YouTube वाले अपनी कमाई क्यों नही बता पाते हैं ? जाने पूरी जानकारी हिंदी में
दोस्तो आपने कई बार देखे और सुने होंगे कि YouTube वाले अपनी कमाई नही बताते हैं
और बताते भी है तो घुमा फिरा कर बताते हैं यानि Indirect way में बताते हैं
तो ऐसा क्या कारण हैं कि YouTube वाले अपनी कमाई को पूरा नही बताते हैं
तो वहीं हम आपको इस Post में पुरे Details में बताने वाले है
जिससे कि आप भी जान पाएंगे कि आखिर YouTube वाले अपनी कमाई क्यू छुपा कर रखते है और ऐसा क्यों करते हैं
इसके अलावा हम जानेंगे कि यूट्यूब कि सलाना Income कितनी है
यानि Youtube 1 साल में कितना कमाता है और Youtube की 1 दिन की कमाई कितनी है ?
और ये भी जानेंगे कि YouTube पैसे कब और कैसे कमाता है ?
इसे भी पढ़ें:- YouTube Shorts के व्यू अचानक से क्यों रुक जाता है?
तो इन सभी सवालों को जानने के लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
YouTube वाले अपनी कमाई क्यों नहीं बता पाते हैं ?
यहां पर हम YouTube वाले अपनी कमाई क्यों नही बताते हैं इसका कारण जानने वाले है
पर इससे पहले आप अच्छे से समझ ले कि हम यहां पर ये जानने वाले है Youtuber वाले अपनी कमाई पूरा क्यों नही बताते हैं
तो इसका कारण है YouTube की Policy, क्योंकि ऐसे तो YouTube वालो ने ऐसा कोई Rule लागू नही किया है
कि Youtuber अपनी कमाई को बता दें पर ये भी नही Rule लागू नही है कि YouTuber अपनी कमाई को ना बताएं
ये हमारे Youtuber वालो को पता हो सकता है कि वो अपने कमाई क्यों नहीं बताते हैं पर मैं एक Youtuber हूं
तो मैं समझ सकता हूं हर Youtube वाले अपनी कमाई को पूरा क्यों नही बताते हैं
पर हम आपको बता दें कि ऐसा इसलिए करते हैं ताकि उनके खाता संख्या और यूट्यूब चैनल Safe रहे हैं
इसलिए अधिकतर Youtube वाले अपनी कमाई तो बताते हैं पर अपनी कमाई की पूरी सचाई नही बताते हैं
और अधिकतर लोग अपनी YouTube की कमाई इसलिए बताते हैं
ताकि अपने Audience और Subscriber Motivate हो सके
और इसके अलावा YouTube वाले अपने Views & subscribe के अनुसार ही अपने कमाई बताते हैं
तो यही सब कुछ कारणों के वजह से YouTube वाले अपनी कमाई नही बताते हैं
YouTube 1 साल का कितना कमाता है ?
Guys YouTube का कोई Fix नही होता है कि 1 साल में कितना कमाता है हर साल youtube की Income बढ़ते रहते हैं
क्योंकि 1 साल में करोड़ों लोग YouTube Channel Create करते हैं
तो इसी से पता कर सकते है कि कमाई हर 1 साल भर में बढ़ते रहते हैं
पर 2019 के आंकड़े के अनुसार YouTube 1 दिन में 4.25 करोड़ों अमेरिकन डॉलर कमाता है
यानि Indian Currency में 354.9 करोड़ रुपए कमाई करती थी
पर आज 2022 में कम से कम ये आंकड़ा 400 से 450 करोड़ रुपए है
और ये आंकड़ा हम आपको Youtube की Channel के अनुसार ही बता रहे हैं
यानि सालभर में करोड़ों Channel बनता है
तो इसी के के हिसाब से हम कह सकते है कि YouTube में लगभर 1 दिन का 400 से 450 करोड़ तक कमाता है
और जानकारी के लिए बता दें कि YouTube की साल की कमाई कोई Fix नही है हो सकता है
पर एक आंकड़ा के अनुभव से YouTube 1 साल में 17290$ डॉलर कमाता है
यानि भारतीय मुदा में YouTube 1 साल में 13,62,452₹ तक कमाता है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।