Facebook Account Hack होने से कैसे बचाएं । How to Protect Facebook Account Form Hacked ?
दोस्तों आज के समय में Facebook Account को Hack करना बहुत ही मुश्किल हैं यानि समझ लीजिए नामुमकिन के बराबर है
पर फिर भी Hacker Facebook account को Hack कर ही लेता है
और Hack होने के सबसे बड़ा कारण हम खुद ही होते हैं क्योंकि हमारे कुछ गलतियों के कारण हीं हमारा FB Account Hack होते रहता है
जैसे कि हम किसी दूसरे लोगो के मोबाइल फोन में अपना Facebook Account को Login करके छोड़ देते हैं
जिसके कारण हमारे फेसबुक आईडी Secure न होने के कारण फेसबुक एकाउंट को हैक कर लेता है
इसके अलावा यदि हमारा Friends या रिश्तेदार को Facebook Account का Password पता होने के वजह से भी हमारा Facebook Account को अपने Mobile में या दूसरे के Mobile में Login कर लेता हैं
इसलिए अगर आप भी Facebook Account Hack होने से बचाना चाहते हैं तो कैसे बचा सकते हैं
वही हम इस पोस्ट मे जानने वाले हैं जिसके सहायता से आसानी से हम जानेंगे कि Fb Account Secure करके Hack होने से केसे बचाएंगे
ताकि कोई भी Hacker अपना फेसबुक FB Account को Hack न कर पाए।
Facebook Account Hack होने से कैसे बचाएं ?
Facebook account hack होने से बचाने के लिए हम यहा पर ऐसे 2 तरीके जानेंगे
पहला तरीका : FB Security
Facebook Security को अच्छे से और विस्तार से जानने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Helps से जानेंगे
Step 1 : Facebook Open करे
सबसे पहले आपको अपने Facebook App Open कर लेना है
Step 2 : 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको 3 Line का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे Click कर लेना है
Step 3 : Settings Option में जाए
अब यहां पर आपको Settings & Security का ऑप्शन उसपे Click करने के बाद आपको Settings Option Show हो जाएगा उस पर Click कर लेना है
Step 4 : Password & Security पर Click करे
फिर आपको सबसे ऊपर में Password & Security का ऑप्शन दिखेगा उसपर Click कर देना है
Step 5 : यहां से FB Account Secure कर लेना है
जैसे ही Password & Security ऑप्शन मे जायेंगे तो आपको Check your important Security Settings का ऑप्शन दिखेगा
उसपे Click करके Fix Now पर क्लिक कर लेना है और यहां से Facebook/Email I’d को ON कर देना है और Next पर Click करके Done पर क्लिक कर लेना है।
जिससे आपका Facebook Password और आपका Facebook Account को कोई भी Login नही कर पायेगा
इसके अलावा आपको यहां पर फिर से Back करके Password And Security के Home Page में आ जाना है
और यहां से आपको नीचे में Two -Factor authentication का ऑप्शन पर Click कर लेना है
जिसके बाद आपको Select a security method के option 3 Points मिलेगा
- Authentication App
- Sms
- Security key
इन तीनो Points को बारी बारी Continue पर Click कर लेना है
और इसके बाद आपको 6 Digit का Security Password डालना है जिससे कि आपका Facebook Account को कोई भी Hack करने की कोशिश न कर सके
जब आप 6 Digit का Passowrd डाल लेंगे तो आपको नीचे Continue पे Click करके Confirm कर देना है
और इससे आपका Facebook Account हमेशा के लिए Secure और Safe हो जाएगा
और अब से आपका Facebook Account को कोई भी Hack नही कर पायेगा
इस प्रकार से आप अपना Facebook Account को Secure करके Facebook Account Hack होने से बचा सकते हैं
दूसरा तरीका : Web के द्वारा
Facebook Account Hack होने से बचाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Google Chrome Open कर लेना है
इसके बाद आपको यहां पर Search करना है – Facebook Security
अब यहांं से आपको सबसे पहला वाला वेबसाइट पर Click कर लेना है
और यहां से आपको सबसे ऊपर में log in का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
फिर इसके बाद आपको अपना Facebook Login करने के लिए अपना Mobile Number और Password डालकर Log in कर लेना है
जिसके बाद आपका Facebook Account Permanent ly Secure और Safe हो जाएगा
और ध्यान रखना है की जब भी आप Facebook Open करेंगे तो आपको यही से ही करना पड़ेगा
क्योंकि आप जिस Website पर अपना Facebook Account login किए है वो Facebook का Official Security Website है
इससे आपका Facebook Account हमेशा के सुरक्षित रहेगा
और कोई भी Hacker आपका Facebook Account को हैक नही कर पायेगा
इसलिए आपको भी अपना Facebook Account होने से बचाने के लिए इस तरीका को Follow कर सकते हैं
इसके अलावा यदि आप Check करना चाहते हैं कि आपका Facebook Account Hack हुआ है या नही
तो आप सामने वाले Red Colour के Link पर Click करके Check कर सकते हैं -👉 Link
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छे से समझ चुके होंगे
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना न भूले।