Youtube

यूट्यूब पैसा कब और कैसे देता है? जानें कितने सब्सक्राइब होने पर यूट्यूब पैसे देता है?

यूट्यूब पैसा कब और कैसे देता है। दोस्तो अगर जानना चाहते हैं कि यूट्यूब पैसे कब देता हैं / YouTube से पैसे आना कब शुरू होता है ?

और यूट्यूब से पैसे आने के लिए कितने व्यू और सब्सक्राइबर चाहिए होते हैं

तो यही जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं

जिससे कि अगर आपके भी Youtube Channel है तो ये जानकारी आपके लिए काफी Helpful होने वाली है 

इसे भी पढ़ें:- 15000 कमाने के लिए यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर्स चाहिए? 

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ सके।

यूट्यूब पैसा कब और कैसे देता है ?

यूट्यूब पैसा कब और कैसे देता है

दोस्तो यूट्यूब पैसे तभी देते हैं जब आपका Channel Monetize हो जाता हैं

और फिर इसके बाद आपका Google Adsense Approved हो जाता हैं तभी यूट्यूब पैसे देते हैं

और जानकारी के लिए बता दें कि Youtube Channel Monetization तभी होता है

जब आप 1000 Subscribers और 4000 घण्टे का Watch time पूरा कर लेते हैं

और जब यूट्यूब पर आपके 100$ (Doller) हो जाते हैं तब आप अपने Bank से पैसे लें सकते है।

इस तरह से हम सभी को Youtube पैसे देते हैं ।

[ Note : ] – अगर आपके Youtube पर 1000 Subscribers और 4000 घण्टे का Watch time पुरा नही हुआ है

तो ये तरीका को Follow करो इससे आपका चैनल जल्दी Monetize होगा – यूट्यूब पैसा कब और कैसे देता है 

1. Video की Content पर ध्यान दे। 

अपनी वीडियो की क्वॉलिटी अच्छा रखना है यानि की आपको अपनी वीडियो की Content Quality पर ध्यान रखकर Video Upload करना है ताकि लोगो को आपकी वीडियो देखने के Interest बढ़ सके 

2. Main Keyword पे Focus करे 

Popular सर्च Keyword को जानें यानि ऐसे Keyword का Use करके Video बनाएं जिसपे ज्यादा लोग Search करते हो।

3. Video Upload करने का सही समय Fix करे ।

जब आप ये तरीका को अच्छे तरीके से Follow करते हैं तो इससे आपका Monetization जल्दी हो जायेगा और आपको आसानी Google Adsense Approve हो सकता है।

कितने सब्सक्राइब होने पर यूट्यूब पैसे देता है?

कितने सब्सक्राइब होने पर यूट्यूब पैसे देता है?

यूट्यूब से पैसे आने के लिए आपके पास लाखो Views & हजारों में Subscribe की जरूरत पड़ती है

पर वैसे तो Youtube पर 1000 Views पर ही आपको 1$ मिल जाता है लेकिन ऐसे देखा जाए तो अगर आपके Video पर Ads के अनुसार पैसे मिलते हैं

पर ads तभी आता है जब आपके Video पर ज्यादा Views हो ।

जितना ज्यादा Views आपके Video पर आयेंगे उतने ज्यादा पैसे मिल सकते है

और जितना कम Views आयेंगे उसी के अनुसार आपको Youtube से पैसे मिलेंगे

लेकिन Average Views देखा जाए तो यदि आपके Youtube पर 1 Million Views है

तो आपको 50$+ से 500$+ आसानी से मिल सकते है

पर बात कि जाए 1000 सब्सक्राइबर पर YouTube मे कितनी कमाई हो सकती है

तो हम आपको बता दें कि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए 1000 Subscribe पूरा होना चाहिए

वैसे तो पैसे कमाने के लिए Subscribe की जरूरत नही होता है

पर Youtube के नियम के अनुसार 1000 से अधिक सब्सक्राइबर होना चाहिए तभी आपको पैसे मिल सकते है

Youtube से जुड़ी  जानकारी –

 

1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers और कम से कम 4000 घंटे का Watch time (365 के दिन के अंदर ) पुरा हो जाता हैं

तो इससे आपका Monetize हो जायेगा  इससे आपका Google Adsense भी Approve होता है

इसके बाद आपके Account पे 100$ Complete होने के बाद आपको Youtube से पैसे आना शुरू हो जाता हैं

जानकारी के लिए बता दें कि जब आपके Youtube Video पर Ads आने लगेंगे तो Youtube वाले खुद ही पैसे देना शूरु कर देते हैं

Youtube 4000 घंटे का वाच टाइम कैसे पूरा करें ?

दोस्तो 1 साल के अंदर 1000 Subscribe तो पूरा हो जाता हैं परंतु अधिकतर लोगो का 1 साल ( 365 दिन ) के अंदर में 4000 घंटे का वाच टाइम पुरा नही हो पाता है

जिनके कारण उनका Channel कभी भी Monetize नही हो पाता है

इसलिए हम आपको ऐसे कुछ Tips बताने वाले है जिससे आपके Youtube 4000 घंटे का वाच टाइम आसानी से पुरा हो जायेगा

#Tips 1

अगर आप एक New Channel Start किए है तो आपको Regular 1 Video Upload करे  और वो Quality Content पर ध्यान रखकर ।

ताकि जितने भी New Visiters होंगे वो आपके Channel को बिना Subscribe किए बिना ना जाए

#Tips 2 –

अपना Topic के Keyword पे ध्यान दे यानि कई लोगो का Video की Content और समझाने के तरीके अच्छा होने के बावजूद भी उनके 1साल में 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा नही हो पता है

क्योंकि अधिकतर लोग Defficult Keyword पर Video बनाते हैं

जिनके कारण उनके Video Rank नही कर पाती है इसलिए शूरु में आपको आसान वाली Keyword पर Video बनाना है

ताकि जैसे ही लोग उस Keyword पर सर्च करे तो आपकी Video सबसे अपर में आ जाए और आपकी यूट्यूब 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाए

अगर मुझे YouTube पर 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम नही मिला तो क्या होगा ?

Youtube पर 1 साल के अनुसार कभी भी 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम कभी भी नही गिना जाता हैं

क्योंकि Youtube के अनुसार हमेशा last 365 दिन के हिसाब से 1000 Subscriber एवम् 4000 घंटे का वॉच टाइम देखा जाता हैं

इसलिए Youtube के नियम के अनुसार यदि आपका Channel पर Last 365 दिनो में 1000 Subscriber

और 4000 घंटे का वॉच टाइम नही होता है

तो अगले महीनों में जैसे ही जेसे ही 4000 घंटे का होता है तो पिछले 1 महीने घटा दिया जायेगा

कि आपका यूट्यूब पर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो चुका है या नही।

यानि साफ सीधी बात है कि 1000 Subscriber और 4000 घंटे का वॉच टाइम 365 दिन Count होने पर हो जाता हैं तो आपका Complete हो जायेगा

जैसी कि मान लीजिए आपने 2 June को कोई Channel चालू किए है

तो अगले साल 2 June तक अगर आपका 1000 Subscribers और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा नही होता है

तो इसका ये मतलब नहीं है कि आपका जितना भी Watchtime होंगे उसे हटा दिया जाएगा

क्योंकि Last 365 दिनो मैं आपका 4000 Watchtime पूरा हो जाना चाहिए

इसलिए अगर 2 जून से अगले 2 जून तक 4000 घंटे का वॉच टाइम नही होता है

तब जैसी ही आप 1 महीने के बाद यानि अगले 2 जुलाई को 4000 से अधिक वॉच टाइम पूरा कर लेते हैं

तो फ़िर पिछले 1 महीने बाद ( 2 जुलाई ) से ही गिना जाएगा

क्योकी सिर्फ यूट्यूब वाले को 365 दिनों में ही 4000 घंटे का वॉच टाइम होने से मतलब होता है

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है ?

जैसा कि हमने बटाए है कि Youtube में हमारा चैनल मोनेटाइज करने के लिए हम सभी के Channel पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए

क्योंकि ये एक Youtube की क्रैट्रिया है जिनको आपको Complete करना पढ़ता है

तभी आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होता है

और यूट्यूब मोनेटाइज करना इसलिए जरूरी है ताकि Google Adsense Approved हो सके ।

और जब आपका Google Adsense मिल जाता हैं तो यूट्यूब पर Income भी शुरू हो जाता हैं

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी – यूट्यूब पैसा कब और कैसे देता है यूट्यूब पैसे कब देता हैं / यूट्यूब से पैसे आना कब शुरू होता है – अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी सवाल हो हमे Comment में जरूर बताएं

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: