FactsTech

12वीं के बाद आईपीएस अफसर कैसे बने । जाने ips से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में ?

दोस्तो अगर आप भी 12वीं के बाद आईपीएस अफसर बनना चाहते हैं तो आप कैसे बन सकते हैं ? वही हम इस पोस्ट में Short Details में आपको बताने वाले हैं

इसके अलावा हम इस Post में IPS से जुड़ी पूरी जानकारी जानने वाले हैं

तो इसके लिए आपको सिर्फ इस Post को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी अच्छे से समझ पायेंगे

आईपीएस अफसर (IPS Officer) बनने से पहले हम जानते हैं

IPS का Full Form क्या है ?

आईपीएस का Full Form होता है – Indian Police Service ( भारतीय पुलिस सेवा )

और IPS Officer देश में कानून को सही तरीके से लागू कराने का काम आईपीएस अधिकारी का ही होता है

इसके अलावा IPs अधिकारी का Promotion इनके कार्य पर करता है यानि जैसा कार्य करता करता है उसी प्रकार के प्रमोशन मिलता है

और इन्हे SP (एसपी) से लेकर डीआईजी (DIG), DSP (डीएसपी) के रूप में प्रमोशन मिलता है

आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer ) की तैयारी कैसे करें ?

यदि आप IPS officer की Syllabus के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दे कि IPS Officer की तैयारी के लिए आपको UPSC (Union Public Service Comission ) Exam देना होता है

और UPSC Exam की तैयारी के लिए आपको पहले NCERT book की Focus देना होगा

फिर आपको कुछ English/हिंदी अखबार पढ़ना है और इसके साथ आपको पुराने Question Paper की Pattern देख लेना है कि UPSC की Exam किस प्रकार की होती है

इसके अलावा आपको OLD प्रश्नपत्र Solve करते हैं और आपको कुछ Important Notes बनाना है ताकि आप Revision कर सकें। तब आप UPSC Exam आसानी से दे सकते हैं

और UPSC Exam देने के लिए आपको सबसे बारहवीं पास कोई भी Stream से करना अत्यंत जरूरी है

इसके बाद आपको किसी भी कोर्स से ग्रेजुएशन पास कर लेना है

और जब आप स्नातक उत्तीर्ण कर लेंगे तो अब आपको UPSC ( यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ) के लिए आवेदन करना है क्योंकि UPSC के अंदर ही आपको IPS, IAS, IRS जैसे पद होता है

जैसे ही UPSC पास कर लेंगे तो आपको प्रिलिमिनरी Exam भी देना है अब आपसे Interview लिया जाता है

फिर इस पड़ाव को पार करने के बाद IPS, IAS के लिए Training लिया जाता है और इसके अनुसार आपको भारत के हर राज्य में भेज दिया जाता है

12वीं के बाद आईपीएस अफसर कैसे बने ?

यदि आप 12वीं कोई भी Stream से पास कर चुके हैं और आप आइपीएस अफसर बनना चाहते हैं

तो इसके लिए हम आपको कुछ चरण बताने वाले हैं जिसको आप Follow करके जान पाएंगे कि कैसे हम IPS Officer बन पायेंगे

  • 12वीं Class Pass करे
  • कोई भी Stream से ग्रेजुएशन Pass करे
  • UPSC Exam के लिए Form भरे
  • अब preliminary Exam देना है
  • इसके बाद UPSC की Interview होगा
  • Training Complete करना है
  • अब आप आईपीएस अफसर बन जायेंगें

जब आप इन सभी Steps को पुरा कर लेते हैं तो आप IPS, IAS जैसे पद मिल जायेंगें और आप आसानी से IPS अधिकारी बन जायेंगें

तो चलिए हम नीचे में इनके बारे में Full Details में जानते हैं

चरण 112वीं Class Pass करे

कोई भी सरकारी नौकरी के लिए 10वी Class Pass होना बहुत ही जरुरी होता है पर IPS Officer बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं पास कर लेना है

चरण 2 : Graduation Complete करे

जब आप 12वी पास कर लेते हैं तो आईपीएस बनने के लिए कोई Higher Degree की जरूरत पड़ता है

इसलिए आपको Graduation Pass करना ही होगा तभी आप UPSC के Exam देने के लिए तैयार होंगे

चरण 3 : UPSC के लिए Form भरे

स्नातक उत्तीर्ण करने के लिए आपको UPSC Exam के लिए आवेदन करना होगा और UPSC के Form भरने के लिए आपको UPSC के Main Website में जाना है 

तो यूपीएससी साईट Open करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google में जाके upsc.gov.in लिखकर Search कर लेना है 

और फ़िर आपको सबसे पहले में UPSC के Website दिख जायेगा इस पर Click करके UPSC Exam के लिए आवेदन कर लेना है

चरण 4 : अब PRELIMINARY Exam दे 

जब आप UPSC के लिए आवेदन कर लेंगे तो आपको सबसे पहले Preliminary Exam देना होता है 

चरण 5 : Interview Complete करे 

जब आप Preliminary Exam Clear कर लेंगे तो आपको Interview के Process करना होता है

तो इसके लिए आपको सबसे पहले Personal Details के लिए आपको 45 मिनट के Interview देना होता है 

फिर इसके बाद आपको UPSC की तैयारी के आधार पर कुछ सवाल पूछा जायेगा और इसके बाद आपका Interview Complete हो जायेगा 

चरण 6 : IPS Traning Complete कर ले

जब आपका Interview के Process पूरा हो जायेगा तो आपको IPS अधिकारी बनने के लिए Physically Training देना पढ़ता है

इसलिए आपको IPS बनने से पहले Training में भेजा जाता है 

चरण 7 : IPS Officer बन जायेंगें 

इन सभी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपको भारत के किसी भी शहर में Posting भेज दी जाती है

और फिर इस तरह से आपकी IPS Officer की Journey खत्म होता है यानि आप एक सफल IPS Officer बन जाते हैं 

तो इस तरह से आप इन सभी चरणों को अच्छे से Follow करके आप भी बहुत ही आसानी से IPS अधिकारी बन सकते हैं 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( 12वीं के बाद आईपीएस अफसर कैसे बने ) अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

4 thoughts on “12वीं के बाद आईपीएस अफसर कैसे बने । जाने ips से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में ?

  • Geeta bhardwaj

    Bina graduation kiy ham ips nhi ban skte kya

    Reply
    • Nahi, Graduation karne ke baad hi UPSC pass kar sakte hai
      Isliye IPS officer banane ke liye Graduation karna hoga

      Reply
  • I enjoyed reading this post. It’s concise yet packed with useful information. Thanks!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: