Facebook Hack Hua Hai Kaise Pata Kare। दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका Facebook Account Hack हुआ है तो कैसे पता कर सकते है
वही हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं जिसकी मदद से हमे आसानी से पता चल जाएगा कि हमारा फेसबुक अकाउंट हैक है या नही।
इसके अलावा हम यहां पर जानेंगे कि यदी हमारा Facebook Account किसी ने Hack कर लिया है तो हम उसे कैसे Disable कर सकते है
Facebook Account Hack हुआ है कैसे पता करें ?
दोस्तों Facebook Account को हैक करना बहुत ही मुश्किल है
पर फिर भी हम सभी से ऐसे कुछ गलती होने कारण Hacker आसानी से हमारा Facebook Account को Hack कर लेता है
जिसके वजह से हम अपने Account को Open नही कर पाते हैं और हमारा ये Account हमेशा के हटाना पड़ जाता है
इसलिए यदि आपका अभी तक facebook Account Hack नही हुआ है तो ये Post आपके लिए बड़े Helpful रहेगी
क्योंकि हम यहां पर ऐसे 2 तरीके बताने वाले है जिसकी सहायता से आप जान पाएंगे कि आपका Facebook Account Hack हुआ है या नहीं।
पहला तरीका :- FB Settings
Facebook Account hack हुआ है या नही इसे जानने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 : Facebook Open करे
सबसे पहले आपको अपने Facebook Account Open कर लेना है
Step 2 : 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको Fb Home page के Right side में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 3 : Settings में जाए
अब आपको नीचे में Settings & Privacy का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Settings Option में जाना है
Step 4 : Password & Security पर Click करे
Settings में आने के बाद आपको ऊपर में ही Password & Security का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 5 : See All पर Click कर लें
जब आप Password & Security में जायेंगे तो आपको यहां पर Where you’re logged in के सामने See All का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 6 : यहां से FB Hack है या नही Check कर लेना है
जैसे ही See All पे Click करेंगे तो आपको यहां पर सारी System का List Show हो जायेगा
यानि आपके Facebook की I’d जो जो Mobile में Login होगा
या जिसने भी आपका Facebook Account Hacked किया होगा उसका Mobile का नाम और Location Show हो जायेगा
और इस तरह से आप भी Check कर सकते है कि आपका Facebook Hack Hua Hai या नही हुआ है
और यदि आप इन सभी Device को Delete करना चाहते हैं
तो आपको उन सभी Device के सामने 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके Log Out कर देना है
जिसके बाद आपके Facebook Account उन सभी के Device में काम करना बन्द हो जाएगा
Note :
यदि आप अपना Facebook Account को Secure करना चाहते हैं
तो फिर से Password & Security में जाना है
और सबसे पहले Check Your Important Security Settings में जाके Fix Now पर Click कर लेना है
और यहा से आपको अपना Facebook को ON कर देना है
जिसके बाद आपका FB Account को जो भी Hack करना चाहेगा
तो आपके Mobile पर Alert का Message भेज दिया जायेगा
जिससे आपको पहले ही पता चल जाएगा कि आपका हैकर आपका Facebook Account Hack करने की कोशिश कर रहा है या Login करना चाहते हैं
फिर इसके बाद आपको अपना Facebook का Password को भी Security लगा लेना है
ताकी आपका कोई भी Hacker आपका Facebook I’d को खोल ना पाए
और इस तरह से आप भी Facebook Account को Hacked होने से बचा सकते हैं
दूसरा तरीका :- Security से
दोस्तों इस तरीके में जानेंगे कि यदि आपको लगता है कि हमारा Facebook Account हमारे अलावा कोई ओर भी लोग चला रहे हैं
यानि आपको लगता है कि किसी ने हमारा FB Account Hack कर लिया है और हम Check करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Facebook Account को Open कर लेना है
इसके बाद आपको यहां से Facebook Settings में जाना है
और यहां से आपको Password & Security का ऑप्शन पर Click करके
सबसे नीचे में If you think your account was hacked का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपको बहुत से कारण दिखेगा यानि आपको बताना है कि आपका Facebook Account को किसी ने Hack किया है
तो इसमें से जो भी आपको Problem लगता है उस पर Tick लगाकर Continue पे Click कर लेना है
जैसे कि हमने यहां पर दुसरा Option ( Someone else got into my account without any permission) पर Tick लगाकर Continue पे क्लिक कर देना है
जिसके बाद आपको Get start का ऑप्शन पर Click कर लेना है
और अब यहां पर आपको अपना Facebook account की History मिलेगा
यानि यहां पर आपका Facebook Account की पुराना History दिख जायेगा Date & Timing के साथ Show हो जायगा
उसमे आपको कुछ गड़बड़ी लग रहा है तो इसका मतलब कि आपका Facebook Account को किसी ने Hack किया है हुआ है
और यदी आपका Activity Account ठीक ठाक है तो इसका मतलब है कि आपका Facebook Account को किसी ने भी Hacked नही हुआ है
और इस प्रकार से हम आसानी से पता कर सकते है कि हमारा Facebook Hack Hua Hai
Read This Article :
Facebook Password Reset कैसे करें ?
तो दोस्तों आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छा लगा हो
और यदि इससे Related कोई भी Doubt हो हमे Comment करके ज़रूर बताए।