स्वयं का रिज्यूम कैसे बनाएं? जाने मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनता है?
स्वयं का रिज्यूम कैसे बनाएं? दोस्तो Resume बनाना बहुत ही आसान है तो अगर आप भी अपनें लिए Fresher Resume बनाना चाहते हैं
या job के लिए Resume बनाना चाहते हैं तो कैसे आप बना सकते हैं वही हम इस पोस्ट में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप 2 मिनट में एक अच्छा सा Resume बना सकते है और ये भी जानेंगे कि रिज्यूमे में क्या क्या लिखा जाता है?
इसके अलावा हम यहां पर ये भी बताउंगा कि कैसे आप किसी भी App & Website से Resume बनाने के बाद Edit कर सकते हैं और अपने Resume को आसानी से कैसे Pdf में Download भी कर सकते हैं
तो इसके लिए आपको बस इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से Resume बनाना सीख पाएंगे
स्वयं का रिज्यूम कैसे बनाएं?
दोस्तो यदि आप अपने मोबाइल से रिज्यूम बनाना चाहते हैं और वो भी 2 मिनट में।
तो हम आपको ऐसे कुछ Website और App बताने वाला हूं जिससे कि आप चुटकियों मे अपना Resume बना सकते है
फोन से रिज्यूमे बनाने के तरीके – Website के जरिए
पहला website – Resume Ground
दोस्तो Resume बनाने के लिए सबसे Best और अच्छा तरीका है – Resume Ground
तो Freshers Resume बनाना हो या Job के लिए Resume बनाना चाहते हैं तो आप इस Website से आप आसानी से Resume बना सकते है
और यदि आप Resume बनाने के बार यदि कोई Name या Other Details लिखने में कोई गलती हो जाती है तो आप इस Website से ही Edit करके अपना Resume को सही से तैयार कर सकते हैं
और आप इस Website से आसानी से Pdf में डाऊनलोड कर सकते हैं
तो इसके लिए हम यहां पर आपको कुछ Steps की Help से बताने वाला हूं
Step 1 :– अपना Chrome Browser Open करे
Freshers या Job के लिए Resume बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन से Google Chrome Browser Open करना है
Step 2 :- Search करे – Resume Ground
अब यहां पर आपको Search करना है – Resume Ground और यहां पर आपको सिर्फ Resume Ground Website पे ही Click करना है जैसा कि हमने नीचे चित्र में दिखाया है
Step 3 :- Create Now पर Click करे
फिर जैसे ही Resume Ground Website पर Click करेंगे तो आपको Create Now का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Enter Your Details
अब यहां पर अपना Personal Details & Other Details डालना है
जैसे कि सबसे पहले में आपको Heading में Resume Select करना है और अब अपना Name में अपना full Name डाल देना है
इसके बाद आपको अपना House No. & Landmark/near by/ gali no. , Area/Locality, State/City, Pincode, Mobile Number डाल देना है
और अब आपको नीचे में अपना Qualification डालना है यानी कि अपना 10th Pass कब किए थे
और इसके बाद Add Row पर Click करके 12 Passed & Graduation Passed Details भर देना है
इसके अलावा यदी आपने कोई Other Qualification किए है वो भी डाल देना है
क्योंकि नीचे में आपको Other Qualification का भी ऑप्शन मिलता है तो वो भी डाल सकते हैं
और यदि आपके पास कोई Experince है तो वो भी डाल सकते है
इसके अलावा अब आपको यहां पर अपना Gender Select कर लेना है
और नीचे में अपना Father Name, अपना Email I’d, अपना date of birth, langauge known में Indian लिखना है
और फिर Marital status यानि आप Married है या Unmarried है वो डाल देना है
Step 5 :- अब आपका Resume बन जाएगा
जब आप Enter Your Details डाल देंगे यानि कि अपना Presonal Details, Address Details, Qualification Details & Other Details डाल देंगे
तो इसके बाद आपको नीचे में Create Resume पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको अपना Resume को Download कर लेना है और यदी आपको अपना Resume में कोई Mistake लगे
तो आपको यहां पर जब आप Resume Download करेंगे तो उसके उपर आपको Edit your details का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके अपना Resume Edit भी कर सकते हैं
और फिर से आप अपना Resume को PDF में Download कर सकते हैं
ShortCut – Resume Ground से Fresher Resume बनाने के तरीके –
दूसरा Website – CV Maker
दोस्तो ये भी तरीके से आप अपना Resume बना सकते हैं चाहे आप Job के लिए Resume बना रहे है
तो यहां से भी Fresher Resume बना सकते है
और आपको जानकारी के लिए बता दूं कि इस Website से Resume बनाने के लिए अपना Photo भी Upload करना होगा जिससे कि आपकी Resume और भी ज्यादा Atrractive दिखने लगेंगे
तो CV maker से Resume बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल से Chrome Browser Open करके Search करना है – CV Maker
अब यहां पर आपको CV Maker के नाम से Website मिलेंगे उसपे क्लिक कर लेना है
( आपको ध्यान रखना है कि आपको CV Maker का ही Website Open करना है जैसा कि चित्र में दिखाये है )
अब जैसे ही इस वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको Create a resume का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
फिर यहां पर आपको 3 Details को Complete करना है
- Personal Details
- Experience Details
- Templete Details
इसे भी पढ़ें :-
मोबाइल से शादी के Biodata कैसे बनाए ?
- Personal Details –
Personal Details में सबसे पहले आपको अपना Photo Add करना है
फिर अपना First Name, Last Name, Email Address, Phone Number, Address, Zip Code, City/Town etc. details दे देना है
- Experience Details –
Experience details में आपको सबसे पहले Description में अपने बारे में कुछ जानकारी देना है
और फिर नीचे में Work Experience यानि कि आपके पास कोई Experince है तो उसे भी लिख लेना है और नही है तो ऐसे ही छोड़ देना है
फिर नीचे में अपना Education and Qualification Details डालना है
जिसमे आपको सबसे पहले अपना 10th Pass Qualification डालना है फिर 12th Pass Qualification & Graduation Passed Qualification डाल देना है
इसके अलावा आपको नीचे में Intrest का Box type का दिखेगा उसमे अपना Intrest लिख लेना है
और यदी आपके पास कोई Skills है तो उसे भी नीचे में एक Box type का दिखेगा उसमे अपना Skills डाल देना है और Next Steps पर Click कर लेना है
- Templete Details –
अब Templete में अपना Design Select करना है
यानि कि आप किस Type की Resume बनाना चाहते हैं आपको बहुत सारे Design मिल जाएंगे
कोई भी आपको एक Design Select कर लेना है
जब आप कोई भी Design Select कर लेंगे तो आपको सबसे नीचे के Download Resume का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
इसके बाद आपका Resume Pdf में Download हो जायेगा
और इस तरह से आप आसानी से इन दोनो Website की सहायता से Resume बना सकते है
resume kaise banaye pdf – App से
यदि आप App से Resume बनाना चाहते हैं
तो हम आपको ऐसे best 2 App बताने वाला हूं जिससे आप चुटकियों में अपना रिज्यूमे बना सकते हैं
पहला app – Resume Pdf maker
दोस्तो यदि आप अपने मोबाइल में App की सहायता से एक Fresher/Job के लिए Resume बनाना चाहते हैं
तो आप इस तरीके का इस्तेमाल से Resume बना सकते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल में Play Store Open करके Search करना है – Resume Pdf maker
यहां पर आपको Resume pdf maker/Cv Maker के नाम से एक App मिलेगा उसे Download कर लेना है
फिर इसके बाद आपको जैसे ही इस App को Open करेंगे
तो आपको किसी भी नाम से एक Profile Name बना लेना है
अब यहां पर अपना Resume बनाने के लिए सबसे पहले अपना Full Name लिखना है
इसके बाद आपको Email id, Contact Number, Date Of Birth और अपना Gender, Marital status Select करना है
फिर इसके बाद अपना full Address डालना है और नीचे में अपना एक Passport Size Photo के साथ Signature डाल देना है
अब आप Scroll करके दुसरा Page में आपको अपने बारे में Personal Details डालना चाहते है तो वो दे सकते है
फिर इसके अलावा Education Qualification डालना है यानी कि अपना Full Education Qualification देना है
और इसके बाद Scroll करके work experience डाल देना है यदी आपके पास कोई work experience हैं तो वो डाल देना है नही तो Fressher लिख देना है
और इसके फिर से scroll करेंगे तो आपको Skills & others में Information लिख लेना है
जब आप इन सारी जानकारी को भर देंगे तो आपको उपर में Double Tick का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
इसके बाद आपको भी Design में Resume निकालना चाहते हैं वो Templete को Select कर लेना है
इसके बाद आपको अपना Resume को Pdf में डाउनलोड कर लेना है
दूसरा App – Intelligent Cv
दोस्तो ये भी App से आप अपना Resume बना सकते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Play Store Open करके Intelligent Cv लिखकर Search करना है
जैसे ही Intelligent Cv Search करेंगे तो आपको Resume Builder App : Cv maker के नाम से एक App Show होगा इसे आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है
जब आप Resume Builder App को Open करेंगे तो आपको नीचे में Create का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
अब यहां पर आपको सबसे पहले View Cv का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके अपना एक Template यानि कि कैसे Resume का Design होना चाहिए उसे Select कर लेना है
या आप चाहे तो पहले Resume में अपना Details डालने के बाद भी अपना Template Choose कर सकते हैं
तो Resume बनाने के लिए सबसे पहले आपको Create New Profile पर Click करना है
अब यहां पर अपना
- Personal Details
- Education
- Experience
- Skills
- Objective
- Reference
- Other Details डाल देना है
जब आप इन सारी Information को डाल देंगे तो इसके बाद आपको नीचे में View CV यानि की आप किस Design का Resume निकलवाना चाहते हैं वैसा Template को Select कर लेना है
इसके बाद आपका Resume बन जायेगा और Download पर Click करके अपना Resume को निकलवा भी सकते है
और इस तरह से आप आसानी से App की सहायता से भी Resume बना सकते हैं
मैं अपना रिज्यूम फ्री में कैसे एडिट कर सकता हूं?
दोस्तो अगर आपने पहले से कोई Resume बनाए हुए है या कोई पुराना Resume में कुछ Change करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे एक तरीके बता रहा हूं जिससे कि आप अपना रिज्यूम फ्री में एडिट कर सकते है
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से Play Store Open करना है और Search करना है – WPS office
इस App से आप कही से भी Resume बनाए होंगे आप आसानी से अपना Resume को Edit कर सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।