15000 महीना कमाने के लिए YouTube चैनल पर कितने सब्सक्राइबर्स चाहिए ?
15000 महीना कमाने के लिए YouTube चैनल पर कितने सब्सक्राइबर्स चाहिए ?
दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 15000 प्रति महीना कमाने के लिए हमे अपने Youtube channel पर लगभग कितने Subscribers की जरूरत होती है
तो वहीं हम आपको इस Post में बताने वाले हैं जिसकी Help से आप भी आसानी से जान पायेंगे
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि क्या YouTube पर ज्यादा Subcribers होने पर पैसे मिलते हैं या Views पर।
और हम यहां पर ये भी जानेंगे कि 1000 सब्सक्राइबर पर YouTube में कितनी कमाई हो सकती है?
तो इसके लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
15000 प्रति महीना कमाने के लिए YouTube चैनल पर लगभग कितने सब्सक्राइबर्स होने चाहिए?
दोस्तो 15000 प्रति महिना कमाने के लिए YouTube पर ऐसा कोई Fix नही है कि इतने Subscribe पे इतने पैसे मिल सकते हैं
ये आपके Channel और Views के उपर Depends करना है
यानी अगर आप YouTube पे Comedy & Facts , Inspired, Mix Song से Related Channel है
तो आपको कम Subscribe पर ही 15000 महीने के मिल सकते है और यदि आप Edting, Vlogs जैसे Channel बनाए है ( जो हर कोई न देखे ?
तो फिर इस Situation में 15k कमाने के लिए आपको ज्यादा सब्सक्राइबर्स चाहिए होते है
और आपको जानकारी के लिए बता दें कि YouTube अपने तरफ़ से कुछ भी पैसे नही देता है
क्योंकि YouTube एक Platform है जिसपे हम Video Upload करते हैं
इसलिए जीतनी भी यूट्यूबर्स की कमाई होती है वो उनके Ads और Sponsorship से ही होती है
और बात आती है कि YouTube से 15000 Per/Month कमाने के लिए कितने Subcribers होने चाहिए
तो हम आपको बता दें कि Youtube से पैसे कमाने के लिए Subscribe मैटर नही करता है
क्योंकि अगर आपकी Video Viral होती हैं और उस पे अच्छी खासी Views आ रहा है तो आप आसानी से पैसे Earn कर सकते हैं
और बात आती है कि हमे पैसे कमाने के लिए Subscribe की जरूरत क्यों पढ़ता है
तो हम आपको बता दें कि अपनी YouTube Channel को Monetization के लिए 1000 Subscribers की जरूरत पड़ती हैं तभी आपकी चैनल Monetize हो पाता है
और यदि आपके Channel पर Subscribe ज्यादा नही है तो भी आप Youtube से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
परंतु इसके लिए आपके पास ज्यादा Views होना चाहिए तभी आप YouTube से कमाई कर सकते है
इसके अलावा 15000 रुपए पैसे कमाने के लिए आपकी हर विडीयो पर कम से कम 10k – 20k Views होना चाहिए
Note :
और अगर आप Daily Video Post करते हैं तो आपकी रोज की Video में 1k से 5k के अधिक भी Views आ रहे है
तो बेशक आप 15,000₹ से 20,000₹ आसानी से कमा सकते हैं
इसलिए आप भी 15k Per/Month कमाना है तो आपको अपनी Views बढ़ाने पे ध्यान देना है तभी आप यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है
ये भी जाने : Instagram Views Increase। 1 दिन में 50k views ऐसे बढ़ाएं ?
1000 सब्सक्राइबर पर YouTube में कितनी कमाई हो सकती है?
जैसा कि हमने बताए कि YouTube पर कमाई Subcribers से नही, बल्कि Views & Watchtime पे निर्भर करता है
यानि व्यूज जितने ज्यादा आयेंगे कमाई उतनी ही ज्यादा होगी ।
पर लेकिन आप जानना चाहते हैं कि 1000 Subscriber पूरा होने पर YouTube में कितनी कमाई होती हैं
तो हम आपको बता दें कि 1000 Susbcriber होने पर आपको YouTube से 1$ से 20$ यानि 500 से 1500 ₹ तक कमाई हो सकती है
और Maximum ₹2000 तक कमाई हो सकती हैं
और जानकारी के लिए बता दें कि YouTube में 1000 Subscribe पूरा होने पर ही अपनी चैनल Monetize कर सकते है
क्योंकि Monetize करने के लिए आपको अपने YouTube पर 1000 Subscribe एवं 4000 घंटे का Watchtime Complete होना चाहिए
तभी आपकी YouTube Monetize हो सकती हैं और मोनेटाइज होने पर ही YouTube से Earning Start कर सकते हैं
YouTube पर Subscribe बढ़ाने के क्या फायदे है ?
Guys ! YouTube पर Subscribe बढ़ाने के कई सारे सारे फायदे हैं
जैसे कि अपने YouTube पर Subscribers बढ़ाने से आपकी Video जल्दी Grow होगी और आपकी Watchtime भी बढ़ने लगेंगे
और इसके अलावा आप कोई New Video Post करेंगे तो आपकी video पे तुरंत ही Views आना शुरू हो जायेंगे
जिससे आपकी Video जल्दी Viral होने Chance हो सकता है
और ज्यादा Views आने से आपकी YouTube की कमाई बढ़ जाती हैं
और आप Youtube पर काफ़ी फेमस हो सकते है इसलिए हर Youtubers, अपने Channel में Video के माध्यम से Subscribe करने के लिए बोलते हैं
क्योंकि इन सभी फायदे के वजह से ही हर लोग Subscribe Gain करना चाहते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि आपको इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।
Subscribe 1000