ek mobile me do whatsapp kaise chalaye – 1 फोन में 2 व्हाट्सएप ऐसे चलाएं?
ek mobile me do whatsapp kaise chalaye। दोस्तो वैसे तो आप अपने मोबाइल में 2 Whatsapp आसानी से चला सकते हैं
क्योंकि आपको Whatsapp के जैसे ही आपको ऐसे बहुत सारे App मिल जाएंगे जिससे कि आप आसानी से फोन में 2 व्हाट्सएप चला सकते हैं
पर यदि आप बिना किसी App Download किए एक ही मोबाइल में 2 Whatsapp चलाना चाहते हैं
तो हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताने वाला हूं जिससे आप 1 Mobile में Double Whatsapp चला सकते हैं
इसके अलावा यदि आप एक ही नम्बर से 2 Whatsapp चलाना चाहते हैं
तो इसके लिए आप इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
ek mobile me do whatsapp kaise chalaye?
दोस्तो एक फोन में 2 Whatsapp चलाना काफी आसान है
तो इसके लिए हम आपको ऐसे 2 तरीके बताऊंगा जिससे कि आप Easly अपने फोन में दो – दो whatsapp चला सकते हैं
Best 2 तरीका – ek phone me do whatsapp kaise chalaye?
पहला तरीका – App Clone
( ek phone me do whatsapp kaise chalaye )
दोस्तो ये जो तरीका है इसमें आपको कोई भी अलग से App Download करने की जरूरत नही होगा
क्योंकि जो हम आपको तरीका बता रहा हूं ये आपके फोन की settings में मिल जाती है
और आप आसानी से सिर्फ फोन सेटिंग्स से ही 1 ही मोबाइल में 2 whatsapp को चला सकते हैं
और जानकारी के लिए बता दूं हर Phone की Settings अलग अलग होता है इसलिए अपने फोन की settings के अनुसार ही ये तरीका को follow करना है
तो ये तरीका से ek phone me do whatsapp चलाने के लिए हम इसके लिए कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Mobile Settings Open करे
एक फोन में दो व्हाट्सएप चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Mobile Settings Open करना है
Step 2 :- Apps Option में जाए
इसके बाद आपको Apps का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 3 :- App Clone पर Click करे
अब जैसे ही Apps option में जायेंगे तो आपको App clone का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
या अगर आपके फोन की सेटिंग्स में Apps option में App clone का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आपको Double Clone/Dual Clone का भी Otpion Show रहा है तो इसपर Click कर लेना है
और यदि आपको Apps ऑप्शन में App clone/Double Clone का Option नही Show हो रहा है तो आपको Mobile settings में जाके Search कर लेना है – App clone/Double Clone
इसके बाद ये Option मिल जायेगा
Step 4 :- अब यहां से Whatsapp Enable कर ले
जैसे ही App clone ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो आपको Whatsapp मिलेगा इसे Enable/ON कर लेना है
Step 5 :- इसके बाद 1 फोन में 2 Whatsapp खुल जायेगा
Whatsapp Enable करने के बाद आपके 1 ही फोन में 2 व्हाट्सअप खुल जायेगा
और अब यहां से अपने दूसरे whatsapp में जाके दूसरा फोन नम्बर डालकर दुसरा भी Whatsapp को चला सकते हैं
और इस तरीके से आप आसानी से ek phone me do whatsapp चला सकते हैं
दूसरा तरीका :- 2 Accounts App के जरिए
दोस्तो इस तरीके से भी आप अपने मोबाइल में 2 Whatsapp चला सकते हैं ( ek phone me do whatsapp kaise chalaye )
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Play Store Open करना है और Search करना है – 2 Accounts
फिर यहां से 2 Accounts – Dual Apps Space App को Install कर लेना है
और 2 Accounts App को Download करने के बाद जैसे ही इसे खोलेंगे तो आपको कुछ Terms & Condition मिलेगा इसे Allow कर देना है
फिर यहां पर आपको कई सारे Apps मिल जायेंगें यानि कि जिस App को आप अपने फोन में Double चलाना चाहते हैं उसपे क्लिक कर लेना है
जैसे ही हमे 1 फोन में 2 Whatsapp को चलाना है तो हमे यहां पर Whatsapp Show होगा इस Whatsapp पर Click कर लेना है
और यहां पर अपना जो भी Number whatsapp चलाना चाहते है उस नम्बर को डाल देना है जिसके बाद आप फोन में दूसरे भी Whatsapp खुल जायेगा
और इस तरह से आप आसानी से 1 फोन में 2 Whatsapp चला सकते हैं
इसे भी पढ़े :-
इसके अलावा यदि आप 1 Mobile में 2 Whatsapp चलाना चाहते हैं
तो आप कुछ Whatsapp के जैसे ही दूसरा Whatsapp download करके चला सकते हैं
यानि कि अभी के समय में ऐसे कई सारे Apps है जो कि Whatsapp के जैसा ही है
जैसे कि एफएम व्हाट्सएप, जीबी व्हाट्सएप, यो यो व्हाट्सएप इत्यादि
और जानकारी के लिए बता दें कि एफएम व्हाट्सएप, जीबी व्हाट्सएप, यो यो व्हाट्सएप
जैसे जीतने भी Apps है ये सारी App से भी आप Whatsapp चला सकते हैं
जिससे कि आप अपने फोन में 2 whatsapp चला सकते हैं
और इस तरीके से भी आप 1 फोन में 2 Whatsapp चला सकते हैं
1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चलाए?
दोस्तो यदि आप अपने फोन में 2 Whatsapp खोल चुके है
और इन दोनो whatsapp को एक ही नम्बर से चलाना चाहते हैं
यानि कि 1 no se 2 whatsapp चलाना चाहते हैं
तो इसके लिए हम आपको बता दें कि एक ही mobile में
और एक ही नंबर से दोनो में Whatsapp चलाना नामुमकिन है
पर यदि आप एक number से 2 अलग अलग mobile में whatsapp चलाना चाहते
तो ये आप आसानी से चला सकते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको जिस फोन में Whatsapp चलाना चाहते हैं
उस फोन में Chrome Browser Open करके
Search करे – Whatsapp web और पहला वाला वेबसाइट पे क्लिक कर लेना है
अब यहां से जैसे ही Desktop site open करेंगे तो आपको Qr Code Show हो जायेगा
फिर यहां पर आप जिस Number से 2 Whatsapp चलाना चाहते हैं
उस Whatsapp को खोल ले और 3 Dot पे क्लिक करके Linked Devices पे Click कर लेना है
और यहां से Qr Scan को जो भी फोन में QR Code खोले थे उस फोन में जाके Qr Code को Scan कर ले
जिसके बाद आपके दूसरे फोन में भी Whatsapp खुल जायेगा
और इस तरीके से आप आसानी से एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं
निष्कर्ष:-
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको सबसे सवालों को जवाब मिल चुके होंगे ( ek phone me do whatsapp kaise chalaye, ek mobile me do whatsapp kaise chalaye, ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye, ek whatsapp, ek no se 2 whatsapp kaise chalaye, ek number se 2 whatsapp kaise chalaye, ek hi number se do whatsapp, ek number se do whatsapp, ek number se do whatsapp kaise chalaye, do whatsapp kaise chalaye, ek mobile me 2 whatsapp download, ek no se do whatsapp kaise chalaye, 1 number se 2 whatsapp kaise chalaye, dusre number se whatsapp kaise chalaye, ek phone me do whatsapp kaise chalaye in hindi, 1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चलाए?, क्या मैं एक फोन में 2 व्हाट्सएप इंस्टॉल कर सकता हूं?, एक ही नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।