Youtube

भारत में YouTube से सबसे अधिक कमाई करने वाले व्यक्ति कौन-कौन है

भारत में YouTube से सबसे अधिक कमाई करने वाले व्यक्ति कौन-कौन है ? दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि india में YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है ।

तो वहीं हम आपको इस पोस्ट में पुरे Details में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप आसानी से जान पाएंगे कि भारत में YouTube से लोग कितना पैसा कमाता है ?

इसे पढ़े :- एक Successful Youtuber कैसे बनें? 

इसके अलावा हम पोस्ट में जानने वाले है कि भारत का सबसे बड़ा youtuber कौन है

और YouTube से लोगो को कितने Views पर कितने पैसे मिलते हैं ये सारी जानकारी हम इसी Post में जानने वाले है

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

YouTube से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला व्यक्ति कौन है ?

दोस्तो अगर आपको भी लगता है कि Mr. Beast, YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कमाता है तो हम आपको बता दें कि आप सभी गलत है

क्योंकि Mr. Beast 2021 में यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले व्यक्ति थे

पर एक आकड़े के अनुसार 2022 में “Pavel Aadeav ” है जो कि YouTube पर सबसे अधिक कमाई करने वाले व्यक्ति बन चुके हैं 

इसके अलावा अगर बात की जाए 2023 में यूटयूब पर सबसे ज्यादा कमाई कौन हो सकते है तो हम आपको बता दें यूटयूब पर हर साल नए नए व्यक्ति बदलते रहते है

इसलिए ऐसा कहा नही जा सकता है कि 2023 में फिलहाल कौन व्यक्ति Youtube से सबसे अधिक पैसे कमा सकते हैं पर इसका भी आपको 2023 के जून या अगस्त तक पता चल जायेगा की आखिर 2023 में यूटयूब में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति कौन है

और ये YouTube से महीने के लगभग 5000 करोड़ से भी अधिक रुपए कमाते है

तो जानकारी के लिए बता दूं कि Pavel Aadeav के YouTube पर 1 से 2 Channel नही है बल्कि इनके लगभग 100 से ज्यादा YouTube Channel काम करते हैं है

और इन चैनलों को चलाने के लिए ये कई सारे व्यक्तियों शामिल करते हैं और हर Niche पे Channel बनाए हुए हैं

भारत में YouTube से सबसे अधिक कमाई करने वाले व्यक्ति कौन-कौन है ?

ऐसे तो आज के समय भारत में लाखो करोड़ों व्यक्ति है जो YouTube से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं

पर यदि बात की जाए की हमारे भारत में यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले व्यक्ति आखिर कौन है

तो हम आपको बता दें कि भारत में YouTube से पैसे कमाने वाले व्यक्ति के List में सबसे पहले पर #1. Gaurav Chaudhary है , और दूसरे नंबर पर – Ajay Nagar यानि Carryminati है

और तीसरे नंबर पर – Bhuvan Bam है और चौथे नंबर पर – Ashish Chanchlani है और पांचवे स्थान पर – Amit Badana है

जो कि भारत में YouTube से लाखो + रुपए कमाते है

तो चलिए हम Highest Paid Youtuber की Bio को जानते है

#1. GAURAV CHAUDHARY

Gaurav Chaudhary एक भारतीय यूट्यूबर है जो कि इनका Youtube Channel का नाम : Technical Guruji है

ये हिन्दी में तकनीक से सम्बन्धित YouTube Video बनाने के बहुत नामी है

और Technical Guruji USA में रहकर भारत के नंबर 1 Youtuber में बेमुशर है

#2. CARRYMINATI ( ajay Nagar )

अजय नागर को हम Carrymimati या Carry के नाम से जानते है ये यूट्यूब पर Comedy Type का Video Upload करते है

#3. BB KI VINES

BB ki Vines एक Famous Youtuber है और ये अपने Channel पर Comedy जैसे – हास्य, कलाकार, Singer व्यक्ति है

और भारत में Youtube पर 10 Million Subscribe करने वाले पहला व्यक्ति है

#4. ASHISH CHANCHLANI

Ashish Chanchlani एक Youtuber है जो कि अपने Group के साथ मिलकर Comedy Video बनाते हैं

#5. AMIT BADANA

Amit Badana भी एक Famous Youtuber में से एक है और ये अपने Language में Video बनाकर Post करते हैं

और ये एक गांव में रहकर भारत की सबसे बड़ी Youtubero में से एक है 

YouTube पर कितने Views पर कितने पैसे मिलते है ?

यदि आप भी YouTube पर Old/New Channel बनाए हुए हैं

और अपने Views के हिसाब से जानना चाहते हैं कि YouTube पर कितने Views पर कितने पैसे मिल सकते है

तो इससे पहले हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये आपके Channel के ऊपर Depand करता है

यानि आप किस Topic पर Youtube Channel बनाए हुए हैं इसी के अनुसार आपके Views पर पैसे मिलेंगे

जैसे कि यदि आपके Bank से Related जानकारी अपने YouTube Channel पर Share करते हैं

तो आपको कम Views भी रहेंगे तो भी यूट्यूब से ज्यादा पैसे मिल सकते है

पर अगर आप Youtube पर Comedy Entertainment, Editing, Shayari या Facts से जुड़ी जानकारी बताते हैं

तो भी आपको YouTube से अच्छे खासे पैसे मिल सकते है

इसके अलावा आपके YouTube Channel के Watchtime पर भी निर्भर करता है कि आपको YouTube से कितने पैसे कमा सकते है

यानी अगर आप Youtube पे Shorts Video बनाते हैं और Views ज्यादा भी आ रहे हैं तो भी आपको पैसे बहुत कम मिल सकते है

पर अगर आप Youtube पर 5 मिनट से अधिक Watchtime का Video Post करते है तब आपको ज्यादा पैसा मिल सकते है

और इसके लिए आप नीचे के DIAGRAM को समझ कर भी पता कर सकते है YouTube पर कितने Views पर कितने पैसे मिलते है

Youtube पर Views से कैसे पता करे कितने पैसे मिलते हैं 

2 हजार Views – ₹85

10 हजार Views – ₹390

1 लाख Views – ₹4382

10 लाख Views – ₹42350

1 करोड़ Views – ₹4.21 लाख

10 करोड़ Views – ₹42.33 लाख

100 करोड़ Views – ₹4.23 करोड़

तो अगर आपके भी इन में से जीतना भी Views है तो आपको Aaprox इतने Veiws पर इतने पैसे मिल सकते है

पर घ्यान रखना है अपनी Topic पर निर्भर करता है कि YouTube वाले आपको कितने पैसे दे सकते है

इसके अलावा आप अपने अपने Youtube Studio में जाके भी पता कर सकते है कि आपको कितने डॉलर Earning हो चुकी है

किसी YouTube Channel की कमाई कैसे देखे ?

किसी भी YouTube Channel की कमाई देखना काफी आसन है क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले है

जिसकी मदद से आप आसानी से चाहे जितने भी बड़े YouTube क्यों ना हो

जैसे : Carryminati Channel, Ashish Chanchlani Vines, BB ki Vines Channel , Crazy XYZ Channel Etc.

तो आप आसानी से जान सकते है कि ये महीने/साल के कितने Doller कमाते है।

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Mobile से Google Chrome Open कर लेना है

इसके बाद आपको Search करना है : Social Blade

अब यहां पर Social Blade का Website Show होगा उसपे Click कर लेना है

जिसके बाद आपको उपर में एक Searching Box Type का दिखेगा उसमे आपको जिसका भी YouTube Channel की कमाई देखना चाहते हैं

उस Channel का नाम लिखकर Search कर लेना है

जैसे ही Search करेंगे तो आपको उस Channel की सारी Information Show हो जायेगा

और यहां से आप आसानी से किसी YouTube Channel की Monthly, Yearly Earning देख सकते है

क्योंकि आपको इस Website के उपर ही Doller$ में Earning show हो जाता है

की इन YouTube Channel वाले महीने/साल के कितने पैसे कमाते होंगे 

तो इस प्रकार से आप भी जान सकते है कि किसी YouTube Channel की कितने होती होगी 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

औरयदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: