बैंकिंग

एटीएम में पासवर्ड कितने अंको का होता है ? जाने पुरी जानकारी हिंदी में

दोस्तो एटीएम का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं पर आपने कभी सोचे है कि एटीएम में आखिर कितने अंको का Pin/Password होता है ।

तो अगर नही पता है तो कोई बात नही है दोस्तो क्योंकि इस Post में हम इन सभी का जवाब जानने वाले है

इसके अलावा हम इस पोस्ट में ये भी जानेंगे कि एटीएम का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करे

और एटीएम में अंकित ( दर्ज ) 16 अंको का मतलब क्या होता है और एटीएम पर अंकित 16 अंक क्या अलग-अलग जानकारी देते हैं?

तो ये भी जानना चाहते हैं तो बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

एटीएम में पासवर्ड/पिन कितने अंको का होता है ?

एटीएम में पासवर्ड 4 अंको का होता है पर इसके अलावा वैसे तो हम सभी जानते हैं कि एटीएम क्या है और एटीएम कितने प्रकार के होते हैं

पर फिर भी हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि Atm सवचलित टेलर मशीन ( Automatic teller machine ) है

ये एक इलेक्ट्रो मैकेनिकल मशीन है जिसका उपयोग बैंक खातों से पैसे निकालने व लेनदेन करने के लिए किया जाता है

पर पैसों को निकालना और उन्हे जमा करने के लिए Atm में Password डालना होता है

जो कि 4 अंको का होता है यानि एटीएम में पासवर्ड 4 अंको का होता है जिससे डालकर आप पैसे निकालते हैं

और शुरुआत में एटीएम का पिन 6 अंको का होता था पर अब सिर्फ़ 4 अंको का ही होता है

और जब भारत में पहली बार 1987 में एटीएम का सुविधा शूरु की थी

तब उस समय एटीएम का पासवर्ड एक अंको का हुआ करता था अब समय के अनुसार इसे 6 अंको से 4 अंको का हो गया

तो आज के समय में पैसा निकालने के लिए 4 अंको का ही पासवर्ड की जरूरत होती है

एटीएम का पासवर्ड भूल गए तो क्या करे ?

जब भी आप एटीएम का password भूल जाते हैं

तो सबसे पहले आपको पास के bank branch में जाकर नया एटीएम पिन लेने के लिए Application देना पड़ेगा।

फिर उसके बाद आपको नया एटीएम पिन कोड दे दिया जाएगा।

जो अगले 24 घण्टे में Open कर दिया जाएगा। और फ़िर अब आप पहले के जैसे इन नए एटीएम पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं

तो चलिए हम इसे अच्छे से details में समझते हैं – 

दोस्तो जब भी आप एटीएम का पासवर्ड/पिन भूल जाते हैं तो आप 2 तरीके से Change कर सकते हैं 

पहला तरीका :- Bank में जाके 

अगर आप अपने एटीएम Pin/Password भूल जाते हैं तो आपको डायरेक्ट अपनी अपना Bank शाखा में जाना है 

फिर बैंक में जाके सबसे पहले atm pin Change करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना है 

फिर इस Application को अपनी Bank की ब्रांच में जमा कर देना है

जिसके बाद आपको बैंक से नया Atm Pin प्राप्त हो जायेगा और ये नए एटीएम पिन 24 घण्टे के अंदर Generate हो जायेगा 

जिसके बाद आप पहले के जैसे इस Atm Pin से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं 

और इस प्रकार से आप अपने एटीएम का पासवर्ड भूल जाने पर बदल सकते हैं 

दूसरा तरीका :- Atm मशीन के जरिए 

अब आप चाहे तो डायरेक्ट अपनी Atm मशीन से भी Atm का PIN Change कर सकते 

तो इसके लिए बस आपको सबसे पहले Atm मशीन में जाना है 

इसके बाद आपको अपने Language ( Hindi/English ) Select कर लेना है 

फिर अब आपको Please enter your Pin का ऑप्शन मिलेगा पर Pin तो भूल गए है तो आपको PIN generation का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको Bank account डालने के लिए कहा जाएगा आपको डालकर press if correct पे Click कर लेना है 

और अब आपको Mobile Number डालना है ( जो mobile number bank से लिंक है वही मोबाईल नंबर डाले ) 

Mobile No. डालने के बाद आपको Mobile Phone पे एक OTP जायेगा इसे आपको ऐसे ही करके रखना है

{ क्योंकि ये आगे आपके Atm change करने में काम आएगा इसे Hold करके रखे } 

और फिर से आपको दोबारा Select a Language select करके please enter your Pin का ऑप्शन दिखेगा 

इसमें आपको वही Pin डालना है जो आपके Mobile पे OTP गया है 

अब autometically आपको Banking का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है 

जिसके बाद आपको PIN Change करने का ऑप्शन मिल जायेगा इसपे Click कर लेना है 

जैसे ही PIN Change पे Click करेंगे तो आपको Please enter your new pin का ऑप्शन मिल जायेगा 

जिसमें आपको एक New PIN Create करके फिर से PIN को Re – Enter करके डाल देना है 

जिसके बाद आपको एक नया Pin Password मिल जायेगा 

इस तरह से आप आसानी से Atm का password भूल जाने पर Atm Pin Change करके New Pin बना सकते हैं 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

ये भी पढ़े : Atm Card का Full Form ? full Details में जाने

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: