Whatsapp (व्हाट्सप्प)

किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे खोलें? Best Method से जाने?

किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे देखें? dusre ka whatsapp apne mobile mein kaise dekhen। दोस्तो Whatsapp को चलाना काफी आसान है

पर किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में चलाना नामुमकिन है

पर ऐसे हम इस कह रहे है क्योंकी Whatsapp की Security काफी High है

और कोई भी व्यक्ति किसी अंजान सक्स की Whatsapp को अपने Phone में बिल्कुल भी नही चला सकता है क्योंकी Whatsapp को चलाने के लिए हमे Mobile Number की जरूरत पड़ती है

और यदी आपको दुसरो का Mobile Number भी पता रहता है और आप इस मोबाइल नंबर से अगर आप किसी दूसरे का यानि कि अंजान व्यक्ति का Whatsapp को चलाने के बारे में सोचते है तो भी आप नही चला सकते हैं 

पर यदि आप अपने करीबी Friends, पड़ोसियों का या अपनी Girfriend/Boyfriend का Whatsapp को चलाना चाहते हैं

तो हम आपको ऐसे कुछ Trick बताने वाला हूं जिसके कारण आप आसानी से अपने फ्रेंड्स का Whatsapp को चला सकते हैं ( dusre ka whatsapp apne mobile mein kaise dekhen ) 

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप इन स्टेप्स को अच्छे से समझ पायेंगे

किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे देखें?

किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे खोलें?

दोस्तो किसी दूसरे का Whatsapp को अपने Mobile में चलाने के वैसे तो कई सारे वजह हो सकते है

पर ज्यादातर Users अपनी Boyfriend या Girlfriend पर शक होने के वजह से यानि कि आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड किन किन लोगो से Whatsapp पर Message chat करते है या Call करते है

इसके लिए वे लोग व्हाट्सएप को अपने फोन में चलाने के बारे मे तरीके खोजते है

तो उन Users को बता दें कि आप आसानी इस पोस्ट में बताई गई कुछ तरीको को अच्छे से Follow करते है

तो 100% Chance है कि आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करके दूसरे का व्हाट्सएप को अपने Mobile में खोल सकते हैं 

चलिए अब हम इन तरीके को अच्छे से जानते हैं 

Best 5 Tips & Trick ?

Kisi dusre ka whatsapp kaise khole

किसी दुसरो का व्हाट्सअप अपने फोन में खोलने के लिए best 5 tips and trick जानते है 

1 :- Vani app for WhatsApp से 

दोस्तो ये भी तरीका से आप दुसरो का व्हाट्सअप अपने फोन में चला सकते हैं

तो इसके लिए आपको जिसका भी व्हाट्सअप को अपने Mobile में चलाना चाहते हैं तो सबसे पहले उसके मोबाइल में Vani Meeting App Download करना है

और ये App आपको आसानी से Play Store पर मिल जाएंगे और आप Play Store में जाके Vani app for WhatsApp Search करेंगे

तो आपको उपर में ही Vani Meeting app मिल जाएंगे इसे आपको Download कर लेना है

फिर जैसे ही Vani App को Open करेंगे तो आपको कुछ Permission मांगेगा उसे Allow कर देना है

जिसके बाद आपको Share Screen का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Whatsapp Open कर लेना है और फिर यहां से अपने whatsapp पर Share कर देना है 

अब आपको Direct अपने फोन में जाना है और Whatsapp Open करके Join Meeting पर Click कर लेना है इसके बाद दूसरे व्यक्ति अपने मोबाइल में क्या क्या कर रहा है 

ये जानकारी आपको Live मिलते रहेंगे इसके अलावा आपको ये भी पता चल जाएगा कि आपके Friends किन किन लोगो से बाते करता है

या Whatsapp पर किन किन लोगो से Chatting message करता रहता है ये सारी जानकारी आपके Mobile पर मिलते रहेंगे

और इस तरीके से आप आसानी से दुसरो का व्हाट्सअप अपने फोन में चला सकते है

2 :- *21*Mobile Number# के जरिए 

दोस्तो इस तरीके में हम जानेंगे *21*Mobile Number # Dial करके आप बिना otp के Whatsapp चला सकते हैं Call Forwarding के जरिए भी आप किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में चला सकते हैं

तो इसमें आपको जिसका भी व्हाट्सअप को अपने फोन में चलाना चाहते हैं

उसके मोबाइल का Number को अपने mobile Number पर Forward कर लेना है ये process को आपको थोड़ी के लिए करना है

ताकि जब आप दुसरो का व्हाट्सअप अपने फोन में चलाएंगे तो उस समय आपको OTP के जरूरत पड़ेगी

तो आप इस तरीके से दुसरो का व्हाट्सअप चलाने के लिए OTP ले सकते है

तो किसी का भी Call Forwarding करने के लिए आपको सबसे पहले जिसका भी व्हाट्सअप अपने फोन में चलाना चाहते हैं

उसके Mobile में Dieler को Open करके *21* Mobile Number # ( अपना मोबाइल नम्बर डाले ) Dial कर दे

इसके बाद दुसरो का call आपके Phone में Dial हो जायेगा

इससे दुसरो की जितनी भी Call message आयेंगे वे आपके Phone में आने लगेंगे

और यदि आप फिर से Call Forwarding को Deactivate करना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको Dial करना है – ##21# Dial कर देना है इसके बाद आपका Call forward Deactivate हो जायेगा

और इस तरह से आप आसानी से Call Forward Activate & Deactivate कर सकते हैं 

इसे भी पढ़ें:- 

जब आप Call Forward कर लेते है तो इसके बाद अपने Phone में New Whatapp Open करना है

इसके बाद आप जिस नंबर को Call forward करे होंगे उस Mobile Number को डाल देना है

फिर इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी जायेगा उसे भी डाल देना है

जिसके बाद आपके फोन में दुसरो का व्हाट्सअप चालू हो जायेगा पर ध्यान रखना है

जब आप Whatsapp Open करेंगे तो आपको Backup message पर जरूर Click करे

ताकि आपकी Friends की Whatsapp का सारा Message देख सके

और इसके बाद आप आसानी से किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल फोन में चला सकते हैं

3 :- Whatsapp Web Scan करके 

किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल मे चलाने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है – Whats web scan के जरिए

इसमें आप अपने Whatsapp को दूसरे Device में भी चला सकते हैं

तो इसके लिए सबसे पहले जिसका भी Whatsapp को अपने Phone में चलाना चाहते हैं

उसके फोन में Whatsapp Qr Code को Open करना है

और अपने व्हाट्सअप में जाके Qr Code को scan कर लेना है इससे आपके फोन में दुसरो का व्हाट्सअप चालू हो जायेगा

और ये तरीका को जल्दी से जल्दी करना होगा तो कैसे आप 1 मिनट में दुसरो का व्हाट्सअप अपने फोन में चला सकते हैं 

तो इसके लिए हम आपको कुछ Steps की Help से जानेंगे 

  • Whatsapp Web Search करे 

तो इसके लिए सबसे पहले अपने Friends या जिसका भी व्हाट्सअप को अपने फोन में चलाना चाहते हैं 

उसके मोबाइल से Google Chrome Open करके Whatsapp Web Search करना है  

इसके बाद आपको Whatsapp Web पर Click कर लेना है 

  • Desktop Site में खोले 

इसके बाद आपको whatsapp web के Home page के उपर में 3 dot का ऑप्शन मिलेगा 

उसपे क्लिक करके Desktop side पे Tick कर लेना है 

  • Qr Code Show हो जायेगा 

इससे आप जिसका भी व्हाट्सअप को अपने फोन में चलाना चाहते हैं उसके मोबाइल के Whatsapp का Qr Code दिख जायेंगे 

इसे भी जाने :- 

दूसरे के Number से Whatsapp कैसे चलाएं?

  • अपने फोन से Whatsapp खोले 

फिर आपको Direct अपने फोन से Whatsapp Open करना है 

  • 3 Dot पर Click करे 

अपने फोन में whatsapp open करेंगे तो आपको उपर में 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है 

  • Linked Devices पे Click कर ले 

इसके बाद आपको यहां पर Linked Devices का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Link a device पे क्लिक कर लेना है 

  • Whatsapp Scan से Qr Code Scan करे 

फिर जैसे ही Link a device पे Click करेंगे तो आपको Qr Scan मिलेगा इस Qr Scan को Step 3 में जो QR CODE show हुआ था इस Qr scan से Qr Code को अपने whataapp से Scan कर लेना है 

  • :- अब किसी दूसरे का व्हाट्सएप खोल सकते हैं 

इसके बाद आपके Friends का व्हाट्सएप आपके Phone में शुरू हो जायेंगे

अब यहां से दुसरो का व्हाट्सअप का Full Details जान सकते हैं जैसे कि आपके Friends किन किन लोगो से Chatting करता है

ये सारी जानकारी आप अपने फोन के Whatsapp से आसानी से पता कर सकते हैं

4 :- Whatsapp Team की Help से 

दोस्तो बिना OTP के Whatsapp चलाने का ये तरीका सबसे बढ़िया और अच्छा है

और अगर आपको OTP Send करने के बाद भी आपके Sms में OTP प्राप्त नही होता है तो आप Call me Option choose करके आप आसानी से बिना OTP के Whatsapp चला सकते हैं

तो इसके लिए करना होगा कि आपको सबसे पहले अपना Whatsapp Install करके Open करना है

इसके बाद आपको Agree and continue पे क्लिक करके जिसका भी Whatspp को बिना OTP के चलाना चाहते हैं उसका Mobile Number डालना है

फिर अब यहां पर Continue Option पर क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको यहां पर Code डालने का ऑप्शन मिलेगा

पर हमे तो बिना Otp के Whatsapp चलाना चाहते है तो इसके लिए हमे Verification code के उपर 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

फिर यहां से आपको Help का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको नीचे में This doesn’t answer my question का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है अब यहां पर अपना Problem डाल देना है

जैसे कि हमने यहां पर Hey WhatsApp Team, I can’t find my whatsapp verification code! So you can help me in this problem.
Thankyou so much लिखकर अपना लिख लिए है तो आप ये यही Problem भी लिख सकते है

इसके बाद आपको Verifcation code का स्क्रीनशॉट डालकर
Next पर Click कर देना है

Read Article:- 

अब यहां से आपको भी प्रॉब्लम select करके This doesn’t answer my question पर Click कर लेना है

जब इन steps को Complete कर देंगे तो अपने फोन में अपने Whatsapp को Delete करके फिर से Install करना है

और जैसे ही आप दोबारा अपने फोन में Whatsapp Download कर देंगे

तो अब फिर से वही Number डालना है इसके बाद आपके Phone में Direct ही Whatsapp खुल जायेगा

और आप इस तरीके से आप आसानी से बिना ओटीपी के व्हाट्सएप चला सकते हैं

5 :- Export Chatting के जरिए 

दोस्तो ये भी तरीका से आप किसी दूसरे का व्हाट्सएप को अपने फोन में चला सकते है 

तो इसके लिए करना क्या है कि आपको सबसे पहले जिसका भी Whatsapp को अपने फोन में चलाना चाहते हैं उसके मोबाइल को सिर्फ 1 मिनट के मांग लेना है

फिर उसके मोबाइल में व्हाट्सअप Open करके जिसका भी Chat को जल्दी से अपने फोन में भेजना चाहते हैं तो ये तरीका से आप सेकंडो में भेज सकते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले दूसरे का व्हाट्सएप को Open करना है

और जो भी Chat को अपने फोन में देखना चाहते हैं उस Chat पर Click करना है

और फिर यहां पर आपको उपर में 3 dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके More पे क्लिक कर लेना है

अब यहां पर आपको Export Chat का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके अपने व्हाट्सएप्प पर Share कर देना है

जिसके बाद आपकी Friends की Personal Chat आपके Whatsapp पर आ जाएगा

और आप Direct अपने फोन में जाके Whatsapp Open करके अपने Friends की Personal chat को पढ़ सकते हैं 

और आप आसानी से इस प्रकार से दुसरो का व्हाट्सअप अपने फोन में चला सकते हैं 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें। 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: