ईमेल आईडी से लोकेशन कैसे पता करे ? { जाने Full Information हिंदी में }
ईमेल आईडी से लोकेशन कैसे पता करें ? दोस्तो अगर आपकी भी मोबाईल फ़ोन गुम हो गया या चोरी हो गया है
और आप अपनी Mobile का Location Email/Gmail id से पता करना चाहते हैं
तो कैसे कर सकते हैं वहीं हम आपको इस Post में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी खोई हुई Mobile का Location पता कर सकते हैं
इसके अलावा हम यहां पर ये भी जानेंगे कि कैसे आप खोई हुई Mobile को Reset कर सकते हैं
तो इसके लिए बस आपको इस Post में बताई गई तरीको को अच्छे से Follow करे
ईमेल आईडी से लोकेशन कैसे पता करें ?
दोस्तो Email I’d से Location पता करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे 2 तरीका बताने वाले है
जिससे कि आप बहुत ही Easy तरीके से किसी भी mobile का location पता करके पता कर सकते हैं
पहला तरीका :
ईमेल आईडी से लोकेशन ट्रेस करने के लिए, इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 : अपना Email I’d Open करे
ईमेल आईडी से लोकेशन पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Email I’d को Open कर लेना है
Step 2 : Profile icon में जाए
इसके बाद आपको Email I’d के उपर में एक Logo Profile Show हो रहा होगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 3 : Google account पे Click करे
अब यहां पर आपको Google account दिखेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 4 : Security में Click करे
जैसे ही Google account पे क्लिक करेगें तो अब आपको थोड़ा Scroll करके Security का icon मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 5 : Show Your Device
फिर इसके बाद आपको नीचे में करके Your Device के name का icon दिख जायेगा
इसमें आपको नीचे में find a lost device का ऑप्शन शो होगा उसपे Click कर लेना है
Step 6 : यहां से Phone Location जान ले
जैसे ही Find a lost device पे क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर वो सारी Mobile का Model Show होगा जिसमें आपने इस Email से लॉगिन किए होंगे
फिर यहां से उस Mobile का Model Name Select कर लेना है जो खो गया या चोरी हो गया हो
और जैसे ही इस Model Name पे क्लीक करेंगे तो आपको यहां पर उस मोबाईल का Location पता चल जायेगा
और इस प्रकार से आप उस Mobile का लोकेशन ट्रेस करके Email I’d से लोकेशन पता कर सकते हैं
इसके अलावा यदि आप उस Mobile पे Call करना चाहते हैं या कुछ Message भेजना चाहते हैं
जैसे कि हमे अपनी Mobile को वापस कर दो इसके बदलें में आप कुछ पैसे दे देंगे या Please Return to my mobile ऐसे लिखकर Send कर सकते हैं
तो message भेजने के लिए आपको यहां पर Secure Device का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके आप कुछ Message लिखकर
और नीचे में जो भी Mobile Number लिखना चाहते हैं
उसे डालकर Secure Device पे Click करके आप उस अनजान व्यक्ति से वार्तालाप करके फ़ोन वापस पा सकते है
और यदि वो व्यक्ति आपकी फ़ोन या Message का जवाब नहीं देता है और खोई हुई मोबाईल या चोरी हुई मोबाईल में कोई इंपोर्टेंट Document है
और आप उसे उस मोबाइल से हटाना चाहते हैं तो आप Reset कर सकते हैं
reset करने के लिए आपको यहां पर Erase Device का ऑप्शन मिलता है इसपर आप क्लीक करके अपना Mobile को Reset कर सकते हैं
और इस प्रकार से आप बस Email I’d से Location पता कर सकते हैं
दूसरा तरीका : App से
दोस्तो आप App के Help से भी पता कर सकते हैं
यानि Email I’d से Location पता करने के लिए आप app की मदद से भी जान सकते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Mobile में Play Store Open कर लेना है
और यहां से “Find My Device ” लिखकर Search कर लेना है
इसके बाद आपको Google Find My Device App Show होगा उसे अपने Mobile में Install कर लेना है
फिर जैसे ही Google find my device app को Open करेंगे
तो आपको अपनी जिस Mobile का Location पता करना चाहते हैं
उस मोबाइल में Login email I’d को अपने दूसरों Mobile में यानि अभी जिस मोबाईल में find my device app Open किए थे
इस App को Login करने के लिए आपको Email I’d डालने के लिए मांगेगा जो कि आपको Same वही ईमेल आईडी को डालना है जिस Mobile का लोकेशन पता करना है
जिसके बाद आपको यहां पर उस ( जो खोया हुआ या गुम हुआ मोबाईल होगा ) Mobile का Model name Show हो जायेगा
जब आप Mobile का Model Name पर Click करेंगे तो आपको यहां पर उस मोबाइल का लोकेशन Show होगा
और इस प्रकार से आप आसानी से पता करके पता कर सकते हैं कि आपकी मोबाइल किस Area में है और आप आसनी से अपनी मोबाईल ढूंढ सकते है
तो इस तरह से आप किसी भी मोबाईल को Email I’d से लोकेशन पता कर सकते हैं
Lost Mobile को Secure करे
इसके अलावा अगर आप खोया हुआ या गुम हुआ Phone पर Call करना चाहते हैं या कुछ Message भेजना चाहते हैं
तो आपको बस यहां पर नीचे में Secure Device का ऑप्शन मिलता है उसपे Click करके आपको जो भी Message भेजना हो
जैसे कि Please Return My Mobile लिखकर और नीचे में अपना जो भी Mobile Number लिखना चाहते हैं उसे डालकर Message भेज सकते हैं
इससे गुम हुआ मोबाईल पर या चोरी की Mobile पर Message के साथ आपकी Call भी जाने लगेगी
और इस प्रकार से आप उनसे संपर्क करके Mobile मांग सकते है
और यदि आपकी खोई हुई या चोरी हुई Mobile में कुछ Important Documents है
उसे आप Reset करना चाहते हैं तो आपको बस Erase Device पे Click करके अपनी मोबाइल की सारी Data & Information को Reset करके Delete कर देना है
और इस प्रकार से आप अपनी खोई हुई या चोरी हुई Mobile को सिक्योर कर सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें
Sunjay