Chingari App पर Video Viral कैसे करें । वीडियो वायरल करने के 5 तरीका
दोस्तो अगर आप भी Chingari App पर Video Viral करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है
वही हम इस Post में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप चुटकियों में Video Viral कर सकते है
इसके लिए सिर्फ इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Chingari App पर Video Viral कैसे करें ?
Chingari App पर Video Viral करने के लिए हम यहां पर ऐसे 5 तरीके जानने वाले है
जिससे आपकी हर 1 Video पे लाखो Views, Likes & Comments आने लगेंगे
1. Daily Video Upload करे
चिंगारी ऐप पर Video Viral करने का सबसे Best तरीका है कि आपको Daily Video Upload करना है
यानि आपको कम से कम रोज का 2 से 3 Video बनाकर Post करना है इससे आपकी Id पर बहुत कम समय में Followers बढ़ने लगेंगे
इसके अलावा जब आप Chingari App पर Regular Video Upload करते हैं तो इससे आपकी हर 1 विडियो पे लाखो के Views & Likes आने लगेंगे
इसलिए आपको चिंगारी ऐप पर हमेशा Video बनाते रहना है
चाहे आपकी विडियो पर Views आए या ना आए आपको daily Video बनाकर Upload करते रहना है
क्योकि जब आप Daily Video डालेंगे तो इससे आपकी कभी न कभी 1 Video Viral जरूर होगा
2. Quality Content पे ध्यान दे
Daily Video Upload करने के साथ आपको अपनी Video की Content Quality पर भी ध्यान रखना है
क्योंकि बहुत से लोग आपकी Video की Quality Content को देखकर भी share या आपकी Likes करते हैं
इसलिए आपको Video बनाते time अपनी विडियो की Quality पर भी ध्यान रखना है
और जब भी आप Chingari App पर Video बनायेंगे तो आपको अपनी Video को किसी दूसरे की Video के जैसा Action बिलकुल भी नहीं करना है
यानि अगर आप सही मायने में अपनी Video Viral करना चाहते हैं
तो आपको अपनी में कुछ नया Acting/Action करने की कोशिश जरूर करे
क्योकि जब आप दूसरे से कुछ हट कर Video Upload करते हैं
तो इससे लोग आपकी Video को पसन्द करता है और लोगो को देखने में भी अच्छा लगता है
और इससे भी आपकी Video 100% Viral होने का ज्यादा Chance होता है
3. Trending Song पर Video बनाए
जब आप Video बनायेंगे तो आपको ध्यान रखना है कि जो भी Song Trending में चल रहा हो कोशिश करे आपको उसी Song को Use करके अपना Video बना लेना है
फिर इसके बाद आपको Upload करने से पहले अपनी Video को अच्छे से Edit करके post करना है
और इसके अलावा अपना Video को Viral करने के लिए आप कोशिश करे कि जो Chingari app पर जो Song अभी तक Use ना हुआ हो उसी Song को लगाकर Video बनाए
इससे भी आपकी Video Viral होने का ज्यादा Chance बढ़ जाता है
क्योकि जब आपकी Video की Song अच्छा होगा तो लोग उस Video को Download करने के लिए Likes जरूर करते हैं जिससे आपकी वीडियो पे Views भी Increase होने लगते हैं
और जब आपकी Video पर लाखो करोड़ों Views आने लगेंगे तो खुद ही खुद आपकी विडियो Viral हो जायेंगे
जब आप अपना Video बना लेंगे तो आपको Chingari App पर Video Upload करने से पहले अपने Video की Captions में कुछ Popular Hashtags Use करना है
जैसे – #chingari, #chingari are #Viral, #viralvideo, #comedy, #love etc.
और जब आप अपने Video के Captions में अपने Video के अनुसार Hashtag Use करते हैं
तो इससे आपकी Video उन्ही लोगो के पास पहुचेंगे जो आपकी Catogory की जैसी Video देखना पसन्द करता है
इसलिए आपको अपने Video में Top Trending Hashtag जरूर Use करके Post कर लेना है
इससे आपकी Video Viral होने का Chance ज्यादा होता है
5. Video Upload करने का सही Time
Video Viral करने का सबसे Genuine Tricks है कि आपको अपना Video Upload करने का सही Time Fix कर लेना है
यानि जब भी आप Chingari App पर Video Upload करेंगे तो आपकी एक Time Select कर लेना है
और अगर आप जानना चाहते हैं कि कोई भी Video Viral करने का सही Time क्या होना चाहिए
तो हम आपको बता दें कि अगर आप सुबह में Video Upload करते हैं तो आपको Morning में 9 से 11:30 AM के बीच Upload कर सकते है
और अगर आप दोपहर में Video Upload करना चाहते हैं तो आपको Afternoom में 1 से 3 PM के बीच Video को Upload करना है
और आप शाम को Video Upload करते हैं तो आपको Evening में 5 से 7 PM PM के बीच Video को Upload करना है
यदि आप रात को Video Upload करते हैं तो आपको Night में 8 से 10:30 PM में अपना Video Post कर सकते है
क्योंकि इस समय पर लोग जायदा से ज्यादा Chingari App या Other App का Use करते हैं
इसलिए आपको अपने चिंगारी ऐप पर Video Viral करने के लिए Video Upload करने का सही Time जान लेना है
फिर एक Time Fix करके उसी समय पर Video Upload करते रहना है इससे आपकी विडियो बहुत ही कम समय Viral हो जायेंगे
इसे भी पढ़े :- Tiki App से पैसे कैसे कमाए ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छा लगा हो
और अगर इससे संबंधित कोई भी Doubt हो हमे Comment में बताना ना भूले।