BGMI खेलकर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं? जाने पूरी जानकारी हिंदी में
BGMI खेलकर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं ? दोस्तो अगर आप भी BGMI ( PubG ) Game खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो कैसे कमा सकते हैं
वही हम आपको इस पोस्ट में Full Details में बताऊंगा
तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से जान पाएंगे
BGMI खेलकर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
दोस्तो BGMI Game से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे कि आप Social Media यानि Facebook पर Live Game खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
इसमें बस आपको Live Streaming करना होता है
जिसके बाद कई लोग आपकी BGMI Game की प्रदर्शन देखकर PhonePe, Paytm की सहारा से आपको पैसे डाल देते हैं
पर जानकारी के लिए बता दूं कि यदी आपको BGMI की Skills पता है
यानि BGMI खेल में माहिर है तो आपको पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है
और इसके अलावा ओर कई सारे तरीके है जिससे BGMI खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं
तो अब चलिए हम जानते है कि BGMI ( PUBG ) game खेलकर पैसे कैसे कमाए
BGMI से पैसे कमाने के 4 तरीका –
1. Tournament में Participate करके
Guys ! PUBG Game की Installing देखकर PUBg की टिम ने BGMI के लिए कई सारे Application और Website निकाला गया है
जिसपे हर बार नए नए Tournament आयोजन किया जाता है जिसमे आप Participate में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं
यानि BGMI के लिए ऐसे कई सारे एप्लीकेशन और वेबसाईट है जहा पर BGMI का Tournament होता है
और जिसपे आप Particite ले सकते हैं और जो Tournament में जीत जाता है उनको पुरस्कार के तौर पर पैसा मिलता है
और इस प्रकार से आप BGMI टूर्नामेंट में Participate लेकर कैसे कमा सकते हैं
2. BGMI YouTube Channel बनाकर
YouTube Channel Create करके आप BGMI से पैसे कमा सकते हैं
क्योंकि YouTube पर BGMI Channel से आपको कई सारे ऐसे तरीके मिल जाते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं
तो Youtube channel, BGMI से पैसे कमाने के लिए सबसे पहला तरीका है कि आप BGMI Setting के बारे में Video बनाकर अपलोड कर सकते हैं
इसके अलावा आप चाहे तो BGMI खेककर Youtube पे Video Record करके Publish कर सकते हैं
या BGMI खेलकर FUNNY clips लगाकर या आवाज देकर Video बना सकते हैं
ताकि दर्शको को पसंद आए जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
और दूसरा तरीका है कि आप YouTube पर Live Streaming करके पैसे कमा सकते हैं
यानि आपने यूट्यूब पर कई बारे देखे होंगे कि बड़े बड़े PUBG Player खेलते हुए LIve Streaming करते रहते है
बस इसी प्रकार आपको भी Youtube पे Live Streaming करते रहना है
क्योंकि YouTube में Gaming Channel वालो के लिए Live Streaming की सुविधा दी जाती है
जिससे PUBG को खेलकर साथ ही Live Streaming भी कर सकते हैं
3. Live Streaming से पैसे कमाए
Live Streaming BGMI खेलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
पर इसके लिए आपको इस Game में माहिर होना चाहिए ताकि लोग को Live Program देखते हुए अच्छा लगे
इसलिए अगर आप खेलने में अच्छे है तो आप Live Stream करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
इसमें बस आपको BGMI की कई सारे Live streaming Application और Website मिल जाते है
जिसपे आप Live आकर लोगो की Problem को भी Solve करके पैसे कमा सकते हैं
इसके अलावा आप चाहे तो लोगो को Live streaming के जरिए BGMI खेलने के तरीके भी बता सकते हैं जिससे इसके बदले में आपको पैसे भी मिल जाते है
4. Instagram या Facebook से
आज के समय में Instagram और Facebook App का Use लगभग सभी लोग करते हैं
तो इसलिए अगर आप Instagram और Facebook कजरिए BGMI से पैसे कमाना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको इन दोनो Apps पे Personal I’d से BGMI के लिए Page Create कर लेना है
इसके बाद जब भी आप BGMI खेलेंगे तो Recording Starting करके BGMi को रिकॉर्ड कर देना है
फिर जिसके बाद आपको BGMI खेली गई Record Game को instagram page और Facebook page पे डाल देना है
जिससे आप Fan Followers बढ़ने लगेंगे और लाखो करोड़ो Views आना शुरू हो जायेंगे
और जीतना ज्यादा Views आयेंगे उतनी ही आपको इस App से कमाई होना शुरू हो जायेंगे
और इस प्रकार से आप BGMI खेलकर अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं
Read more article :
GAME खेलकर पैसे कैसे कमाएं ? ( ₹5000 Daily )
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।