facebook par 1000 like kaise badhaye? Best Tips & तरीके से जाने
facebook par 1000 like kaise badhaye? दोस्तो अधिकतर लोगो को Facebook पर यही समस्या होती है कि उनके Facebook पर Friends बहुत ज्यादा होने के बावजूद भी उनके Posts पे 50 से 100 ही Like मिलते रहते है और कई लोगो को तो इससे भी कम Like आते रहते है
तो अगर आपके भी यही समस्या है कि आपके Facebook पर ज्यादा Like नही मिल रहे है तो अब से आपको इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी है क्योंकि हम आपको इस Post में ऐसे कुछ तरीका ( Tips and trick ) बताया हु जिससे कि आपके facebook पर आसानी से 1000 like मिलने लगेंगे ( facebook par 1000 like kaise badhaye? )
तो इसके लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
facebook par 1000 like kaise badhaye?
Facebook par 1000 like बढ़ाना बहुत ही आसान है और ये आपको तभी आसान लगेगी जब आप अपने लिए थोड़ा मेहनत करेंगे क्योंकि आपको अगर सच में अपने facebook पे Post की हुई Photos, videos में 1000 से भी अधिक like चाहिए तो आपको नियमित रूप से मेहनत करते रहना है और जानकारी के लिए बता दूं कि इसमें आपको थोड़ा समय जरुर लगेगा पर यकीन मानिए इस Post को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ जायेंगे कि facebook par 1000 like कैसे बढ़ा पायेंगे
Best 10 तरीके :-

Engaging Content:
facebook पर जल्दी से जल्दी 1000 like बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है – आकर्षित और दिलचस्प content बनाए और अपने Posts, photos, videos को ध्यान से तैयार करे जिससे कि लोगो को दिखने में अच्छे लगे यानी कि लोगो को रोचक लगे इससे आपके बहुत ही जल्दी facebook पर 1000 like complete होने की संभावना होती है
Regular Posting:
नियमित रूप से पोस्ट करे यानि कि आपको facebook पर 1000 like बढ़ाने के लिए Regular posting करते रहना है चाहे आपके post पे ज्यादा Like आए या ना आए आपको Daily Post डालते रहना है ताकि लोग आपके facebook page पे active रहेंगे और ध्यान रखना है कि रोज़ post करने का ये मतलब नही है कि जैसा चाहे वैसा post डाल दे आपको खासकर इस बात का ध्यान रखना देना है कि आपके posts की Quality अच्छी हो और लोगो को पसंद है तभी आपके facebook पर 1000 like बढ़ सकते है
Relevant hashtags का इस्तेमाल करके अपने facebook posts को ज्यादा लोगो तक पहुंचाए क्योंकि Relevent ( popular/Trending) hashtags लगाने से आपके पोस्ट को relevant communities, trends और लोगो तक दिखाने में मदद करते है
facebook पर 1000 like पाने के लिए आपको अपनी content को ऐसा बनाए जिससे लोग उसे आसानी से share कर सके. Shareable content, जैसे funny memes, inspiring quotes या helpful tips आपके posts को ज्यादा exposure देता है और इससे आपके facebook पर like बढ़ने में सहायक होती है
Social Media Sharing:
अपने facebook page के link को दूसरे social media platforms जैसे instagram, Twitter और LinkedIn पर share करे इससे आपके audience बढ़ने का काफी ज़्यादा चांस हो सकते है और जब आपके facebook page पर ज्यादा audience आने लगेंगे तो खुद ही खुद आपके Facebook पर Like बढ़ने लगते है
Facebook Groups:
Relevant Facebook Groups में शामिल होकर अपने Content को Share करे यानि कि आपको अपने Niche के अनुसार Facebook के दूसरे Groups में Join करके अपने Posts Share कर सकते हैं जिससे कि आपके facebook आसानी से 1000 like बढ़ जायेगा
Contest ya Giveaways:
facebook पर like बढ़ाने का ये भी तरीका सही है तो इस तरीके में आपको कुछ free contest या Giveaways कर सकते हैं यानी कि लोगो के Participation के लिए contests या giveaways organise करे इससे आप engagement बढ़ा सकते है और जिससे कि लोगो को आपके page पर like करने का प्रेरणा मिल सकती है
Influencer Collaboration:
यदि आप फेसबुक पर 1000 like बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Influencers और popular pages के साथ साथ Collaboration करे यानि कि आपको उनके साथ content exchange कर सकते हैं या shoutout ले सकते हैं इससे आपके page को नया audience तक पहुंचाने में मदद मिलती है
Facebook Ads:
facebook पर like बढ़ाने के लिए आप चाहे तो Paid facebook ads का इस्तेमाल करके अपने page को promote कर सकते हैं क्योंकि Facebook ads आपको target audience तक पहुंचाने में मदद करते है और like प्राप्त कराने का मौका देता है
Audience Engagement:
Facebook पर 1000 like बढ़ाने के लिए आपको अपने Audience से interact करे यानि कि आपको उनके Comments का जवाब दे और उनकी Suggestions को ध्यान से सुने इससे उनका विश्वाश बढ़ता है और वो आपके page को like करने का मौका देता है जिससे कि आपकी Facebook या facebook page पर Like बढ़ाने में सहायक मिलती है
इसे भी पढ़ें:-
तो दोस्तो ये सभी तरीके आपको Facebook पर Like बढ़ाने में मदद करेंगे
और इस बात का ध्यान रखना है कि आपके Facebook पर Like में समय लग सकता है
इसलिए आपको नियमित रूप से मेहनत करते रहना है और Quality Content को ध्यान में रखकर Posts डालते रहना है और फिर कुछ ही दिनो में ही आपके Facebook पर 1000 like हर posts पे आने लगेंगे
Facebook पर like बढ़ाने के Tips & Trick?
दोस्तो इसके अलावा भी में आपको Facebook पर Like बढ़ाने के लिए कुछ आसान Tips भी बता रहा हु जिससे कि आप इस Tips की Help से भी अपनी Facebook पर Like बढ़ा सकते हैं
तो इसके लिए हम यहां पर ऐसे 6 tips and tricks जानेंगे
जिससे आप आसानी से इन सभी Tips को Follow करके अपने Photo, Video पर 1 घंटे में लाखो like पा सकते है
1. High Quality Photo Post करे
फ्रेंड्स Facebook पर like पाने का सबसे Best और अच्छा तरीका है कि आपको हमेशा High Quality Photo Post करना है
ताकि लोग आपके Post की आकर्षित हो कर Photo को like कर दे
इसलिए अगली बार से जब भी आप Facebook पर कोई Post डालेंगे तो ध्यान रखना है कि आपको हमेशा HD Quality Photo डालना है
और यदि आप Mobile की Camera से साफ फ़ोटो नही आता है
तो आप फेसबुक पे जो भी Photo Post करना चाहते हैं तो उसमे आप कुछ Edit करके अपना Fb पर Photo पोस्ट कर दे
जिससे लोग आपकी Editing Photo को देखकर आपसे Help मांगने के लिए भी आपका Photo को Like कर देता है
या जब किसी Friends की Photo को Editing कर देते हैं तो इसके बदले में लोग आपकी सारी यानी जितनी भी post होंगे उन सभी को like कर देगा
और इस तरह से आप आसानी से Facebook पर like बढ़ा सकते है।
2. अपने दोस्तों को #Tags करे
जब भी आप Facebook fb पर कोई फोटो/विडियो को Post करेंगे
तो आपको ध्यान रखना है कि उससे पहले आपको अपने Photo/Video की Caption में ज्यादा से ज्यादा दोस्तो को #Tag कर लेना है
ताकि सबसे पहले आपका Photo Video उन सभी दोस्तो को मिल जाए
और उन सभी दोस्तो के helps से आप 5 मिनट में अपनी फोटो वीडियो पे 500 से भी अधिक Like मिल सके।
इसके अलावा आपको ध्यान रखना है कि जब भी आप Facebook पर कोई photo/Video Upload करेंगे
तो इससे पहले आपको कुछ Best Hashtag का Use करना है ।
जिससे आपकी Photo/Video बहुत ही कम समय में Viral हो जाए
और जब आपका फोटो/वीडियो Viral हो जाएंगे तो खुद ही खुद आपके Post पर like बढ़ जायेंगे
3. अपने Bio को Attractive बनाए
Facebook fb पर like बढ़ाना का सबसे बढ़िया और आसान तरीका है
कि आपको अपना Facebook profile को Attractive बनाना है
यानि Facebook profile की Bio को Professional बनाना है
ताकि लोग आपकी Profile की ओर ज्यादा आकर्षित हो जाए
और इससे लोग आपकी Profile को देखने के लिए Visit जरूर करेंगे
और आपकी जितनी भी Post होंगे वो like करे बिना नही जायेंगे
इसलिए आपको भी अपना Facebook Profile की Bio को Professional बनाना है
और इस तरह से आपको भी अपना Facebook Bio को Attractive बनाकर like बढ़ा सकते है
4. Facebook Account को Public रखे
यदि आप Facebook पर like बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Permanently अपना Facebook I’d को Public रखना है
ताकि आपके Friends के अलावा अंजान व्यक्ति भी आपका Facebook Account को देख सके
इसके अलावा Facebook account को Public करने से आपका जितना भी Photo/Video होंगे
वो सारी की सारी कोई भी व्यक्ति देख पाएंगे और आपके Post को like कर सके
और Public Account करने से आपको कई फायदे भी होता
जिसमे में लोगो को सबसे ज्यादा फायदा ये होता है कि आपका Post को कोई भी Like कर देगा
जिससे कि आप अपने Facebook photo पर like बढ़ जाता है
इसलिए आपको हमेशा अपना Facebook Account को Public ही रखना है
और इस प्रकार से आप भी Fb par like बढ़ा सकते है
5. Post करने का सही Time Fix करे
Facebook Photo/Video पर Like बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आपको अपना Post करने का सही Time ( Best time to post on Facebook) fix कर लेना है
ताकि आपको पता चल सके कि हमे किस Time पर Photo / Video को Post करने से like बढ़ेंगे
और यदी आप भी जानना चाहते हैं कि Facebook पर Photo / Video Upload करने का सही Time जानना चाहते हैं
तो हम यहां पर कुछ ऐसे ही Time जानने वाले हैं
सुबह में ( Morning ) – 9AM to 11:55 AM
दोपहर में ( Afternoon ) – 1PM to 3 PM
शाम में ( Evening ) – 5 PM to 6:40 PM
रात को ( Night ) – 7 PM to 10:30PM
यदि आप दिन के Routine के हिसाब से इस Time में कोई भी Photo/Video Post करेंगे
तो ज्यादा Chance होता है कि आपका Photo/Video जरूर Viral होंगे
और जब आपका Video Viral होंगे तो अपने आप ही आपके fb पर like बढ़ जायेंगे
6. दोस्तों की Post को like करे
अगर आप Real तरीके से Facebook पर Like बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा Followers बढ़ाना होगा
ताकि जब भी आप कोई post डालेंगे तो उसी time लाखो में Views मिल सके
इसके अलावा Facebook पर likes बढ़ाने के लिए आपको भी सभी Friends की New Photo पे Like करना है
जिससे कि अगर आप भी कोई Fb पर Post Upload करेंगे तो वो भी आपके Photos को कर दे
इससे हमारे दोस्त और हमारा Facebook Photo पर like बढ़ा सकते है
इसलिए हमे भी अपना Facebook पर like बढ़ाने के लिए लोगों को Support करे
क्योंकि जब आप किसी को Support करके Like बढ़ते है तभी आपको भी कोई Support करेगा
और इस तरीके से आप भी Facebook fb par like badha sakte hai।
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा
और यदि इससे जुड़ी कोई भी सवाल हो हमे Comment में बताना ना भूले।