सोशल मीडिया

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कैसे बने?

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कैसे बने? दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते है कि Social Media Influencer का अर्थ ( Meaning ) – प्रभावशाली व्यक्ति

यानि कि Social media influencer का मतलब, ऐसे व्यक्ति या लोगो को कहा जाता है

जिनके Social Media { YouTube, Instagram, Facebook, Twitter } पर Fan Followers अधिक हो या उनके Social Media पर अधिक लोग जुड़े हुए होते हैं

इससे उनको कई फायदे होते है क्योंकि Social Media Influencer का Actualy Meaning वहीं व्यक्ति कहलाते हैं जो किसी Field माहिर होते है

यानि अपने किसी विशेष क्षेत्र व किसी काम के बारे में पूरी ज्ञान हो वहीं लोग social media influencer कहलाता है

तो अगर आप भी एक अच्छा Social Media Influencer बनना चाहते हैं तो कैसे बन सकते हैं

वही हम आपको इस Post में Influencer बनने के तरीका बताने वाले है

जिसको आप Follow करके आप भी सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर बन पाएंगे

तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कैसे बने?

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कैसे बने?
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कैसे बने?

दोस्तो Social Media Influencer बनने के लिए Social Media Influencer बनने के ऐसे तो कई सारे तरीके है

पर हम आपको ऐसे कुछ तरीका वर्णित करने वाले है जिससे आप भी एक अच्छा Social Media Influencer बन पाएंगें

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने के 4 तरीका ?

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कैसे बने?
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कैसे बने?

1. अपनी Bio को Attractive बनाए

Social media पर इनफ्लूएंसर बनने के लिए लोग सबसे पहले आपकी Bio को Check करते हैं

तभी आपकी सोशल मीडिया आईडी ( YouTube, Facebook, Instagram etc.)  को follow करते हैं

यानि सोशल मीडिया पे कोई भी लोग follow करने से पहले बारे में जानने की कोशिश करेंगे

इसलिए Bio को Attractive दिखाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Bio को अच्छा लिखना होता है

क्योंकी Bio के मदद से ही लोग या Audience पढ़ कर follow करेंगे व आपके बारे में अच्छे से जान पाएंगे

और इसी के अनुसार आपके बारे में लोग जान पाएंगे की आप करते क्या है और किस Field में जायदा माहिर है

इसलिए अगर आपकी Social Media पर Bio अच्छे से लिखा हुआ होता है तो लोगो को आपके बारे में जानने में बहुत ही आसानी होती है

2. खुद को Promote करे

एक Successful सोशल मीडिया Influencer वही होते है जिसको ज्यादतार लोग पहचाने और उसे Follow करे

इसलिए अगर आप भी एक सफल सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर बनना चाहते हैं तो आपको Promotion पे ध्यान देना होगा

यानि अपने आप को अधिक से अधिक लोगो के सामने Promote करने के लिए अपने अलग अलग Social Media account पर खुद को promote करना है

ऐसा करने से आप अपने Content को भी ज्यादा Audience के सामने रख पाएंगे

और इससे आपको कई फायदे भी होने लगेंगे जैसे कि लोगो को जैसे ही आपका Content अच्छा लगने लगेंगे

तो आप से लोग जुड़ने लगेंगे और जानकारी के लिए बता दूं कि जितने ज्यादा लोगो के पास अपने Content को पहुंचाएंगे

उतने ही आपकी Fan followers बढ़ेंगे और लोग जुड़ते जायेंगें 

और माना जाता है ये तरीका सोशल मीडिया Influencer बनने के लिए बहुत ही अच्छा है 

3. Social media पे ज्यादा Active रहे

अगर आपको एक सफल सोशल मीडिया इनफ्लूएंस बनना है

तो आपके लिए सबसे जरुरी चीज वो है Audience के साथ जुड़ना। 

यानि आप अपनी Audience के बीच जीतने Active रहेंगे, जितने ज्यादा Post करेंगे व Update रहेंगे 

इससे भी अधिक Audience आपके साथ जुड़ने लगेंगे 

इसके अलावा यदि आप रोज कम से कम 2- 3 Photo, Video Upload करते रहेंगे

तो ज्यादा चांस है कि आप तीन चार महीने में ही एक Successful सोशल मीडिया Influencer बन सकेंगे 

इसलिए आपके फोटों, विडीयो पे Likes व Views आए या ना आए Post करते रहना है

इससे आपकी Engagement जल्दी जल्दी बढ़ने लगते हैं

4. अधिक से अधिक Followers बढ़ाएं

Social media इनफ्लूएंसर बनने के लिए ज्यादा लोगो का जुड़ना आपके लिए फायदेमंद हो सकती है

क्योंकि जीतना ज्यादा Fan following तगड़ी होंगे उतनी ही आपके लिए लाभदायक साबित होंगे 

इसलिए आपको अपनी followers बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए

अगर आपको Social Media पे followers increase करने के तरीके नही पता है तो कोई बात नही दोस्तो। 

क्योंकि हम आपको ऐसे कुछ बात बताने वाले है जिससे आपकी followers कुछ ही दिनों में बढने लगेंगे 

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना photo/Video Upload करने से अपनी पोस्त की Quality अच्छे से Check कर ले

यानी आपको कम से कम 720p, 1080p Quality Select करके अपलोड करना है

इससे आप Video Upload करने के बाद भी अच्छी क्वालिटी दिखेंगे 

इसके अलावा आप जिस Topic पे Video बना रहे है उसी Type की कुछ #Hashtags Use करना है 

और आपको अपनी वीडियो अपलोड करने का सही Tine भी Fix कर लेना है

इससे भी ज्यादा चांस होता है Fan Followers बढ़ने का। 

और इस प्रकार से आपको Followers बढ़ने लग जाते हैं 

जब आपके पास अधिक fan followers हो जायेंगे तो आप एक सफल social media influencer बन सकते हैं

निष्कर्ष ( Conclusion ) :

दोस्तो सोशल मीडिया Influencer बनने के लिए आपके पास कोई चीज़ का Knowledge बहुत ही आवश्यकता है

क्योंकी बिना किसी जानकारी के आप Social Media Influencer बनना काफी कठिन है

परंतु अगर जिस Social Media ( YouTube, Facebook, Instagram, Twitter Etc. ) के Field में अच्छे है

और उस Field ( टॉपिक ) के बारे में आपको सारी जानकारी पता है

तो फिर उस Field के बारे में बताकर आप एक Successful सोशल मीडिया Influencer बन सकते हैं 

ये भी पढ़ें :

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: