Amazon और Flipkart पैसा कैसे कमाता है ? { जाने पूरी जानकारी हिन्दी में }
Amazon और Flipkart पैसा कैसे कमाता है ? दोस्तो हम सभी जानते है कि Amazon और Flipkart एक सोशल मीडिया ऑनलाइन Marketing site है
यानि अमेजन और फ्लिपकार्ट एक ऑनलाइन Selling Website है
जिसपे आप Online घर बैठे अपने मनपसंद कोई भी समान मंगवा सकते है
पर आपने कभी सोचे है कि आखिर इतनी बड़ी बड़ी कंपनिया पैसा कमाते होंगे
तो अगर आप भी नही जानते हैं कि Amazon और Flipkart जैसे बड़ी कंपनिया अपनी सामान को बेचने में इतना खर्चा करके पैसा कैसे कमा पाते होंगे
तो वहीं हम आपको इस Post में बताने वाले है जिससे कि आप भी जान पाएंगे आखिर इतनी बड़ी कंपनिया पैसा कैसे कमाते होंगे
और इसके अलावा हम इस Post में ये भी जानने वाले है कि Flipkart और Amazon किस प्रकार लाभ कमाती है
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Amazon और Flipkart पैसा कैसे कमाता है ?
दोस्तो Amazon और Flipkart के पास पैसा कमाने का बहुत सारे तरीके है
पर हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले है जिससे इन कम्पनी अपनी कमाई कर पाते हैं
Amazon और Flipkart पैसा 6 तरीकों से कमाती है
1. Commision से
सबसे ज्यादा पैसा ये Buyer और Seller से Commision के रूप में कमाता है
क्योंकि Amazon और Flipkart एक Platform है जिसपे Seller अपने Product को बेचने के लिए Amazon और Flipkart को देते हैं
और Customer ( Buyer ) उन सामान को खरीदने के लिए Amazon और Flipkart जैसे platform पे Visit करके खरीद लेते हैं
और इस प्रकार से हम से भी और दुकानदार से भी पैसा कमा लेते हैं
यानि साधारण सी बात है कि कोई भी E – Commerce कंपनी वाले अपनी खुद की कोई Shop नही चलाती है
उसमे खरीदने वाले और बेचने वाले का सिर्फ Account होता है
और ये बस इन दोनो के बीच की जोड़े रखने का काम करता है
जिससे सेलर लोग अपनी सामान को आसानी से कोई भी एक शहर/गांव से दूसरे शहर/गांव तक अपनी Product को बेच सकते है
उसके लिए Amazon और Flipkart जैसे कम्पनी के site पर जब कोई प्रोडक्ट रखा जाता है
तो इसके इन Site को कुछ प्रतिशत का मुनाफा दे दिया जाता है जिससे इन कम्पनी का कमाई हो जाती है
2. Seller & Buyer
इसके अलावा Amazon और Flipkart जैसे कंपनिया कुछ समान को खरीदकर भी पैसा कमाता है
जैसे कि Seller अपनी सामान को बेचने के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट से Contact करके कम दाम में इन कम्पनी वाले खरीद लेते है
और जब Buyer इन्ही सामान को खरीदते है तो अमेजन और फ्लिपकार्ट वाले थोड़ा ज्यादा Price बढ़ाकर बेच देते हैं जिससे कि इन कम्पनी का अच्छा खासी कमाई हो जाती हैं
Example के लिए मान लिजिए कोई Seller अपनी 100₹ की सामन को ₹70 में amazon Flipkart को बेच देता है
फिर अमेज़न फ्लिपकार्ट वाले इन Price को बढाकर Customer को 120 में बेच डालता है
जिससे ये कंपनियों वाले 1 सामन पर ₹50 कमा लेते है जिससे ये अच्छी खासी कमाई ऐसे ही कर लेते है
3. Sponsarship के जरिए
Amazon और Flipkart वाले स्पॉन्सरशिप से भी पैसा कमा लेते है
जैसे कि बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनिया अपनी product को Sponsor करवाने के लिए इन कंपनियों से Contact करते हैं
फिर इनके स्पॉन्शरशिप करने के लिए Amazon और Flipkart जैसे कम्पनी को लाखों रुपए तक मिलते हैं
जिससे ये कम्पनी sponsorship करके भी पैसा कमा लेते है
4. Ads के जरीए
यहां पर अमेज़न फ्लिपकार्ट वाले Ads के जरिए भी पैसा कमा लेते है
यानी कई लोग अपनी Ads को दिखाने के लिए Amazon और Flipkart वालो को कई सारे पैसा देने के लिए मान जाते है
और इससे भी ये पैसा Earn कर लेते है
5. Apps & Website से
यहां पर Amazon और Flipkart का Official Website & App भी है
और इन Website को करोड़ों आदमियों ने Download किए हुए है
जिनसे इन्हे Play Store से और Google वाले लाखो करोड़ो रुपए महीने के देते हैं
और इस तरह से भी ये ई कॉमर्स वाले पैसा कमा लेते है
6. affiliate marketing के जरिए
affliate marketing से Customer और कंपनी इन दोनो को कमाई हो जाती हैं
जैसे कि कोई buyer, amazon और Flipkart में जाके कोई सामान को दूसरों से खरीदवाते हैं तो इसके बदलें में Amazon Flipkart को भी कुछ पैसा कमाई हो जाती है
और इस प्रकार से भी ये कम्पनी वाले पैसा कमा लेते है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमें कॉमेंट में बताना ना भूले ।