Youtube

यूट्यूब पर वॉच टाइम कैसे बढ़ाये । वॉच टाइम Complete करने के तरीके ?

यूट्यूब पर वॉच टाइम कैसे बढ़ाये। YouTube में 4000 घंटा और 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं –

दोस्तो यदि आप भी जल्दी से जल्दी YouTube पर 4000 घंटे का वाच टाइम Complete करना चाहता है

तो हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है जिससे कि आप भी Last 365 दिन के अंदर YouTube पर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा कर सकते है

इसके अलावा हम जानेंगे कि यूट्यूब पर वाच टाइम कैसे बढ़ा सकते है ? 

इसे भी पढ़े :- YouTube से कितने पैसे मिलते हैं ?

तो इसके लिए बस इस Post को ध्यान से पढ़ना है तभी आप भी जान पाएंगे

YouTube में 4000 घंटा का वाच टाइम कैसे पूरा करें ?

YouTube 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करने का सबसे आसान तरीका है कि आपको रोजाना Video Post करना है

और Daily Video Post करने का ये मतलब नहीं है कि कुछ भी Video बनाकर अपलोड कर दे

इसलिए आप Reality में 4000 घंटे का वाच टाइम पुरा करना चाहते हैं तो आपको अपनी Video की Content Quality पर भी ध्यान देना होगा

क्योंकि लोगो को हमेशा High Quality Video के साथ Content Quality वाली Video काफी अच्छा लगता है

और ऐसे Video बहुत कम समय में ही Viral होने का Chance होता है

इसके अलावा Youtube पर Video Viral आपकी Video की Topic पे भी Depend करता है

यानि अगर आप Comedy, Entertainment, Editing, Songs, Love tips या Facts से जुड़ी Video बनाते हैं तो ऐसे Video जल्दी Viral होता है

क्योंकि इस प्रकार के वीडियो लोगो को अपनी ओर काफी आकर्षित करते हैं

इसलिए अगर आप भी Youtube पर 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना चाहते हैं तो आपको इसी Type के Video बनाना है

ताकि आपकी 4000 घंटे का वाच टाइम जल्दी से जल्दी पूरा हो सके।

इसके अलावा Video की Thumbnail अच्छा भूमिका निभाती है 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करने के लिए।

क्योंकि अधिकतर लोग YouTube पर Video की Thumbnail को देखकर Play करता है

इसलिए आपको 1 साल में 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना चाहते हैं

तो आपको अपनी Video की Thumbnail को Attractive दिखाना है ताकि लोग देखते हैं आपकी Video को सबसे पहले देखे।

और यदि आपको आकर्षित Thumbnail बनाने में में दिक्कत होता है या बनाना नही आता है

तो आप VN App की Help ले सकते है या Kinemaster जैसी Editing App का Use करके Thumbnail बना सकते है

तो इसी प्रकार से आपकी Youtube 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो सकता है ।

यूट्यूब पर वॉच टाइम कैसे बढ़ाएं ? How to increase Watch time on Youtube ?

यूट्यूब पर वॉच टाइम कैसे पूरा करे

YouTube पर वॉच टाइम बढ़ाना काफी Easy है क्योंकि यूट्यूब पर वॉच टाइम न आने का कारण हमारा कुछ गलतियां होती है जिसके वजह से वॉच टाइम नही बढ़ता है 

तो इसके लिए आपको ऐसे 4 तरीका बताने वाले है जिसकी सहायता से आपकी भी Watchtine बढ़ने लगेगें 

1. कोई एक Topic चुने और उसी पर Video बनाए 

YouTube पर वॉच टाइम बढ़ाने का सबसे Best तरीका है कि आपको एक Topic Select करना है और उसी पर Video Upload करना है 

इससे आपका जल्दी Views बढ़ने का Chance होता है इसलिए आपको एक ही Topic चुनकर Video Post करना है और आप चाहे तो Comedy, Editing या Facts से Related Topic चुन सकते है 

क्योंकि इन सभी Topic पर कुछ ही दिनों में वॉच टाइम बढ़ने लगते हैं

2. अपनी Quality Content पर ध्यान दे 

वीडियो का वॉच टाइम बढ़ाने के लिए आपको अपनी Video Content पर भी ध्यान देना होगा

यानि अपनी Video की समझाने के तरीके को Improve करना होगा इसके साथ आपको अपनी Video Quality अच्छी रखना है 

क्योंकि लोगो को अच्छी Quality की Video अपनी तरफ़ ज्यादा आकर्षित करता है

और ऐसा Video पे 24 घण्टे में ही हजारों लाखो वॉच टाइम आने लगेंगे 

इसलिए अपनी Video की Quality Content पर ध्यान देना है 

3. Attractive Thumbnail बनाए 

जब आप Attractive Thumbnail बनाते हैं तो आपकी Youtube पर वॉच टाइम बढ़ने का ज्यादा Chance होता है 

क्योंकि ज्यादातर लोग Thumbnail को देखकर ही Video Play करता है 

इसलिए अगर आप वॉच टाइम बढ़ाना चाहते है तो आपको अपनी Thumbnail को आकार्षित बनाकार लगाना है 

इसके अलावा आपको अपनी Video की Title और Description को अच्छा लिखना है

इससे भी Watch time बढ़ने का अधिक Chance होता है 

4. Video Upload करने के Time Fix करे 

यूट्यूब पर अपनी Video Upload करने का एक Time Fix करना है

यानि अगर आप सुबह में Video Upload करते हैं तो आपको एक सुबह में ही Time Fix करना है

ताकि जितनी भी Subscribers होंगे उन्हे पता सके कि आप किस Time पर Video Upload करते हैं 

इसलिए आपको एक अच्छा सा Time Fix कर लेना है और इसी Time पर Video Upload करते रहना है इससे आपकी Vdieo Viral होने का Chance होता है 

और जब आपकी Video Viral होंगे तो खुद ही खुद आपकी Watchtme Increase हो जायेंगे 

इस तरह से आप भी अपना Yo यूट्यूब पर वॉच टाइम बढ़ा सकते है 

YouTube में 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं ? 

YouTube पर अधिकतर लोगों का Problem होता है कि 100- 200 Video Upload करने के बाद भी Subscribe नही बढ़ रहे है 

तो यही Problem का समाधान के लिए हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले है

जिसकी सहायता से आपकी YouTube पर 1000 Subscribe चुटकियों में पूरा हो जायेंगे 

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Video की Content पर ध्यान देना होगा

यानि अपनी वीडियो की क्वॉलिटी और आवाज को बढ़िया रखना है ताकि लोगो को देखने में और सुनने में कोई दिक्कत न हो 

इसके अलावा आपको अपनी Video की Title और Description अच्छा लिखना है आपको कम से कम अधिक 5 Word से ज्यादा Title लिखना है

क्योंकि जीतना बड़ा Title होगा उतने जल्दी आपकी Video Viral होंगे और जब आपकी वीडियो Viral हो जायेंगे तो खुद ही खुद Subscribe बढ़ जायेंगे 

और हां आपको एक ओर भी खास ध्यान रखना है कि जब आप YouTube पर कोई Video डालेंगे तो उसमें आपको कम से कम 15+ Hashtags Use करना है इससे आपकी Video अधिक लोगो तक पहुंचते हैं 

इसके अलावा आप चाहे अपनी वीडियो को दूसरे Platform जैसे : Facebook, Telegram या Other कोई Social Media platform पर डाल सकते है 

इससे भी आपकी सब्सक्राइबर बढ़ने का Chance होता है और जल्दी से जल्दी आपकी 1000 Subscribe पूरा हो जायेंगे 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको इस Post में बताई गई जानकारी – YouTube में 4000 घंटा और 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं? – अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

10 thoughts on “यूट्यूब पर वॉच टाइम कैसे बढ़ाये । वॉच टाइम Complete करने के तरीके ?

  • Title or description mein kya likhna Hai aapane yah to bataya hi nahin Mai bahut Pareshan hun Garib Ghar Se Bhi hun please meri Kuchh madad karo 1000 subscribe 4000 ghante watchtime complete Karne hain Nahin ho raha hai aur ek Sal Hone Ko a raha hai

    Reply
  • YouTube per subscriber 1000 chahie and watch time pura complete chahie 4000

    Reply
  • Hii sir apne bhot achi jankari dii lekin mera watch lagbhag 2000 k pass hogya lakein bich me phone khrab hone ki vajeh se main video nhi dall paii uske bad mera watch time 0 pr agya or main short video dalti hu jisse watch time jaldi complete nhi ho paya

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: