Youtube

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज कैसे लाए। जानें यूट्यूब पर व्यूज क्यों नहीं आते?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज कैसे लाएं? । दोस्तो आज में आपको YouTube पर व्यूज कैसे बढ़ाएं इसकी पूरी जानकारी बताने वाला हूं ।

तो अगर आपके भी YouTube Channel पर व्यूज कम आ रहे है

तो हम आपको ऐसे कुछ तरीका Suggested करने वाले है जिससे हमारी YouTube पर लाखों Million में व्यूज आ जायेंगें

बस हमे इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़ना है तभी हम इसके बारे में अच्छे से समझ पायेंगे

यूट्यूब पर व्यूज क्यों नहीं आते? यूट्यूब पर व्यूज क्यों नहीं आते? 

दोस्तो YouTube पर Views ना आने के कई कारण हो सकते हैं

पर हम आपको ऐसे कुछ Reason बताने वाला हूं

जो इसी कारण के वजह से अधिकतर लोगो को यूट्यूब पर व्यूज़ नही आते है। इसके लिए हम कुछ Points जानेंगे 

  • अपनी चैनल से खुद की Video देख लेने के कारण 

कई लोगो का YouTube channel grow ना होने का सबसे बड़ी वजह यहीं है खुद की Channel से Video देख लेते है

यानि जिस Channel पे YouTube की Video Upload करते हैं

उसी Channel से अपनी Publieh की हुई Video को देख लेते है

जिसके कारण उनकी वीडियो पे अच्छी खासी Views नही आ पाती है और उनके Channal Grow नही हो पाती है 

  • दूसरों की Video Copy करके Publish करने से 

अब यहां पर ध्यान रखना है कि दूसरों की Video को अपने Channel पर Upload नही करना है

नही तो इससे आपका Channel पे Copywright Claim आ सकता है

इसके अलावा कई लोग तो दूसरे की Video को अच्छे से Edit करके Upload कर देते है

तो हम आपको बता दें कि ऐसा करने से आपकी वीडियो तो Grow हो सकती है

पर ज्यादा Views आने की संभावना कम होती है और जब आपकी वीडियो पे ज्यादा Views ही नहीं आ पायेंगे तो Earning भी नही हो सकती है 

इसलिए अगर आप खुद की Content Publishकरते है तो पूरा चांस है कि आपकी Youtube Channel Grow हो सकती है 

तो यदी आप भी अपनी YouTube चैनल को grow करू तो ये गलतियां बिल्कुल भी नही करना है

  • गलत तरीके से Views बढ़ाने की कोशिश 

अब कई लोग तो अपनी YouTube Channel को जल्दी से जल्दी Grow करने के लिए गलत Subscribers & Views का Use करते हैं

यानि अधिकतर Users अपनी Youtube Channel को Grow करने के लिए फेक website/Apps का उपयोग करके Views, Likes & Subscribe Gain कर लेता है

पर इससे उनकी Channel Demonetization हो जाता हैं और ऐसी Channel कभी भी Grow नही हो पाता है

इसलिए आपको अपनी चैनल पे Views, like & Subscribers बढ़ाने के लिए ऐसी कोई भी फेक website & Apps का Use नही करना हैं

तभी आपकी YouTube Channel ग्रो हो पायेंगे

तो Guys! अब जानते हैं की कैसे हम अपनी YouTube पर Views बढ़ा सकते हैं 

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज कैसे लाएं?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज कैसे लाएं?

दोस्तो YouTube पर व्यूज बढ़ाने के लिए ऐसे तो कई सारे तरीके है

जिसमे आपको सबसे पहले अपनी YouTube Video में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे जिससे आपकी विडीयो तुरंत ही Rank हो जाए 

इसलिए हम आपको ऐसे 7 Easy तरीका बताऊंगा जिससे यूट्यूब वीडियो पे ज्यादा से ज्यादा Views व Subscriber आएंगे 

 7 आसान तरीका जानें –यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज लाएं?

यूट्यूब पर व्यूज कैसे लाएं?

1. किसी एक Topic पे Video डाले 

YouTube पर Views बढ़ाने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है कि आपको सबसे पहले एक Niche Decide करना है

और उसपे Video डालते रहना है जैसे कि अगर आपको Comedy, Entertainment, funny, jokes जैसे Video बनाना पसंद है

तो आपको बस इसी Type की ही Video को अपने Channel पे पब्लिश करना है 

और ध्यान रखना है कि आपको अपने एक Youtube Channel पर अलग अलग Catogary की Video को बिल्कुल भी नही डालना है

नही तो इससे आपकी Video पे Views नही बढ़ पायेंगे 

इसलिए इसका खासकर ध्यान में रखकर अपने एक Topic Choose करके उसपे Video डालते रहना है तभी आपकी Youtube पे Views बढ़ पायेंगे 

1. Easy Keyword Research ढूंढे 

Youtube Video बनाने से पहले keyword research करे

क्योंकी Keyword Research करने से आप YouTube पर ज्यादा Views ला सकते हैं 

इसलिए आपको ऐसा Keyword Research चुनना है जिसका Competition कम हो पर Search Volume ज्यादा हो 

इससे आप अपनी Video पे कम समय में ज्यादा Views पा सकते हैं और जब आपकी वीडियो पे Views आने लगेंगे तो खुद ही खुद Subscribers भी बढ़ने लगेंगे

Keyword research find करने के लिए आप Ahref Tools का Use करके आप अपने Topic के अनुसार Keyword Research ढूंढ सकते हैं 

इसके अलावा अगर आपको अपनी वीडियो पे ज्यादा से ज्यादा Views पाना चाहते हैं तो आपको एक Niche ( Topic ) चुनना होगा 

क्योंकि YouTube पर एक Niche पे Video बनाने से आपकी Reach जल्दी से जल्दी Growth होने लगती है 

तो आप एक ही Topic पे Video बनाकार अपनी Views व Subscriber बढ़ा सकते हैं 

2. Daily Video Upload करे 

अब यदी अपने YouTube पर व्यूज बढ़ाना चाहते हैं तो आपको रोजाना विडीयो अपलोड करना चाहिए 

इससे आपकी जितनी भी Audience होंगे वे आपकी ओर भी विडीयो देखने के लिए आपकी Channel को Subscribe कर लेंगे और जितनी ज्यादा Video देखेंगे उतनी ही ज्यादा Views बढ़ते रहेंगे 

इसलिए आपको Regular कम से कम 3 – 4 Video Upload करते रहना है 

और यदि आपके पास उतना समय नही मिलता है तो आपको रोजाना कम से कम 1 Video जरूर Post करना है 

इससे जितनी भी Audience व Subscriber होंगे वे सभी को पता चल जायेगा कि आप रोजाना विडीयो करते है

और इसके अलावा Daily Video Upload करने से आपकी दिन पर दिन Views और सब्सक्राइबर्स भी बढ़ते रहेंगे 

3. Attractive Thumbnail बनाए 

YouTube पर Attractive Thumbnail लगाने से आपकी Video को जायदा लोग देखेंगे

यानि जब आप YouTube पर Attractive Thumbnail बनाते हैं तो इससे लोगो का ध्यान सीधे आपकी Video पे पड़ता है

और कई लोग तो Thumbnail को देखकर ही विडीयो को देख लेते हैं जिससे हमारी वीडियो पे ज्यादा Views और ससब्राइबर्स बढ़ने लगते है 

इसके अलावा अधिकतर लोग तो youtube पर Thumbnail को देखकर ही Video Play करते हैं

इसलिए YouTube पर व्यूज बढ़ाने के लिए Attractive Thumbnail लगाना है 

और जानकारी के लिए बता दू कि YouTube पर Attractive Thumbnail बनाने के लिए आप VN App का Use कर सकते हैं 

4. अच्छा Title और Description लिखे 

YouTube Video पे ज्यादा Views लाने के लिए वीडियो की Title व Description अच्छी भूमिका निभाती है 

इसलिए आपको अपनी Title व Meta description पे ज्यादा focus करना है ताकि अधिक से अधिक व्यूज पा सके 

इसलिय आपको अपनी YouTube Video का Title में Keyword को डाले इससे Video जल्दी rank होगा 

और Description में अपनी वीडियो के बारे में 3 Line लिखकर और इसमें Keyword को जरूर Add करे 

इससे आपकी Video पे ज्यादा Views आएगा और जब आपकी वीडियो पे ज्यादा व्यूज आने लगेंगे तो खुद ही खुद सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगेंगे 

इसके अलावा आपको हम बता दे कि Title और Description बड़ा लिखना है 

5. Viral #Tags का Use करे 

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज कैसे लाएं? –

YouTube Video में Hashtags Use करने से लोगो को पता चलता है कि आप किस Topic पे Video बनाए है 

आपको इसी के अनुसार YouTube Team Video को ज्यादातर लोगों को भेजते हैं 

इसलिए आपको अपनी वीडियो मे Tags का Use जरूर करे  youtube पर #Tags 3 वर्ड से ज्यादा लिखे 

और हा, अपनी वीडियो की टॉपिक से Related ही #Tags का इस्तेमाल करे 

इससे आपकी Video Viral होने का ज्यादा Chance होता है और जब आपकी वीडियो Viral हो जायेंगे तो खुद ही खुद Views और सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगेंगे 

6. Best time to post video on YouTube

Video Upload करने का सही Time Set करे ( Best Time To Post Video on Youtube )

यानि यूट्यूब पर सही Time पर Video Upload करने से आपकी Views Increase होने का chance बढ़ता है 

इसलिए आपको अपनी Video को ऐसे Time पे Post करना है

जिस Time पर आपकी Topic पर अधिक से अधिक लोग यूट्यूब का Use करता हो। 

तो अगर आप check करना चाहते हैं कि हमे किस Time पे वीडियो अपलोड करना चाहिए

तो हम आपको बता दें कि आप Ytstudio मे जाके Check कर सकते हैं कि हमारे लिए Video किस Time पे Upload करना चाहिए 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Ytstudio में जाना है

इसके बाद आपको Scroll करके Analytics में जाके Engagement में आ जाना है 

फिर यहां पर Show हो जायेगा कि ज्यादातर लोग किस Time Active रहते हैं 

और इस प्रकार से आप उसी समय पर विडीयो अपलोड करके लाखों करोड़ों Views पा सकते हैं 

7. Social media पे विडीयो Share करे 

अब इसके अलावा आप अपनी Youtube video पे ज्यादा Views पाने के लिए कोइ Other Social Media का इस्तेमाल कर सकते हैं 

यानि आप दूसरा Social Media Facebook, Instagram, Twitter, Telegram पर Post का Link डाल सकते है 

इससे आपकी Video को देखने के लिए अलग अलग Social Media से लोग Visit करेंगे 

जिससे आपकी विडीयो पे अच्छे खासे व्यूज और ज्यादा से ज्यादा Views आने लगेंगे 

और इस प्रकार से आप इन सारी तरीकों के जरिए YouTube पर अधिक से अधिक व्यूज़ बढ़ा सकते हैं 

Read More Article : 

YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाएं?

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये (यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज कैसे लाएं? )  जानकारी अच्छी लगी हो

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: