Facebook page se paise kaise kamaye 2022 ? जाने Full Tutorial में
Facebook page se paise kaise kamaye 2022 ? दोस्तो अगर आप भी दूसरों के जैसे Facebook page से लाखो रुपए कमाना चाहते हैं
तो कैसे कमा सकते हैं वही हम आपको इस Post में पूरी जानकारी में बताने वाले है
तो इसके लिए आपको बस इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Facebook page se paise kaise kamaye 2022 ?
दोस्तो Facebook page से पैसे कमाना काफ़ी आसान है
पर फिर भी इसके लिए आपको थोड़ा सा Workout जरूर करना है तभी आप घर बैठे Facebook से पैसे कमा सकते हैं
Facebook page से पैसे कमाने के 5 तरीके ?
Guys ! यदि आप इस Post में बताई गई सारी तरीकों को अच्छे से Follow करते हैं
तो 100% chance है कि आप fb से ₹50 हजार से 1लाख आसानी से कमा सकते हैं
1. अपने facebook page को Attractive बनाए
सबसे पहले आपको अपने Facebook page से पैसे कमाने के लिए अपनी Facebook page की profile को Attractive (आकर्षित ) बनाना है
क्योंकी कोई भी लोग आपकी Profile को देखकर ही visit करते हैं
और जब आपकी Fb page आकर्षण दिखेंगे तो खुद ही खुद लाखों करोड़ों लोग आपके page के साथ Relationship या जुड़ने लगेंगे
और इससे आपको कई सारे फायदे होने लगेंगे जैसे कि बड़े बड़े कम्पनी अपनी Advertising के लिए आपसे संपर्क साधना करेंगे
ताकि आप उनके ads को अपने Page पे दिखाए और इसके बदलें में आपको उन कंपनियों के तरफ से हजारों लाखो रुपए मिलते हैं
तो इसलिए फेसबुक पेज से कमाई करने के लिए सबसे पहले अपने Facebook Profile page को शानदार बनाना है
2. facebook page पर Real Content Publish करे
अब यहां पर ध्यान रखना है कि आपको पैसे कमाने के लिए Facebook page पर Original/Real Content Publish करना है
यानी खुद से बनाई हुई वीडियो ही Publish करना है ताकि लोग आपकी वीडियो को देखे
अगर आप original Content नही Publish करते हैं यानि दूसरों की Content को Copy करके अपने Facebook page पर Publish करते हैं
तो इससे आपकी Page कभी भी Grow नही होगा
और जब आपकी fb page ही grow नही होगा तो आपकी फेसबुक पेज से कमाई कैसे हो पाएंगी
इसलिए आपको अपनी खुद की बनाई हुई वीडियो की Content ही Publish करना है क्योंकि इससे आपकी video अधिक लोगो तक पहुंचती है
तो इसलिए अगर सच में पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको भी अपनी Facebook page पर real Content publish करना है
3. एक Niche ( टॉपिक ) ढूंढे और उसपे वीडियो डाले
इसके अलावा आपको कमाई करने के लिए एक Niche ढूढना है और उसी पर ही Video Publish करना है
क्योंकि एक ही Niche पे Video Publish करने से आपकी Same Audience मिलते हैं
जैसे कि अगर आप Comedy Video बनाना चाहते हैं
तो आपको Comedy Type ही Video Publish करना है
और इसके अलावा यदी आपको Editing, Shayari Love, Tips and tricks या Facts जैसे Video आता है
तो कोई भी इसमें से एक Niche ढूंढकर उसपे वीडियो अपलोड करना है
इससे आपकी वीडियो वायरल होने का ज्यादा चांस होता है इसलिय आपको कोई एक ही Niche ढूंढकर Video Publish करते रहना है
चाहे आपकी Topic पे Views आए या ना आए आपको Regular एक Video Published जरूर करना है
तभी आप अच्छी खासी कमाई Earn कर सकते हैं
4. कोई भी Product को बेचकर करके पैसे कमाए
जब आपकी Facebook page पर ज्यादा Audience है तो आप किसी भी Product से Contact करके उसकी Product को बेच सकते है
जिसके बदलें में आपको कुछ Commision के रूप में पैसे मिल जायेंगे
इसके अलावा आप अपनी खुद की Product को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं
5. Affiliate marketing करके पैसे कमाए
Affiliate Marketing से भी आप Facebook psge से पैसे कमा सकते हैं पर इसके लिए आपको बस अपनी Video Description में किसी प्रोडक्ट की Link को डाल देना है
जिसके बाद कोई व्यक्ति सामान खरीदने के लिए आपकी Link में जाके Click करके खरीदता है
तो आपको इससे उन कंपनियों से पैसे मिल जाते हैं
और इस प्रकार से आप Facebook page में किसी Video की Description में link डालकर अच्छे खासे पैसे Earn कर सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमें Comment में बताना ना भूलें