Instagram (इंस्टाग्राम)

Best Time To Post Reels on Instagram – video post करने का सही time

दोस्तो अगर आप भी अपनी Reels video को Regular Post करते है

लेकिन आज तक आपके Video Viral नही हुआ है या ज्यादा view नही आते है

तो सबसे बड़ी गलती ये होती है कि आप reels video बनाने के बाद कभी भी किसी टाइम भी reels post कर देते है जिसके कारण आपके वीडियो पर ज्यादा view नही आते है।

आपको सबसे पहले अपना Reels video post करने का Time fix करना होगा

Reels Video Post Timing क्या है ?

और Time के अलावा आपको दिन और महीने पर भी ध्यान देना होगा

इसलिए यहां पर हम इस Post में यहीं जानेंगे कि आपको किस Time अपनी Video Post करना है जिससे आपका Video Viral हो जाए।

आपको बस इस Post को ध्यान से पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे।

Reels Video Post करने का सही Time क्या है ?

सबसे पहले हमे अपनी Video को उसी Time Post करना है जिस वक्त हमारे Viewers Active होते है।

अगर आपको अपना Active Viewers Check करना है कि किस Time पर हमारे Viewers Active रहते है और किस वक्त नही ?

ये सब कुछ आप अपने Instagram App से ही Check कर सकते है।

लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram Account को Professional Account में Switch करना होगा।

Professional Account बनाने के लिए यहां पर हम कुछ Steps जानेंगे।

Step 1 : Instagram Settings में जाए

सबसे पहले आपको अपने Profile में जाके 3 dot पर Click करके Instagram settings मे आ जाना है 

Best time to post reels video

Step 2 : Account पर Click करे

इसके बाद आपको नीचे मे Account का option मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

Reels post on time

Step 3 : Switch to Professional Account

Account पर Click करने के बाद आपको सबसे नीचे मे switch to professional account का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click कर लेना है

Reels post kare

Step 4 : Setup Complete करे

अब आपको यहां से अपना Category Select करना है।

Reels time fix करे

फिर इसके बाद Creator वाला Select करके Next पर Click कर लेना है।

और यहां से आपको कुछ Setup कर लेना है इसके बाद आपको Insight का option मिल जायेगा।

तो इस तरीके से आप अपने Account को Professional में Change कर सकते हैं।

अगर आपका Instagram Account पहले से ही Professional में Switch है तो आपको ये Step follow नही करना है।

जब आप अपने Personal Account को Professional में Switch कर लेंगे तो आपके Profile पर Insight का का Option मिल जायेगा

Insight पर Click करके आप अपने Audience/Followers का Full Analytics Check कर सकते है।

यहां से आप ये भी Check कर सकते है कि किस Time पर हमारे Audience Active है और कब नही!

सबसे पहले आपको Insight पर Click करना है।

Instagram fix time to post video

इसके बाद यहां से आपको Your Audience में  Total Followers पर Click करना है।

सही time to post

अब आपको सबसे नीचे आ जाना है फिर यहां पर आपको Most Active Times का Option मिल जायेगा।

Best time to post Reels Video

यहां से आप इस Graph को देखकर ये पता कर सकते है कि किस Time आपके Viewers ज्यादा Active है।

जिस Time ज्यादा Active होंगे उस समय इस Diagram में सबसे उपर होगा।

आपको उसी Time अपनी Video upload करना है जिस Time ज्यादा Viewers Active है।

जिस दिन आप अपनी Video Upload कर रहे है उस Days को भी सबसे पहले Select करना है फिर आपको यहां से Timing Check करना है।

तो इस तरीके से आप Insight पर Click करके आप Full Analytics Check कर सकते है।

इसे भी पढ़े :- Instagram Reels Video Viral कैसे करें?

Reels Video Post Timing

Insight पर Click करके तो आप Time देख ही सकते है

लेकिन इसके अलावा आप अपने हिसाब से भी Best Time पर Video Upload कर सकते है।

सुबह में 9 Am to 11:50 Am

दोपहर में 1 pm to 3 pm

शाम में 5 pm to 7 pm

रात में 8 pm to 10:30 pm

आप इस Time पर अपनी Video Upload कर सकते है।

तो आप इस तरीके से आसानी से पता कर सकते है किस दिन और किस time Video Upload करना है 

और आपको ये Post कैसा लगा हमे  Comment मे जरूर बताए।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

3 thoughts on “Best Time To Post Reels on Instagram – video post करने का सही time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: