एक फोन पर दो इंस्टाग्राम कैसे चलाएं। एक फोन में 2 इंस्टाग्राम इस्तेमाल ऐसे करे?
एक फोन पर दो इंस्टाग्राम कैसे चलाएं? 1 Phone में 2 Instagram App कैसे चलाए । दोस्तो अगर आप भी एक Mobile Phone में 2 अलग अलग Instagram चलाना चाहते हैं
तो कैसे चला सकते हैं वही हम आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु
जिससे आप आसानी से 2 Instagram App को एक Mobile में चला सकते हैं
तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
एक फोन पर दो इंस्टाग्राम कैसे चलाएं? 1 Phone 2 Instagram ?
दोस्तो वैसे तो आप एक इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Account/ID खोल सकते हैं
यानि एक ही Instagram पर 2 से अधिक Account बना सकते हैं वो भी आसानी से।
पर अगर आपको अलग से एक Mobile में दो Instagram App चलाना चाहते हैं
तो हम आपको ऐसे 2 तरीका बताने वाले है जिससे कि आप आसानी से कोई भी App को 1 मोबाइल में 2 ऐप बना सकते हैं
पहला तरीका : Mobile Settings से
दोस्तो एक फ़ोन में 2 – 2 Instagram App चलाना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर Step By Step जानेंगे
Step 1 : Mobile Settings में जाए
सबसे पहले आपको अपने Mobile की Settings में जाना है
Step 2 : App Info पर Click करे
इसके बाद आपको App Info/Apps पर Click कर लेना है
Step 3 : App Clone/Dual App पे Click करे
जैसे ही App Info या Apps में जायेंगें तो आपको App Clone या Dual App का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
और यदि आपके Phone Settings में App Clone का ऑप्शन नही मिलता है
तो आपको Direct Settings में जाके App Clone लिखकर Search कर लेना है
जिसके बाद आपको App Clone का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे Click कर लेना है
Step 4 : Instagram Icon Enable करे
जैसे ही App Clone में जाएंगे तो आपको Instagram Icon App Show होगा
उसपे जैसे ही Click करेंगे तो आपको Instagram Off Show होगा उसे ON कर देना है यानी Enable कर देना है
Step 5 : अब आपके लिए मोबाईल में 2 इंस्टा आ जाएगा
जैसे ही Instagram Enable करेंगे तो आपके Phone में 2 Instagram App Open हो जायेगा
और इस प्रकार से आप आसानी से 1 Phone में 2 Instagram App Login कर सकते हैं
दूसरा तरीका : App के जरिए
दोस्तो ये तरीका उन लोगों के लिए है जिसकी Mobile Settings में Multiple App Open करने का Option नही दिया है
तो उन लोगो के लिए ये तरीका काफ़ी अच्छी है क्योंकी इससे आप आसानी से एक Phone में 2 Instagram चला सकते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको आपका Mobile Phone से Play Store Open करना है
इसके बाद आपको Pararell App लिखकर Search कर लेना है
अब यहां पर आपको Pararell App से एक App Show होगा उसको अपने फ़ोन में Install कर लेना है
Note : आप चाहे तो Pararell App पर Click करके अपने Phone में Download कर सकते हैं
जिसके बाद जैसे ही Pararll App को Open करेंगे तो आपको हर App का ऑप्शन Show मिलेगा
तो फिर यहां से Instagram पर Click करके allow from this source को Enable कर लेना है
और फिर इसके बाद आपके Mobile में Double Instagram App दिख जायेगा
इससे आप दुसरे Instagram पर भी अपनी I’d / Account Use कर सकते हैं
और इस प्रकार से आप आसानी से एक Mobile में 2 Instagram App चला सकते हैं
इसके अलावा आप Multiple account से भी एक Phone में 2 Instagram App चला सकते हैं
यानि इसके लिए आपको बस अपनी Play Store में जाके Search करना है : Multiple account
फिर इसके बाद आपको इस App को Install कर लेना है जिसके बाद आपको Instagram Show होगा
बस आपको उसपे Click करके allow notification & Settings को Enable कर देना है
जिसके बाद आपके Phone में 2 Instagram App Show हो जायेगा
और इस तरह से भी आप बहुत ही Easy तरीके से एक Phone में 2 Instagram App चला सकते हैं
Read More Article :
दूसरे की Instagram ID और Password कैसे जाने । दूसरे की इंस्टा अपने Phone में चलाएं ?
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( एक फोन पर दो इंस्टाग्राम कैसे चलाएं? ) अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt हो हमे Comment में बताना ना भूलें।