Tech Tips & Tricks

delete number kaise nikale। Delete Number Wapas Kaise Laye?

delete number kaise nikale। दोस्तो अगर आप भी अपने फोन से Delete हुए number को निकालना चाहते हैं

तो कैसे निकाल सकते हैं वही हम आपको इस Post में बताने वाले है

इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि कैसे आप अपने फोन से पुराने Number को निकाल सकते हैं

तो इसके लिए बस आपको इस Post को शुरु से अंत तक पढ़ना है

फिर इसके बाद आप खुद ही चुटकियों में पुराने से पुराने Delete Contact Number को निकाल सकते हैं

delete number kaise nikale?

delete kiye hue number kaise nikale

दोस्तो अगर आपके भी phone से किसी जरुरी व्यक्ति की Mobile Number delete हो चुका आप फिर से Recover करना चाहते हैं

यानि कि आप Delete हुए नंबर को वापस लाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे 2 तरीका बता रहा हूं

जिससे कि आप Real में Delete number को निकाल सकते हैं

Best 3 तरीके?

delete kiye hue number kaise nikale

पहला तरीका :- Google Contacts

दोस्तो अपने फोन में delete number को recover करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है

तो सबसे पहला बात पर ध्यान रखना है कि जो भी Email id से Contacts number link है वो Email id आपको पता होना चाहिए

दूसरा बात है कि आप जो भी delete हुए नंबर को recover करना चाहते हैं

तो इस तरीके को जानने से पहले आपके फोन में Sync icon enable होना चाहिए

और Sync enable है या नही इससे देखने के लिए आपको सबसे अपने Mobile की Settings में जाना है

इसके लिए आको Account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

और यहां से Account sync पे क्लिक करके

उपर में 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके sync now पे क्लिक कर लेना है

और Check कर लेना है कि आपके Phone में Contacts वाले ऑप्शन Enable है या नही। 

delete kiye hue number kaise nikale

और यदि आपके फोन मे Sync Now पे जाने के बाद Contacts on नही है तो आपको Enable कर देना है 

इसे भी पढ़ें:- 

तो अब यहां से आपको Google contacts से कैसे आप Delete हुए नंबर को Recover कर सकते हैं वो Process जानने वाले है

  • delete हुए नंबर को recover करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Contacts में जाके कोई भी Number को Delete कर लेते है और ये सिर्फ हम आपको live Proof दिखाने के लिए Delete कर रहे है 

delete kiye hue number kaise nikale

  • इसके बाद आपको Direct अपने Google Chrome में जाके Search करना है – Google Contacts 

delete number kaise nikale

  • अब यहां से सबसे पहला वाली वेबसाइट पे Click करके Stay on web पे Click कर लेना है ( ध्यान देना है कि जो भी आपके Email I’d से Contacts number Link है वहीं Email id का use करे)
  • और यहां पर आपको उपर में Search icon मिलेगा जो भी Number Delete किए थे वो Naam से Contacts number को Search कर लेना है 

delete kiye hue number kaise nikale

  • जिसके बाद आपको यहां पर See results in trash लिखा हुआ Show होगा तो आपको बस उसपे Click कर लेना है 

delete kiye hue number kaise nikale

  • और जैसे ही See results in trash पे क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर Delete हुआ Number Show हो जायेगा 

delete number kaise nikale

  • फिर इस Delete हुए Number को Recover करने के लिए इस Delete हुए contacts पे क्लिक कर लेना है 
  • और यहां पर आपको Recover का ऑप्शन मिल जायेगा तो आप जैसे ही Recover पे Click करेंगे तो आपके Delete हुए Number वापस आ जायेगा 

delete number kaise nikale

और इस तरीके से आप आसानी से डिलीट नंबर वापस ला सकते हैं

यानी कि आप इस method से अप Easly Delete हुए number निकाल सकते हैं 

दूसरा तरीका :- Google account

दोस्तो अगर आप पुराने से पुराने Delete number को recover करना चाहते हैं

तो आप इस तरीके से 5 साल/ 10 साल पुरानी Delete number को वापस ला सकते हैं 

इसके अलावा यदि आपके phone से गलती से all contact number Delete हो गया है

तो आप यही तरीके को Use करके आसानी से Delete Number recover कर सकते हैं 

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Email id खोलना है 

और ध्यान रखना है कि आपके फोन में जो भी Email id से Contact number जुड़े हुए है वही Email id select करना है और gmail के profile पे क्लिक कर लेना है 

delete number kaise nikale

और अब यहां पर आपको Google account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है 

delete kiya hua number kaise nikale

जिसके बाद आपको Data & Privacy का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है 

जैसे ही इसपर Click करेंगे तो आपको नीचे में Download your data का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उसपे Click कर लेना है 

delete number kaise nikale

अब यहां से Contacts Option show होगा तो आपको यहां से Contact पे Tick करके नीचे में Next step पे Click कर लेना है 

delete number kaise nikale

जिसके बाद आपको उपर में Email id ही Select करके रखना है और Frequancy में आपको Export once पे Tick करके create export पे Click कर लेना है 

जिसके बाद आपकी पुराने से पुराने delete Contacts number download/ Reover हो जायेगा 

delete number

और फिर इस Recover की हुई Delete Contact को Backup करने के लिए आपको बस जो भी Email id डाले होंगे

उसपे डिलीट नंबर गया होगा उसे Backup कर लेना है

और इस तरह से आप पूरी Delete हुई number को निकाल सकते हैं 

तीसरा तरीका:- Contact Backup App 

दोस्तो आप इस तरीके से भी Delete number को निकाल सकते हैं

तो अपने फोन से delete हुए number को Recover करने के लिए आप Contact backup app से भी आप अपना Delete number वापस ला सकते हैं

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना play store में जाके Contacts backup App को Download कर लेना है 

delete number kaise recover kare

इस App को Download करने के बाद जैसे ही इस App को Open करेंगे तो आपको यहां पर History का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है 

और अब यहां पर आपको अपना Email id और password डालकर Login कर लेना है 

पर ध्यान रखना है कि आपको यहां पर वही Email I’d डालना है जो आपके Contacts से Conncect/Link हो 

delete number nikale

इससे आप जब भी डिलीट नंबर को recover करना चाहेंगे 

तो आप इस App के माध्यम से आसानी से डिलीट नंबर निकाल सकते हैं 

और जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप पुराने से पुराने delete Contacts number recover करना चाहते हैं

यानि कि 5 साल पुरानी डिलीट नंबर को recover करना चाहते हैं

तो आपको इसके लिए Premium plan purchase करना होगा

तभी आप अभी से लेकर आने वाले समय में आप जीतने भी डिलीट नंबर करेंगे तो आप इस app की Help से वापस ला सकते हैं 

इसे भी जाने :- 

तो जैसे ही आप Contact backup app को खोलकर Email I’d डाल देंगे

तो फिर इसके आपकी फोन की जीतने भी contact number होंगे यहां पर भी आ जायेंगे 

और अब से जो भी आप Mobile delete कर देते है या कोई भी Number delete हो जाते है

तो आप इस App में जाके डिलीट नंबर को Reover कर सकते हैं

और इस तरीके से भी आप अपने फोन की Contact को वापस ला सकते हैं

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( delete kiye hue number kaise nikale) अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: