Tech Tips & Tricks

चोरी हुआ Mobile को Block कैसे करे । जाने खोई हुई Mobile lock करने के तरीका ?

चोरी हुआ Mobile को Block कैसे करे । दोस्तो चोरी/गुम हुआ मोबाईल को Lock करना काफी आसान हो चूका है

क्योंकि भारत सरकार ने एक नए Portal निकाला है जो कि Govt. Of India के अपना Website है

और ये 100% भरोसेमंद Website है और इससे आप आसानी से अपनी Mobile को Block /lock करवा सकते हैं

तो अगर आपका भी Mobile गुम हो गया है यानी खो गया है या चोरी हो गया हो और उसे आप Lock करना चाहते हैं

ताकि आपकी Mobile को कोई Other व्यक्ति या किसी दूसरे व्यक्ति को मिल गया हो तो Use ना कर पाए

तो कैसे आप अपनी Lost Mobile Lock कर सकते हैं वही हम इस पोस्ट में पूरी जानकारी जानने वाले है जिसकी सहायता से आप परेशानी के अपना Mobile को बंद करवा सकते है

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

Chori hua mobile ko block kaise kare

चोरी हुआ Mobile को Block कैसे करे ?

दोस्तो कई लोग अपने फोन गुम होने पर या चोरी हो जाने पर Mobile को भूल जाते हैं

और उसके जगह पर उसी Number से एक नया Sim निकाल लेते हैं

क्योंकि हमे पता होता है कि अधिकतर Case में हमे अपने खोई हुई मोबाइल दोबारा नही मिल सकता है

इसलिए हम खोई हुई मोबाइल के जगह एक नया Mobile ले लेते है

और उसी में पूरानी Number के Sim पर उसी नंबर से एक नया Sim Port करवा लेते है और उसी Number का Use कर लेते हैं

पर अगर कभी अपनी खोई हुई Phone में जरुरी Document को भी Save करना हो।

यानि कहने का मतलब है कि यदी खोया हुआ/चोरी हुआ मोबाइल को Block/Lock करना चाहे

तो हम कैसे खुद से Block करवा सकते है तो इसके आपको Step By Step बताने वाले है

जिससे आप आसानी से अपनी खोई हुई मोबाइल को Block कर सकते हैं

तो इसके लिए हम Step By Step जानेंगे

Step 1 :- Google Chrome Open करे

चोरी हुआ Mobile को Block करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Chrome Open कर लेना है

Step 2 :- Search करे – CEIR

इसके बाद आपको CEIR लिखकर Search कर लेना है अब आपको यहां पर सबसे ऊपर में एक Web. ( Ceir.gov.in ) Show होगा उसपे Click कर लेना है

Ceir se block kaise kare

Step 3 :- Block Stolen पे क्लिक करें

अब आप Ceir.gov.in website में जायेंगें तो आपको Red Colour में Block Stolen/Lost Mobile का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

Step 4 :- Request Form भरे

जैसे ही Block Stolen पे Click करेंगे तो आपको Request Form मिलेगा

यानि आपको एक Form मिलेगा जिसमे आपको अपना Mobile का सारी Features/Funtion

और यहां तक कि अपना Mobile का IMEI और Original Invoice (Bill) के Details बताना होता है ( और ये Information इसलिए बताना होता है

इसके अलावा आपको यहां पर Police Complaint No. भी बताना होता है इसलिए अगर आपने पास Police Complaint Number नही है

तो आपको सबसे अपना नजदीकी Police Station में जाके FIR दर्ज करवा ले

जिसके बाद आपको Police Complaint No. मिल जायेगा जिसके बाद आप ये Form भर सकते है

Ceir se mobile block kare

Step 5 :- Request Form Submit कर दे

जब आप Form भरेंगे तो आपको 3 तरह का Information भरना होगा – Device Information, Lost Information, Mobile Owner, Personal Information –

DEVICE INFORMATION-

  • Mobile Number – तो Device Information में आपको सबसे पहले Mobile Number डालना है और जो भी Mobile गुम हुआ है या चोरी हुआ है उसमे जो भी Sim लगा हुआ है वहीं Mobile No. डाले
  • IMEI Number – जो भी Mobile खो गया है या चोरी हो गया उसका IMEI Number डाले ( Mobile का IMEI Number निकालने के लिए *#06# Dial करे )
  • Device Brand – Device brand में आपको Mobiles Select करे
  • Device Model – आपका Mobile का जो भी Model था यानि जिस Model का Mobile खोया है उस Model के Mobile Name डाले
  • Upload Mobile Purchase Invoice – अपना Mobile का Bill Upload करे यानि जिस Shop से मोबाइल खरीदे थे उसका Invoice डाले

LOST DEVICE –

  • Lost Place – Lost Information में सबसे पहले आपको Lost Place बताना है यानि जिस जगह ( Area) पर Mobile खोया है या चोरी हुआ है उसका Address डाले
  • Lost Date – जिस दिन आपका Mobile खोया है या चोरी हुआ है उस Date को डाले
  • Select State/UT – यहां पर अपना State ( राज्य) डाले यानि आप जिस State से उसे Selsct करे
  • Select District – अपना District Select करे
  • Select Police Station – अपना आस पास के Police Station का नाम Select करे
  • Police Complaint Number – यहां पर आपको अपना Police Station की Complaint No. डाले
  • Upload Police Complaint – यहां पर अपना Police Complaint Number का PDF Upload करे

Mobile Owner Personal Information –

  • Owner Name – जिसके नाम पर Mobile है उसका पूरा नाम डाले
  • Address – अपना Personal Address डाले यानि आप अभी जहां पर रहते है उस Address को डाले
  • Upload Identity – यहां पर अपना एक Identity बताना है ताकि पता चल सके कि ये Mobile आपके नाम पर ही है तो यहां पर अपना कोई भी Identity Select करके उस Identity की pdf Upload कर देना है
  • Identity Number – जो भी Identity Select किए होंगे उसका Number डालना है
  • Captcha – Captcha डाल देना है
  • Mobile number for OTP – यहां पर वो Mobile Number डालना है जो Active है यानि जो आपके पास Available है उस Mobile No. को डाल देना है फिर उस नंबर पे एक OTP जायेगा उसे डाल देना है

इन सारी Information को अच्छे से Check कर ले

Step 6 :- इसके बाद Mobile Block हो जायेगा

जब आप इन सारी Information को डाल देंगे तो फिर इसके बाद आपको एक निशान दिखेगा

उसमे Tick लगाकर नीचे में Submit का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है जिसके बाद आपका Request Form Submit हो जायेगा

और अब इसके बाद आपके Information के अनुसार आपका खोया हुआ मोबाइल/चोरी हुआ मोबाइल को उसी Time Block/Lock कर दिया है

और इसके बाद अगर mobile की Location Show हो रहा होगा

तो उस लोकेशन के जरिए आपके खोई हुई मोबाइल या गुम हुआ मोबाइल को खोज भी सकते हैं जिससे आपके Mobile दोबारा भी मिल सकते है

इसके अलावा यदी आपका खोया/गुम हुआ Mobile मिल जाता है और आप उसे Unblock करना है

तो आपको Simple सी अपने Phone से Google Chrome Open करके Ceir.gov.in के Website को खोलना है

फिर यहां पर आपको Unblock Found mobile का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको Mobile Number डालना है जो भी Mobile Number Block करते टाइम दिए होंगे वहीं मोबाइल नम्बर को डालना है

तभी आपका आपका Found Mobile Unblock हो पायेगा 

और इस प्रकार से आप आसानी से खोया हुआ मोबाइल को Block/Unblock कर सकते हैं 

दूसरा तरीका से – 

Gum hui mobile block kare

खोई हुई मोबाइल को Block कैसे करें ? 

अगर आप खोई हुई मोबाइल को Block करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Google Chrome में जाना है फिर यहां पर Search करना है – Find My Device 

इसके बाद आपको सबसे उपर वाला website पे जाना है 

फिर जैसे ही इस Website पे क्लिक करेंगे तो आपको Email I’d डालना है

और ध्यान रखना है कि आपको वहीं Email I’d डालना है जो खोया हुईं Mobile में Login किया हों।

जेसे ही Email id और Password डाल देंगे तो उस आपके खोई हुई लोकेशन अभी कहा पर है वो Show होने लगेगा 

जिसके बाद आपको Secure Device का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके अपना खोई हुई मोबाइल फोन को Secure/Block कर सकते हैं 

इस प्रकार से आप अपनी Phone को Block कर सकते हैं

Read More Article :- 

Mobile Data कैसे बचाएं?

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( चोरी हुआ Mobile को Block कैसे करे ? ) अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt हो हमे बेजीझक Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

3 thoughts on “चोरी हुआ Mobile को Block कैसे करे । जाने खोई हुई Mobile lock करने के तरीका ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: