बैंकिंग

स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? SBI ATM PIN Generate ऐसे करे?

स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? दोस्तो अगर आप भी अपने Sbi atm pin mobile से बनाना चाहते हैं तो कैसे बना सकते है

वही हम आपको विस्तार से नीचे में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप आसानी से SBI ATM PIN Generate कर सकते है ( How to Generated SBI Debit Card PIN / स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? )

तो इसके लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है तभी हम  अच्छे से समझ पायेंगे

स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?

स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?
स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?

दोस्तो जब आपको SBI Bank से Debit Card मिलता है तो सभी लोग Sbi Atm pin Generate करवाने के लिए एटीएम मशीन में जाते है

और अपना SBI का New ATM PIN बना लेते है पर हम आपको Mobile के जरिए Atm Pin कैसे बना सकते है वही हम यहां पर Short तरीके से बताने वाले हैं

जिसकी Through आप घर बैठे SBI ATM PIN Generate करा सकते है

तो इसके लिए हम यहां पर 2 तरीकों से जानेंगे

पहला तरीका :- Net Banking के जरिए

अगर आप Mobile se sbi atm pin Generate करवाना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे

Step 1 : Google पे सर्च करे – Sbi Net Banking

सबसे पहले आपको अपने Google में जाके Sbi Net Banking लिखकर Search कर लेना है

और सबसे पहले वाले Webiste पर Click कर लेना है

स्टेट बैंक का एटीएम पिन
स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?

Step 2 : Login पर Click करे

इसके बाद आपको Continue to login का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे Click कर लेना है

स्टेट बैंक का एटीएम पिन

Step 3 : Username & Password डाले

Login पर क्लिक करने के बाद आपको Username & Password डालने का विकल्प मिलेगा

अगर आपने पहली बार इस Website पे Visit कर रहे हैं

तो आपको नीचे में Register का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर सबसे पहले आपको अपना New user id बना लेना है

इसके बाद आपको Username & Password और Image captcha डालकर नीचे में Login का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है

स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?

Step 4 : 3 Line पर Click करे

फिर आपको Net Banking का Page खुल जायेगा और आपको यहां पर 3 Line का ऑप्शन Show होगा उस पर Click कर लेना है 

Mobile Se Sbi Atm Pin
स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?

Step 5 : e-service option में जाए

अब यहां पर आपको e-service का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

स्टेट बैंक का एटीएम पिन

Step 6 : Atm Pin Generation पे Click करे

e-service में जाने के बाद आपको Atm Card Service का ऑप्शन मिलेगा जैसे ही इस पर Click करेंगे

तो आपको Atm Pin Generation का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर Click कर लेना है

Sbi atm pin Generate kare

Step 7 : यहां पर Atm Pin बनाए

जब आप Atm Pin Generation के Option में जायेंगे

तो आपको Select the Mode का ऑप्शन के नीचे 2 Option मिलेगा

1. Using One Time Password (OTP) – यदि आप Mobile के OTP के जरिए Pin Generate करना चाहते हैं तो ये Option पर Tick कर लेना है

2. Using Profile Password – यदि आपको Profile Passoword पता है तो आपको इसे Tick कर लेना है

अगर आप चाहते हैं कि Direct अपने Mobile Number पर OTP डालकर Password जानना है तो आपको पहला वाला आप्शन Select कर लेना है

Step 8 : अब आपका Atm Pin बन जायेगा

जैसे ही Using One Time Password (OTP) पर Tick करेंगे

तो आपके Mobile Number पर Sms के through एक password भेजा जाएगा

उस Password को One time Password के अंदर डालकर Submit कर देना है

फिर जिसके बाद यहां से अपना Sbi Bank का Details Check कर लेना है

Continue पे Click कर लेना है

स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?

जिसके बाद आपको यहां से Atm Card Number Check कर लेना है कि सही है या नही

जब आप Atm Card Number Check कर लेंगे तो आपको नीचे में Submit पे Click कर लेना है

जिसके बाद आपको अपने इच्छा अनुसार 2 Digit का Number डालकर Submit कर देना है

अब यहां आपको Sbi के तरफ़ से आपको Mobile की sms पे Last के 2 Digit का Pin Send कर दिया जायेगा

स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?

जिसके बाद आपको 4 Digit का Atm Pin डालना है

यानि आपने जो पहले में अपने इच्छा अनुसार जो भी 2 Digit का Pin बनाए होंगे

और sms के through मिली 2 Digit का Pin मिला है

और जब आप 4 Digit का Pin डालकर Submit कर देंगे तो आपका Sbi का Atm Pin Generate हो जायेगा

स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?

इस तरह से आप भी बहुत ही आसानी से अपने Mobile se Sbi atm pin बना सकते है

दूसरा तरीका :- ATM 🏧 मशीन के Through

अगर आप Atm मशीन के जरिए अपना Sbi atm pin Generate करना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने करीबी Atm Machine में जाना है

इसके बाद आपको अपना Atm Card को atm machine के निर्धारित जगह पर डाले

अब atm Card को वापस निकाल लेना है और इसके बाद आपको अपने सुविधा के अनुसार Language Select कर लेना है

जिसके बाद आपको नया PIN बनाने के लिए Pin Generate का ऑप्शन मिलेगा उसपे Enter कर लेना है

और इसके बाद आपको अपना Sbi Account Number डालकर Enter कर लेना है

फिर इसके बाद आपको अपना Mobile Number डालना है

और ध्यान रहे जो Mobile No. आपके SBI  Bank से Register हो वही Mobile Number डाले।

जैसे ही Mobile Number डालकर Enter कर लेंगे तो आपके Registed Mobile Number पर Sbi के तरफ़ से ATM PIN भेज दिया जायेगा

और अब यह पर आपको ध्यान रखना है कि जब आपके Mobile पे sms जायेगा

तो उसमें आपको जो Number में अंक होगा वो आपकी ATM CARD के last Digit के 4 Number होंगे

और आगे में जो अंको में नंबर लिखे होंगे वो आपकी ATM PIN होगा

इसलिए जो Word में नंबर लिखे हुए होंगे वो आपकी ATM का PIN होगा ( एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाएं? )

Note : Sbi Atm Machine में जाते समय आपको SBI Atm Card, Register Mobile No. , Sbi Account Number जरूर रख ले

अब आपको फिर से अपने Sbi Atm Machine में जाना है

फिर यहा से आपको अपना Language Select करके अपना 4 Digit का PIN डालकर Pin Generation पर Click कर लेना है

अब यहां पर Banking का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको Pin Change का Option मिल जायेगा उस पर Click कर देना है

और यहां पर जो भी नया Pin डालना चाहते हैं कोई भी 4 Pin डालकर फिर से Reenter कर लेना है

जिसके बाद आपका Sbi ka New Pin Generate हो जायेगा

और इस तरह से आप भी आसानी से State Bank of India का Atm Machine से अपना New ATM PIN Generate कर सकते है

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट के द्वारा बताई गई जानकारी ( एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाएं? स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? )  अच्छा लगा होगा

और यदि कोई और भी Banking से Related कोई भी Problem हो हमे Comment करके जरूर बताए 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

One thought on “स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? SBI ATM PIN Generate ऐसे करे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: