फेसबुक पेज हमेशा के लिए डिलीट कैसे करे ? जाने पूरी जानकारी
दोस्तों अगर आप भी हमेशा के लिए Facebook page delete करना चाहते है तो आप इसे बहुत ही आसानी से कर सकते है
यहाँ पर हम Mobile और Laptop/computer दोनों में जानेंगे कि कैसे अपना फेसबुक पेज delete करते है
और अगर आपको Facebook Page Recover भी करना है तो वो भी तरीका जानेंगे
मोबाइल से Facebook Page Delete कैसे करे
फेसबुक पेज delete करने के लिए आपको यहाँ पर कुछ steps को follow करना होगा
Step 1 : Go to Facebook Page (फेसबुक पेज)
फेसबुक पेज delete करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Facebook Page में जाना होगा
तो इसके लिए आपको सबसे पहले Facebook में अपना Account Login करना है
उसके बाद आपको Menu (≡) पर click करना है
फिर आपने जो भी फेसबुक पेज (Facebook Page) बनाये है वो यहाँ पर आपको मिल जायेगा या फिर नीचे Pages पर click करके अपना फेसबुक पेज देख सकते है
Step 2 : Facebook Page Settings (फेसबुक पेज सेटिंग्स)
अब आपको Facebook Page की Settings में जाना होगा जो आपको सबसे ऊपर ही मिल जायेगा
अगर आपके में Settings का option नही आ रहा है तो आपको More पर click करना है
इसके बाद आपको settings का option मिल जायेगा आपको उस पे click करना है
Step 3 : General Setting (जनरल सेटिंग)
फेसबुक पेज की settings में जाने के बाद आपको General पर click करना है
Step 4 : Permanently delete Page (हमेशा के लिए पेज delete)
General सेटिंग में जाने के बाद आपको यहाँ पर Remove Page का option मिलेगा जहाँ से आप अपने Facebook Page को Permanently delete कर सकते है
Step 5 : Delete Page (डिलीट पेज)
अब आपको Delete Page पर click करना है जब आप इस पर click करेंगे तो आपका फेसबुक पेज delete हो जायेगा
लेकिन अभी ये पूरी तरह से delete नही हुआ है क्योंकि आपका Facebook Page 14 दिनों के बाद अपने आप हमेशा के लिए delete हो जायेगा
आपको 14 दिनों का टाइम मिलता है सोचने के लिए कि आपको अपना Page Recover करना है या नही
अगर आपको Facebook Page वापस लाना है जो उसके लिए 14 दिनों के अन्दर आपको Cancel Delete करना होगा
Read Also : Facebook पर Mobile Number Change कैसे करें?
कंप्यूटर/लैपटॉप (PC) से Facebook Page delete कैसे करे
अगर आपको Computer/Laptop में फेसबुक पेज delete करना है तो उसका Process भी बिल्कुल same ही है जैसे हमने मोबाइल से किया था
Step 1 : Go to Facebook Page (फेसबुक पेज)
सबसे पहले आपको Facebook Page में जाना होगा
तो उसके लिए सबसे पहले आपको laptop/Computer में अपना फेसबुक अकाउंट Log in करना है
फिर इसके बाद आपको अपने फेसबुक पेज पर click करना है
Step 2 : Click on Page Settings (पेज सेटिंग)
Facebook Page में जाने के बाद अब आपको Page settings पर click करना है
Step 3 : Remove Page (General Settings)
अब आपको General settings में Remove Page का Option मिलेगा
आपको Delete Your Page पर click करना है
उसके बाद आपको Permanently Delete पर click करना है
इसके बाद आपको Delete पर click करके Confirm कर देना है
अब आपका Facebook Page Delete हो जायेगा लेकिन ये पूरी तरह से delete नही हुआ है
यानि आपको 14 दिनों का Time मिलता है अपने Facebook page को वापस लाने के लिए
अगर आपको अपना फेसबुक पेज वापस लाना है तो आपको 14 दिनों के अन्दर Cancel Delete पर click करना है