Facebook का King कौन है ? { King Of Facebook }
दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की Facebook का King कौन है
और किसे King Of Facebook का नाम से जाना जाता है
तो इन सभी जानकारी को समझने के लिए हमे इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी हम सभी अच्छे से समझ पाएंगे
Facebook का King कौन है ?
दोस्तों Facebook का इस्तेमाल अधिकतर लोग करते हैं पर कई लोगो को नही पता होता है कि फेसबुक का किंग कौन है
इसलिए हम आपको बता दें कि यदि आप Facebook का Use करते होंगे तो आप सभी ये जरूर सुना होगा कि Facebook का मालिक कौन है और किसने बनाया है
क्योंकि जब भी Facebook का Advertising होता है या Facebook पर कोई Video Viral होता है
तो बहुत से लोगो को Facebook का मालिक को जानने का उत्साहित ज्यादा है और Google पर जरूर Search करते हैं
जिसके कारण Google और Social Media पर हर जगह Facebook का मालिक के बारे चर्चा होते हैं
लेकिन सवाल आता है कि कौन Facebook का King है ( Who is the King Of Facebook )
इसलिए हम आपको बता दूं कि Facebook का King – Facebook का मालिक को ही कहा गया है
यानि Facebook का King – Mark Zuckerberg (मार्क जुकरबर्ग) है
जिन्होंने Facebook का निर्माण भी किया है और इसे ही King Of Facebook के नाम से जाना जाता है
और Mark Zuckerberg का जन्म 14 May 1984 को America देश में हुआ था जो कि अभी के समय में Facebook का मालिक और CEO है
और इन्होंने अपने University के दोस्तो के साथ मिलकर Facebook App को बनाया था
इसलिए Mark Zuckerberg को Facebook का मालिक कहा जाता है और इन्ही को फेसबुक किंग माना जाता है
Facebook से जुड़ी Q. & A. {Facebook Question Answer }
Q. Facebook को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
Ans. Facebook को हिंदी में सामाजिक नेटवर्किंग सेवा कहते हैं पर भारत में Facebook को फेसबुक ही कहते हैं
Q. Facebook का दूसरा नाम क्या है ?
Ans. Facebook को मेटा के नाम से भी जाना जाता है और इसे फेसबुक का दूसरा नाम कहा जाता है
Q. फेसबुक का मालिक कौन है ( Who is Owner Of Facebook )
Ans. FB का मालिक – Mark Zuckerberg
Q. Mark Zuckerberg का जन्म कब हुआ ?
Ans. 14 May 1984 को
Q. Facebook किस देश की कंपनी है ?
Ans. अमेरिका ( America ) देश की कंपनी है
Q. Facebook को कब बनाया गया ?
Ans. सन् 2004 को Facebook को हावर्ड यूनिवर्सिटी के एक छात्र Mark Zuckerberg ने बनाया था
Q. Facebook भारत में कब लॉन्च हुआ था ?
Ans. Facebook भारत में अगस्त 2004 मे लॉन्च हुआ
Q. Facebook का मुख्यालय कहा है ?
Ans. Facebook का मुख्यालय अमेरिका देश में है जो कि मेलो पार्क, कैलिफोर्निया इस्थित जगह पर है