते हैं
तो Guys आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा
यदि आपको ये Post अच्छा लगा होगा तो इस पोस्ट को आप ज्यादा से ज्यादा Share करना है
ताकि आपके Friends भी अपने Fb setting को सही करके फ्रेंड्स बढ़ा सके
और इस तरह से आपके भी दोस्त आसानी से Facebook पर 5000 से ज्यादा Friends बना सकते हैं
और यदि इससे जुडी कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।