एक Mobile Number से कितने Instagram ID बना सकते हैं ? जाने पूरी जानकारी
एक Mobile Number से कितने Instagram ID बना सकते हैं ? दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि हम एक Mobile Number से कितने Instagram account बना सकते हैं
और ये जानेंगे कि क्या एक से अधिक Instagram खातों पर एक फोन नंबर का उपयोग कर सकते हैं
तो इन सारी सवालों का जवाब जानने के इस Post को ध्यान से और पूरा अंत तक पढ़ना है ताकि आपको इन सारी सवालों का जवाब मिल सके।
एक Mobile Number से कितने Instagram ID बना सकते हैं ?
दोस्तो आप एक Mobile Phone Number से कम से कम 5 Instagram ID/Account बना सकते हैं
और यदि इससे अधिक बनाना चाहते हैं तो आप Email I’d से बना सकते हैं क्योंकि Email I’d से आप जितना चाहे उतना Instagram Account बना सकते हैं
परन्तु अगर आप एक Mobile Number से ही अधिक Instagram Account बनना चाहते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा 5 ही Instagram I’d बना सकते है
और अगर आप 5 से अधिक Instagram account को एक ही Number से बनाना चाहते हैं तो नही हो पायेगा
क्योंकि जब आप एक ही Mobile No. का उपयोग करके 5 से अधिक Instagram account बनाएंगे
तो इससे इंस्टाग्राम की Team के पास आपका Mobile Number Registered हो जाता है जिससे कि आपकी Mobile Number
पर फिर भी अगर आप 5 से अधिक Instagram id एक ही फोन नंबर से बनाना चाहते हैं
तो आपको सबसे पहले login किए हुए पांचों Instagram I’d में से कोई एक Id को Delete/Permanently Delete करना पड़ेगा
तभी आप 5 Instagram खाते के अलावा खोल सकते है
इसके अलावा अगर आप 5 से अधिक Instagram account बनाना चाहते हैं तो आप बिना मोबाइल नम्बर के Email I’d से खोल सकते हैं
यानि आप अगर 5 से भी ज्यादा Instagram id चलाना चाहते हैं तो आप Email id के Through खोल सकते है
और जानकारी के लिए बता दे कि आप Email id से जितना चाहे उतना Instagram account खोल सकते हैं
और इस प्रकार से आप Instagram id चला सकते हैं
क्या एक से अधिक Instagram खातों पर एक फोन नंबर का उपयोग कर सकते हैं
दोस्तो कई लोगो का ये भी सवाल होता है कि क्या एक से अधिक Instagram खातों पर एक फोन नंबर का उपयोग कर सकते हैं
तो हम आपको बता दें कि जी हां, आप आसानी से एक से अधिक खाते ( Accounts) को खोलने के लिए एक ही Mobile Number का Use करके चला सकते हैं
और अब हम जानते हैं कि एक से अधिक Instagram Account एक ही Mobile Number से बनाने के Process –
तो Mobile Number से Instagram Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम Open करना है
और यदि पहले से कोई Instagram account खोला हुआ है तो सबसे पहले उसे Logout कर लेना है
फिर इसके बाद आपको सबसे पहले उपर में अपना Create a new account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
अब यहां पर आपको अपना Phone Number डालना है
और जो Mobile No. डाले होंगे उसपे OTP जायेगा उसे Verify कर देना है
जिसके बाद आपको अपना Full Name और एक Create कर लेना है
जिसके बाद आपका Instagram Account बन जाएगा और इस तरह से आप बहुत ही आसानी से Mobile No. से Instagram Account बना सकते हैं
और यही तरीके से आप एक से अधिक Instagram Account एक ही Mobile No. से बना सकते हैं
क्या मेरे फोन पर दो इंस्टाग्राम अकाउंट हो सकते हैं ?
अगर आप अपने Phone पर 2 Instagram Account खोलना चाहते हैं तो आप आसानी से खोल सकते हैं
तो Instagram पर एक से अधिक Instagram I’d खोलने के लिए सबसे पहले आपको पहला वाला Id को Log out करना होगा
तो Instagram account logout करने के लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Open करके अपनी Profile में जाना है
फिर यहां से 3 Line पे क्लिक करके Settings में जाना है
और Settings में आने के बाद आपको Logout का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
अब आपको Log in page मिलेगा उसमे आपका Mobile Number/Email id डाले
फिर अपना नया अकाउंट बना लेना है इसके बाद आपको दुसरा एकाउंट भी तैयार हो जायेगा
और यदि आप पहले वाला इंस्टाग्राम अकाउंट को चलाना चाहते हैं
तो आपको Simple सा अपनी Instagram open करे
फिर अपने Profile पर थोड़ी देर के लिए Hold करे और अब आपको पहला वाला Account मिल जायेगा उसपे क्लिक कर ले
और इस प्रकार से आप Instagram पर 2 Account को आसानी से चला सकते हैं
और अगर आप अपने फोन में 2 Instagram Account को एक साथ चलाना चाहते हैं
Read More :- Mobile Number से Instagram ID कैसे निकाले?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।