Facebook (फेसबुक)

Facebook हर 1000 व्यूज ( Views ) पर कितने पैसे देती हैं ? जाने Full Information

Facebook हर 1000 व्यूज ( Views ) पर कितने पैसे देती हैं ? दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि हमें Facebook पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे देती है

तो हम आपको इस पोस्ट में इन सारी सवालों का जवाब चुटकियों में बताने वाले है

तो इसके लिए बस आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ सकेंगे

Facebook हर 1000 व्यूज ( Views ) पर कितने पैसे देती हैं ?

दोस्तो हम सभी को पता है कि Facebook वाले सिर्फ Views पर ही पैसे मिलते है ना कि Likes और Fans following पे।

यानि आपके Facebook पर जितना ज्यादा Views आ रहे हैं आपको इसी के हिसाब से पैसे मिलते हैं

पर यदि हमे जानना हो कि Facebook पर 1000 व्यूज या इससे अधिक Views पर कितने पैसे मिलते है

तो हम आपको बता दें कि अगर आपके Facebook पर 1000 Views है तो Facebook से आपको 1$ से 5$ तक पैसे मिलते हैं

यानि Indian Currency में आपको ₹79 – ₹400 रूपये तक मिलती है

तो कहने का मतलब है कि Facebook हर 1000 व्यूज पर लगभग ₹400 रुपए देती है

पर लेकिन आपके Videos पर ads कम और CTR ज्यादा दिख रहे हैं तो इससे आपकी कमाई कम भी सकती हैै

और अगर आपके Facebook की Video पे 1k व्यूज आते हैं

तो आपको Facebook हर 1000 Views पे ₹79 से ₹400 रूपये तक देती हैं

और यदि आपके Facebook पर 10k Views है तो आपको फेसबुक से कम से कम ₹1000 से ₹3000 रूपये मिलती है

इसके अलावा अगर आपके फेसबुक पर 1 Million Views आ रहे है

तो इसके हिसाब से आपको Facebook 1 मिलियन व्यूज पर 50$ से 500$ डॉलर ( Doller ) देती है

यानि Indian Rupees में इसकी कीमत लगभग ₹4000 से ₹40000 रुपए तक देती है

तो इस प्रकार से Facebook से हमे 1k, 10k & 1Million Views पर इतनी रूपये तक मिलती है

Facebook पर कितने Followers व Watchtime पर पैसे देती है ?

दोस्तो Facebook page ऐसे ही पैसे नही देती है Facebook page monetize होने के बाद ही पैसे मिलती है

यानि Facebook भी दूसरों Social Media के जैसे ही पैसे देती हैं

यानि जैसे कि यूट्यूब पर 1k subscriber और 4k Watchtime Complete होने पर ही Monetization ON होता है

ठीक इसी प्रकार से Facebook पर जब आपके 10,000 या इससे अधिक Followers होना चाहिए

और आपने अभी तक जितने भी Video Upload किए हैं इसके Total मिलाकर Last 60 दिन में 30,000 Views होने चाहिएं

तभी आपके Facebook Page Monetize होंगे और जब आपकी फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जायेंगे तो Facebook से पैसा मिलना शूरु हो जायेंगे

तो कहने का अर्थ है„ कि Facebook page monetize होने पर ही पैसे मिलेंगे

इसलिए Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी 10000 Followers

और 60 दिन में 30000 Views Complete कर लेना है ताकि फेसबुक Monetize होके Facebook से Earning चालू हो जाए

Note : जब तक Facebook Page Monetize नही होंगे तब तक आप इससे Earning नही कर पायेंगे

इसके अलावा अगर आपके Facebook पर Views नही बढ़ते है

तो आपको कुछ ऐसे Unique Content Video Upload करना है जो लोगो को अपने आकर्षित कर सके 

और जब भी आप कोई Post Publish करेंगे तो आपको अपनी वीडियो/फोटो की Quality ( कम से कम 720p या 1080p Quality में Publish करे ) अच्छी रखना है

इससे लोगो को आपकी Video देखने में अच्छा लगता है तो अगर आप इन सभी Points को अच्छे से पालन करते हैं

तो ज्यादा Chance है कि आपकी वीडियो पर पहले के मुकाबले ज्यादा Views आने लगेंगे 

ये भी पढ़ें : Facebook Grow ( ग्रो ) कैसे करें ? 

इस प्रकार से आप Facebook पर ज्यादा से ज्यादा Views लाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं 

निष्कर्ष :

Guys! जैसा कि हम इस पोस्ट में बताए कि Facebook पर जितना ज्यादा

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये ( Facebook हर 1000 व्यूज ( Views ) पर कितने पैसे देती हैं ?) जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे Related कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d