Delete Gmail Account वापस कैसे लाए – Delete Email Id Recovery
दोस्तो आज के समय में हर किसी के पास एक से ज्यादा Gmail Account होते है
ऐसे में लोग सोचते हैं कि एक Account को Delete कर देते है
और अगर गलती से जो काम का Email id वो Delete हो जाता है
या फिर से वही Email id को वापस लाना चाहते है तो कैसे ला सकते है वही हम इस पोस्ट जानेंगे
इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
और जिससे आप डिलीट Gmail id को 1 मिनट में Recovery कर सकते है तो चलिए जानते है
Delete Gmail Account को वापस कैसे लाए ?
Delete Gmail id को Recovery करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Gmail Application Open करे
सबसे पहले आपको अपने Mobile फोन के Gmail Application को Open कर लेना है
Step 2 :- Profile पर Click करे
Gmail Application मे आने के बाद आपको उपर मे Profile पे Click कर लेना है
Step 3 :- Add Another Account में जाए
अब आपको सबसे नीचे मे Add another account का Option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Delete Email id डाले
यहां पर आपको जो भी Email id को Recovery करना चाहते है वही Email id को लिखना है और इसके बाद Next पे क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Next पर Click करे
Delete Email id को लिखने के बाद आपको आपको यहां पर Show होगा कि आपका Email Id Delete हो चुका है
और नीचे मे एक Information मे लिखा है कि अगर आप Email id को वापस लाना चाहते है Next पर Click करे
इसलिए आपको नीचे मे Next का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 6 :- Delete Email का Password डाले
Next पे Click करने के बाद आपको जो भी Delete Email id को Recover करना चाहते है उसका Password डालना है
और password याद न हो तो Try another way ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है
Step 7 :- Mobile Number Add करे
इसके बाद आपको Mobile number डालने के लिए कहा जाएगा
तो आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो नंबर से Email id बनाए है
अगर आपको पता है कि किस Mobile Number से Email बनाए
तो उपर मे Mobile no. last के 4 digit show हो जायेगा
इससे पता करके आपको Same Mobile Number डाल देना है और उसके बाद उस No. पे एक OTP जायेगा
और OTP डालने के बाद Next पर Click कर देना है
Step 8 :- Delete Gmail Account मिल जायेगा
अब आपके सामने एक Message दिखेगा जिसमे लिखा होगा “Success! You have Undeleted Your Account”
यानि इसका मतलब है कि आपका Delete अकाउंट Recover हो चुका है
इसके बाद नीचे मे Continue के Option पे Click कर लेना है इसके बाद Delete हुई Account को इस्तेमाल कर सकते है
इसे भी पढ़े :- किसी का भी Gmail Password कैसे पता करे ?
और जानकारी के लिए बता दे कि जब आप कोई Email id को Delete करते हैं
तो उस समय आपको एक Recovery का Option दिया जाता है
अगर आप Recovery का ऑप्शन पे Click नही करेंगे तो उसमे जितनी भी Data है वो सभी Delete हो जाता है
इसलिए अगर आपने जिस समय Gmail id Delete किए थे उस समय Recovery पे Click करेंगे तभी आपका सारा Data वापस आएगा
इस तरीके से आप भी आसानी से Delete Gmail Account को वापस ला सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो
और इससे संबंधित जो भी सवाल हो हमे Comment मे बताना ना भूले।