Madicine

खांसी की सबसे अच्छी दवा क्या है। 5 मिनट में खांसी से छुटकारा कैसे पाएं?

खांसी की सबसे अच्छी दवा क्या है? 5 मिनट में खांसी से छुटकारा कैसे पाएं? दोस्तो अगर आपको कम या ज्यादा समय से खासी हो रही है तो आपको नजरंदाज बिल्कुल नही करना चाहिए। नही तो आगे जाकर बढ़ सकता है

इसलिए आपको सबसे पहले अपनी नजदीकी डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए कि आपको कौन सी दवा लेना चाहिए

पंरतु यदि आप डॉक्टर के पास नही जाना चाहते हैं तो हम आपको खांसी की सबसे अच्छी दवा कौन सी है वो हम आपको बताने जा रहे है

तो इसके लिए आपको बस इस पोस्ट में बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना है और दवाइयों का नाम को अच्छे से जानना है

इसके अलावा हम इस पोस्ट में खांसी की कुछ Syrup बताने वाले है जिससे आप खांसी से जल्दी छूटकारा पा सकते है

तो चलिए जानते है –

खांसी की सबसे अच्छी दवा क्या है ?

5 मिनट में खांसी से छुटकारा कैसे पाएं?

खांसी 2 तरह की होती है – 1. सुखी खासी , 2. गीली खासी

और जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनो खांसी के लिए अलग अलग दवा लेना है

क्योंकि खांसी की दवा तो ऐसे तो कई सारी है पर हम आपको ऐसे कुछ दवा का नाम बताने वाले है जिससे आप खासी से पीड़ित है तो आप इस दवा का सहयोग से राहत पा सकते है

1. सुखी खांसी से राहत पाने की दवा –

यदि आप सुखी खांसी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनाए ये दवा – डीएमआर (DMR ) 30mg टेबलेट ।

ये एक एंटीट्यूसिव दवा है जिससे खांसी से जल्दी छूटकारा पाया जाता हैं और इससे आपको काफ़ी राहत मिलती है

तो इस दवा का सेवन आपको सुबह, शाम को  1 – 1 गोली लेना है

इससे आपको कुछ घंटो में ही असर मिलना शुरू हो जायेगा

2. छाती की खांसी से राहत पाने की दवा

यदि आप छाती की खांसी से पीड़ित है यानि खांसी आते समय आपको छाती में दर्द होते हैं तो इसके लिए आप गैडफेनिसिन जैसी दवा ले सकते है

लेकिन यदि आपको 3 – 4 सप्ताह से छाती की खांसी आ रहा है तो आप अपने डॉक्टरों को दिखवाए

क्योंकि इस Situation में अगर आप डॉक्टर को दिखाते है

तो ये आपके काफी बेहतर रहेगा नही तो आगे जाकर आपको काफी समस्या उत्पन हो सकता है

खांसी की अब तक की सबसे सस्ती सिरप कौन सी है ?

5 मिनट में खांसी से छुटकारा कैसे पाएं?

खांसी की अब तक की सबसे सस्ती सिरप – AMBRODIL – S, Grilinctus जैसी Sirup का इस्तेमाल कर सकते है 

और ये सिरप आपको दवाईयों के दुकानों में सबसे सस्ती में मिल जायेंगे 

और इस सिरप को आपको सुबह में 1 चम्मच पीना है और रात को सोते समय 1 चम्मच लेना है 

इसे आप अपनी खांसी के अनुसार लेना है यानी अगर आपको 1 -2 दिनो से खांसी हो रही है

तो इसका सेवन आपको 2 से 3 दिन तक ही करना है इससे आपको इस सिरप का असर जल्दी दिखना शुरु हो जाएगा 

और यदि आपको 1 सप्ताह से खांसी हो रही है तो आपको अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह ले की इनमे से कौन सा सिरप बेहतर रहेगा उसी अनुसार आपको ये सिरप का सेवन करना है 

खांसी ठीक नही हो रहा है क्या करें ? ( घरेलू उपचार )

5 मिनट में खांसी से छुटकारा कैसे पाएं?

कई बार खांसी से पीड़ित होने पर कोई दवा या आयुर्वेदिक दवाइयां भी काम नही पाता है

यानी इन सभी दवाईयों से राहत नही मिलती है

इसलिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने वाले है जिससे आपकी खांसी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है

तो सबसे पहले जो काम करना है आपको गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीना चाहिए ।

क्योंकि खांसी दूर करने में इससे आपको काफी राहत मिल सकती है

इसे आप रात के समय में सेवन कर सकते है

दुसरा जो घरेलू उपाय है वो है – तुलसी ( Tulsi ) का सेवन

तुलसी से आप खांसी या खांसी से छाती में दर्द हो रहा है तो ये उपचार को अपना सकते है

इससे इन सभी समस्याओं से आपको काफी राहत मिल सकती है

इसके अलावा यदि आपको 2 – 3 दिन से खासी को रही है

तो आप अदरक वाली चाय, आंवला का सेवन, शहर का सेवन भी कर सकते है इन सभी घरेलू उपचारों से भी खांसी से राहत पा सकते है 

इसे भी पढ़े :- 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( खांसी की सबसे दवा के बारे में इनफॉर्मेशन अच्छी लगी होगी और दुवा करता हूं आपको इन सभी उपाय से आप खांसी से छुटकारा पा सके। 

और यदि आपको अपनी Health से कोई भी सवाल हो हमे Comment में बताना ना भूलें। 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: