ब्लॉग पोस्ट को वायरल कैसे करे? Best तरीके से जानें
दोस्तो अगर आप भी ब्लॉग पोस्ट को वायरल करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं
वही हम इस Post में बताने वाले हैंं जिसकी Help से आप आसानी से अपनी Blog Post को Viral कर पायेंगे
तो इसके लिए आपको सिर्फ इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
ब्लॉग पोस्ट को वायरल कैसे करें । How to Viral Blog Post ?
दोस्तो अगर आप एक New Blogger है और आपके भी Blogs पर बहुत कम Views आ रहे हैं
तो हम आपको ऐसे 4 तरीके बताने वाले हैं जिसकी Help से आपकी हर Blogs Post Google की First Rank पर आ जायेगा
1. Daily Article लिखे
अगर आप ब्लॉग पोस्ट को वायरल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बढ़िया तरीका है कि आपको Daily Article/Post लिखना है
तभी आपकी Blogs Viral हो पायेगा और यदि आपके पास Time कम है
यानि ब्लॉग लिखने का समय नही मिलता है तो आपको कम से कम सप्ताह में 2-3 Article ज़रूर Post करना है जिससे कि आपके Followers Decrease ना हो
और इससे आपकी Blog Post पर Traffic आते रहेंगे नही तो अगर आप महीने में 1 आर्टिल्स लिखकर Post करेंगे तो इससे आपकी Blogs पर Traffic भी कम हो जायेंगे
क्योंकि अधिकतर Blogger अपनी Website पर Traffic कम आने की वजह से Article लिखना छोड़ देते है
इसलिए आपको ये गलतियां बिल्कुल नही करना है चाहे आपकी Blogs पर Traffic आए या ना आए Article लिखते रहना है इससे आपकी पोस्ट कभी न कभी Viral जरूर होंगे
2. Quality Content पर ध्यान दे
यदी आप Article लिखते हैं तो आपको Quality Content पे ध्यान देना होगा
क्योंकि Google की Team वाले उन्ही Blogger वाले को सबसे पहला रैंक पर करते हैं
जिनका Article सबसे बढ़िया और Quality Content होती है
इसलिए जब भी आप एक Article लिखते हैं तो उसमें आपको लिखने का तरीका बढ़िया बनाना है
और कोशिश करना है कि जिस Topic पर Blog लिख रहे हैं उसमें बताई गई जानकारी को Photo/Pictures के साथ लिखे
इससे आपकी Blog Post बहुत कम समय में वायरल होने का Chance बढ़ जाता हैं
इसलिए आप आर्टिकल लिखते टाईम क्वालिटी कॉन्टेंट पर ध्यान देना है तभी आपकी Blog Post Viral हो पायेंगे
3. Long Tail Keyward पर Post लिखे
जब भी आप कोई Topic पर Blog लिखेंगे तो उस Topic की Keyword बड़ा लिखना है
यानि Blog Post करते टाइम आपको SEO Title में Long Keyword का इस्तेमाल करना है तभी आपकी Blog Viral हो पायेगा
क्योंकि जितना बड़ा Keyword होगा आपकी Post उतनी जल्दी Google की 1st Rank पर हो जायेगा
तो अगली बार से जब भी आप जिस Topic पर Blog लिखेंगे उसका Keyword Long ही रखना है
इसके अलावा आपको Blog Post की Word ज्यादा होना चाहिए
यानी कम से कम 1500 से 2000 Word का Article लिखना है
क्योंकि जितना Word का Use करके Article लिखेंगे उतनी ही जल्दी आपकी Blog Google की 1st Rank पर आ जायेगा
और इस तरह से भी आपकी Post Viral होने का Chance होता है
4. Blog Post करने का सही Time
Blog viral करने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आपको Blog Post करने का सही Time Select करना होगा
यानि आपको ऐसा Time पर Blog Post करना है जिस Time पर ज्यादा लोग Article पढ़ते हैं
और अगर आपको Blog Post करने का सही Time नही पता है
तो हम आपको बता दें कि जब भी आप कोई Blog लिखेंगे तो नीचे में बताई गई Time पर ही Blog Post करना है
सुबह में ( Morning ) – 8 Am to 11: 30 Am
दोपहर में ( Afternoon ) – 1 Pm to 3 Pm
शाम में ( Evening ) – 4:45 Pm to 6:30 Pm
रात में ( Night ) – 7 Pm to 10:30 Pm
तो अगर आप इस Time पर ब्लॉग को पोस्ट करेंगे तो इससे आपकी blog Post Viral होने का अधिक Chance बढ़ जाएंगे
और इस प्रकार से आप इन चारो तरीको से अपनी Post को Viral करके Google की Top Rank में आ जायेगा
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें : My first Vlog Viral kaise kare ?