Youtube (Shorts)

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कैसे करें? Short Video Viral करने के 5 तरीके ?

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कैसे करें?
दोस्तो यदि आप अपने Youtube short video viral करना चाहते है

तो कैसे कर सकते हैं वही हम इस पोस्ट में बताने वाले है

जिसकी सहायता से आप कुछ दिन मे अपने यूट्यूब Shorts Video पर 1M Views ला सकते हैं

तो चलिए हम विस्तार से जानते है इसके लिए आप सिर्फ इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कैसे करें?

Youtube Shorts एक यूट्यूब के एक Features है जिसपे आप 30 या 60 Seconds का भी Video बना सकते है

और जानकारी के लिए बता दे कि आप यूट्यूब Shorts Video का इस्तेमाल कर Youtube चैनल बनाकर बहुत तेजी से Grow कर सकते है

क्योंकि Youtube वाले Shorts Video को बहुत Support करते है

इसलिए यदि आप यूट्यूब पर Video बनाकर Upload करते है तो Youtube वाले हमारे Video को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुंचाने में सहायता करता है

और अगर आप अपने यूट्यूब के Shorts Video को Viral करना चाहते हैं

तो हम यहां पर ऐसे 5 तरीके जानेंगे जिसको आप Follow करके अपने Video को रातों रात Viral कर सकते है

Short Video Viral करने के 5 तरीका

1. कोई एक Topic पर Video बनाए

अगर आप Youtube पर नया चैनल बनाया है तो आपको सबसे पहले कोई भी एक Topic Select करना है

जैसे कि आप कोई Comedy Video बनाते हैं तो आपको हमेशा अपने Youtube पर Comedy Video ही अपलोड करना है

या अगर आप कोई Love या Motivational Video बनाना चाहते है

तो आपको अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा से ज्यादा एक ही Topic पर वीडियो बनाते रहना है

इससे आपका Video बहुत जल्दी Viral होने का Chance होता है

और सबसे जरूरी बाते ध्यान रखना है कि आपको हमेशा अपने यूट्यूब चैनल पर High Quality वीडियो ही अपलोड करना है

और कम से कम 30 या 60 Seconds तक का Video बनानी है

इसके अलावा आप अपने Video जो जानकारी बता रहे हैं वो सही और सटिक जानकारी होना चाहिए

2. अपने Video में #Shorts का Use करे

अब आपको Video Post करते समय अपनी सभी Video में #Shorts का #Hashtag Use करना है

#Shorts Hashtag लगाने से Youtube वाले आपकी Video को पहचान लेंगे कि आप Short Video upload किए है

जिससे आपकी Video, Shorts  में जाने लग जायेगा और इससे आपकी Video भी बहुत जल्दी Viral होता है।

3. Attractive Title और Description लिखे

यहां पर आपको अपनी Youtube Shorts Video का Tiltle और Description सही से लिखना है

यानि आपको Attractive Title और Description लिखना है जिससे लोगो को आपकी Title पर ध्यान आकर्षित हो

और जानकारी के लिए बता दे कि जैसा आप Title लिखते है Same वैसे ही आपको Description भी लिखना है

और Description में आप Trending Hashtag का इस्तेमाल कर सकते है

जैसे कि #shorts, #Trending,  #Youtubeshort, #viralvideo, #viral Etc.

इनसे आपकी Shorts Video Viral होने का Chance काफी ज्यादा होता है

4. Daily Video Upload करे

Youtube Shorts Video viral करने का सबसे आसान तरीका है कि आपको रोज Video बनाकर Youtube पर Upload करना है

Regular Video बनाने से आपकी Viewers Active रहता है और इससे आपकी Video पर Views भी बढ़ते हैं

और यदि आप कम समय में Video Viral करना चाहते है तो आपको कम से कम Daily का 2 से 3 Video यूट्यूब पर Upload करना है

इससे आपकी Subscribe बढ़ने का भी Chance ज्यादा होता है

और फिर भी अगर आपके पास Regular 2-3 Video Upload करने का Time ना हो तो आप कम से कम रोज का 1 short Video Youtube पर जरूर डालना है

5. सही Time पर Video Upload करे

अब आपको Video Upload करने का एक सही Time Set करना है।

जिस Time ज्यादा Viewers Active रहते है आपको उसी समय अपनी Video Upload करना है।

इसके लिए आप Youtube Analytics Check कर सकते है वहां से आप पता कर सकते है कि आपके Viewers ज्यादा कब Active रहते है।

Morning Time – 9 Am/10Am

Afternoon Time – 1Pm/2Pm

Evening Time – 6Pm/7Pm

Night Time – 8Pm/9Pm

और आपको बता दे कि Youtube पर Shorts video viral करने के लिए सबसे जरूरी समय होता है 

इसलिए अगली बार से जब भी Youtube पर Video Upload करना है तो आपको उपर मे बताए गए Time पर ही Upload करे 

क्योंकि इस Time पर Shorts video पर बहुत ज्यादा Viewers Active रहता है 

इसलिए अगली बार से जब भी यूट्यूब पर शॉर्ट्स Video Upload करे तो आपको एक समय Fix कर लेना है 

जैसे कि आप Night को 9 बजे कोई Video Upload करते हैं तो आपको Regular अपने Youtube पर 9 बजे ही Video डालना है 

इससे आपकी जितनी भी Subscribes होते है उसे पहले से पता लग जायेगा कि आप हमेशा उसी Time पर Video Upload कर रहे हैं 

और इससे आपकी Video कम समय में Viral होने का Chance होता है 

और अगर आप इन 5 तरीके को अच्छे से Follow करके तब Video डालेंगे तो इससे आपकी Video Grow होने का बहुत ज्यादा Chance होता है 

इसे भी पढ़े :- Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए ?

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट के द्वारा बताई गई जानकारी (

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कैसे करें? ) 

अच्छी लगी हो 

और यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt हो तो हमे Comment करके जरूर बताए।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: