Facebook पर Chat Delete कैसे करे । All Chatting Message डिलीट?
दोस्तो अगर आप भी Facebook Messanger पर किए गए Chat/Message को Delete करना चाहते है
ताकि आपका Message कोई देख न सके तो कैसे आप डिलीट कर सकते है ?
इसके अलावा आपको सभी Message को एक साथ Delete करना है
तो ये भी आप simple तरीके से कैसे कर सकते है सब कुछ हम इस Post मे अच्छे से जानेंगे।
और इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि Messanger पर Delete Message वापस कैसे लाए ?
और Facebook पर Delete Chat कैसे देख सकते है ?
इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Facebook पर Chat Delete कैसे करें ?
इसके लिए हम कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Facebook Open करे
सबसे पहले आपको अपने Facebook app Open कर लेना है
Step 2 :- Messanger मे जाए
Facebook Open करने के बाद आपको Messanger में आ जाना है
Step 3 :- Message Select करे
इसके बाद आपको जिस भी User के Message को Delete करना चाहते है
उस यूजर के Id ओपन करके जो भी Message को Delete करना है उस Select कर लेना है
Step 4 :- More Option पर Click करे
Message Select करने के बाद आपको direct Remove का Option मिल रहा होगा तो उस पर Click कर लेना है
अगर Remove का Option नही आ रहा है तो आपको More के Option पर Click कर लेना है
Step 5 :- Remove पर Click करे
More Option पर Click करने के बाद आपको Remove का Option मिल जायेगा उसपे क्लिक करके Message को Delete कर लेना है
Facebook पर All Chat Delete कैसे करे ?
अगर आप Facebook पर सभी Message को एक साथ मे delete करना चाहते है यानि Facebook Messanger से Chat Delete एक बार मे करना चाहते है
तो इसके लिए आपको सबसे पहले Messanger Open कर लेना है
इसके बाद आपको जिस Chat के Message Delete करना चाहते है उसे यहां से Select कर लेना है
और अब आपको उस Chat के उपर मे i button का Option मिल जायेगा उस पे Click करके 3 Dot पर Click कर लेना है
इसके बाद Delete Conversation का Option दिख रहा है उस पर क्लिक कर लेना है
Delete Conversation पर Click करने के बाद Delete पर Click कर लेना है
इसके बाद एक बार मे ही आपके सभी Chat Delete हो जायेगा
Messanger पर Delete Message वापस कैसे लाए ?
Facebook Messanger से Delete हुई message को वापस लाना चाहते है तो इसके लिए हम आपको ऐसे Tricks बताने वाले है
जिसकी Help से आप 1 मिनट मे Delete हुआ Message को Recover कर सकते है
इसके लिए हम कुछ Steps की सहायता से जानेंगे
Step 1 :- Facebook Open करके 3 Line पर Click करे
सबसे पहले आपको facebook Open कर लेना है और इसके बाद आपकों 3 line का Option मिल जायेगा उसपे Click कर लेना है
Step 2 :- Settings & privacy पर Click करे
अब आपकों सबसे नीचे में Settings & privacy का Option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 3 :- Facebook Settings में जाए
Settings & Privacy के Option पर Click करने के बाद आपको नीचे में ही Settings का Option पर Click कर लेना है
Step 4 :- Download your Information पर Click करे
Settings में आने के बाद आपको Your Information के Option के अंदर में ही Download Your Information का Option मिल जायेगा उसपे Click कर लेना है
Step 5 :- Message Select करके Create File पर Click करे
इसके बाद आपको सबसे पहले Deselect All पर Click कर लेना है
इससे आपका जितना भी information पहले से जो select है वो हट जायेगा
और अब आपको Only Message Option Select कर लेना है
इसके बाद आपको नीचे में Create file के ऑप्शन पर Click कर लेना है
Step 6 :- Download पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको Delete Message pending मे दिख रहा होगा अब आपको थोड़ी देर wait करना हैं
इसके बाद आपको Download का Option मिल जायेगा उसपे Click करके Facebook पर पुरानी Chat वापस आ जाएगा।
इसे भी पढ़े : Girlfriend का Facebook Account कैसे पता करें?
Facebook पर Delete Chat कैसे देखे ?
जब से आप Facebook Login किए उस समय से लेकर अभी तक जितनी भी Messanger से Chat Delete किए है
वो सभी Delete Message को देखना चाहते हैं तो कैसे देख सकते है वही हम आपको बताने वाले है
इसके लिए आपको ऊपर के कुछ Steps को follow करके Download your information Option पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको सबसे पहले Deselect All पर Click करके Only Message Option Select कर लेना है
और अब आपको नीचे में Date Range के Option मे 2 Option मिलेगा
- ALL OF MY DATE : इसपे Click करने पर आप जितनी भी पुरानी Message Delete किए है वो सभी Message Recover कर सकते है
- Date Range : इसपे Click करने से आज या कल में जीतने भी Message Delete हुए है वो message वापस ला सकते है
यहां से आपको all of my date Select करके Create File पर Click कर लेना है और यहां से Download पर Click कर ले
Donwload होने के बाद आपके जो भी Delete message है वो आपके Gallery में Show करेगा
अब यहां से आप आसानी से Delete हुई Message को देख सकते है
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारे इस के जरिए बताए गए जानकारी अच्छी लगी होगी
और अगर इससे Related जो भी समस्या हो हमे Comment करके जरूर बताए।