Facebook monetize kaise kare 2023? New Update के जरिए जानें?
Facebook monetize kaise kare । दोस्तो अगर आप भी Facebook page monetize करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं वही हम इस Post में बताने वाले हैं
जिसकी Help से आप आसानी से अपनी FB page को Monetize कर सकते हैं
इसके अलावा हम इस Post में ये भी जानेंगे कि Facebook Page Monetization के लिए कया क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए
तो इन सभी जानकारी को जानने के लिए हमे सिर्फ इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
फेसबुक पेज Monetize करने से पहले हम जानते हैं कि Facebook Page Monetize के लिए क्या Elegiblity है
Facebook monetize kaise kare 2023?
यदि आप Facebook से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपनी Facebook Page Monetize करना होता हैं
तो Facebook Monetization के लिए आपको 3 शर्ते (Condition) को पुरा करना होता है
1. पहली Condition है कि आपके Facebook पर कम से कम 5 Video Upload होना चाहिए तभी आप इसके लिए Elegible होंगे
2. दूसरी Condition है कि आपके Facebook Account पर कम से कम 5000 Followers होना चाहिए।
3. तीसरी Condition है कि आपके facebook पे 60000 minute views होना चाहिए तभी आपके Fcaebook monetization हो पायेगा
यानी आपके सभी Video को मिलाकर 60000 minute views Complete होना जरुरी है तभी आप इसके लिए Elegible होंगे
जब आप इन 3 शर्ते ( Condition ) को पूरा कर लेते हैं तो आप Facebook page को Monetize करने के लिए Elegible हो जायेंगे
तो अब हम जानते हैं कि Facebook Page Monetize को Setup कैसे करेंगे
Facebook monetize करने के तरीका –
Facebook से पैसे कमाने के लिए अपनी Facebook page को Monetization के लिए Setup करना पड़ेगा
इसलिए Facebook page monetize करने के लिए हम यहां पर कुछ Step की Help से जानेंगे
Step 1 : Google Chrome Open करे
सबसे पहले आपको अपना Google Chrome Open कर लेना है
Step 2 : Search करे – Facebook Creator Studio
इसके बाद आपको Facebook Creator Studio लिखकर सर्च कर लेना है
और फिर आपको सबसे ऊपर में एक Website दिखेगा उसपे Click कर लेना है
Step 3 : Monetization पर Click करे
जब आप Creator Studio – Facebook को Open करेंगे
तो आपको नीचे में Go to full Size का ऑप्शन मिलेगा आपको सिंपल सा उसपे Click कर लेना है
और इसके बाद आपको Left Side में कई सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको Direct Monetization का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 4 : Setup पर Click करे
जैसे ही Monetization पर Click करेंगे तो आपको Setup का Option मिलेगा
और आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये Setup का ऑप्शन तभी मिलेंगे जब आप Fb के लिए तीनो Elegiblity को Complete किए होंगे
और यदि आपके Mobile में Setup का ऑप्शन नही आ रहा है
तो इसका सीधे से अर्ध है कि आप इसके लिए अभी Elegible नही है
इसलिए जब आप इसके लिए Elegible हो जायेंगे तो खुद ही खुद आपको Setup का ऑप्शन मिल जायेगा
Step 5 : अब आपका FB Page Monetize हो जायेगा
Setup पर जैसे ही Click करेंगे तो आपको Facebook की कुछ Terms & Condition मिलेगा इसको Accept करने के लिए Review terms पर Click कर लेना है
फिर इसके बाद आपको Agree to terms पर Click कर लेना है
जिसके बाद आपको Payout Account Setup करना होता है जिसके लिए आपको set up account पर Click कर लेना है फिर इसके बाद अगर आपने Payout Account नही बनाए है तो बना लेना है
जब आप Account बना लेंगे तो आपको paid का ऑप्शन मिलेगा यानि आपको Facebook से किस प्रकार से पैसे मिलेंगे वो यहां पर आपको 2 तरीका मिलेंगे
पहला तरीका है कि आप अपनी Bank Account के जरिए पैसे प्राप्त कर सकते हैं
दूसरा कि अगर आपके पास PayPal Account है तो इसके through भी पैसे ले सकते हैं
इसके बाद आपका Facebook Page Monetize हो जायेगा
और अब जब भी आप कोई भी Video Post करेंगे तो आसानी से Ads आना प्रारंभ हो जायेगा
जिससे कि आपको Facebook से पैसा मिलता शुरु हो जायेगें
और इस तरह से आप बहुत ही आसानी होगी Facebook Page Monetize करके पैसे कमा सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो।और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें
kuch problem nhi ha
Thank you so much