Tech Tips & Tricks

मोबाइल में डाटा की बचत कैसे करें? Mobile Data कैसे बचाएं

मोबाइल में डाटा की बचत कैसे करें? दोस्तो अगर आप भी Mobile data को बचाना चाहते है तो Mobile Data कैसे बचाए वही हम इस पोस्ट में जानने वाले है

इसके अलावा अगर आपके पास Android या Jio Phone है

और उसमे अपना Data save करना चाहते है तो कैसे कर सकते है

ताकि आप पूरे दिन अपने Mobile में Facebook, whatsapp, youtube या कोई भी App चलाने के बाद भी Internet data खत्म न हो

तो चलिए विस्तार से जानते हैं जिससे कि आप अच्छे से समझ पाए

मोबाइल में डाटा की बचत कैसे करें?

कभी कभी हम Mobile इंटरनेट का Use बहुत ही कम ही करते है

फिर भी बहुत जल्दी ही हमारा Mobile डाटा खत्म हो जाता है

और इस Sitution में हम पूरे दिन data का उपयोग नही कर पाते हैं

इसलिए हम आपको ऐसे 2 आसान तरीके बताने वाले है जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल डाटा को पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते है

पहला तरीका :- Mobile Settings

यदि आपको लगता है कि आप जितना Mobile data Use कर रहे हैं उतना ही Use हो रहा है

तो हम बता दें कि जब आप मोबाइल से कोई App चला रहे होते है

तब उस समय आपको Mobile background से ऐसे कई सारे App है जो अपने आप ही उपयोग होते रहता है

और इसलिए आपको सबसे पहले Check कर लेना है कि कौन सा App में सबसे ज्यादा Data Use होता है

Apps को Check करने के लिए आपको सबसे पहले mobile Settings मे जाके Mobile internet Option में जाके Data Usage का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है

फिर यहा पर पूरा Apps Show हो जायेगा इस में से जो भी Apps ज्यादा Internet data Use होता है उस पर क्लिक Click कर लेना है

फिर यहां पर आपको Background Data ON होगा सिर्फ उसे OFF कर देना है।

जैसे ही Background data को Off करेंगे तो आपको अगले बार से ज्यादा data खर्च नही होगा

और इस तरीके से आपका Mobile Data को कम करके पूरे दिन internet data बचा सकते है

दूसरा तरीका :- Data Saver or Data Limit Set करे

अगर आपके मोबाइल में internet Data रोज का 1 gb या 1.5 gb मिलता है

और आप चाहते है कि कोई भी Film या Video देखने के बाद आपकी Mb बचा हुआ रहे

तो आपको अब से ध्यान रखना है कि अगले बार से कभी भी कोई Video या Movie देखने से पहले आपको सबसे अपने मोबाइल के Data Saver को ON कर लेना है 

और दूसरी बात है कि आपको Mobile Data में जाके Daily data reminder का ऑप्शन मिल जाएगा

उस पर क्लिक करके आपको data limit set कर सकते है 

Jio Phone में Data Save कैसे करे ?

अगर आपको Jio phone में data Save करना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर ऐसे कुछ Steps को Follow करके जानेंगे 

Step 1 :- My Jio app में जाए 

सबसे पहले आपको अपने Jio phone Open करके My jio App में जाना है 

Mobile data कैसे बचाए

Step 2 :- Cloud Option पर Click करे 

इसके बाद आपको उपर से Slide करके Cloud का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है

Jio phone me data save kaise kare

Step 3 :- Cloud Settings में जाए 

Cloud में जाने के बाद आपको नीचे मे Cloud settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना है

Step 4 :- यहां से Auto Backup OFF करे 

फिर यहां पर आपको Auto backup ON होगा इसे आपको Off कर लेना है 

Jio phone me data save kaise kare

Step 5 :- Mobile Data Save हो जायेगा 

जैसे ही Auto backup OFF करेंगे तो आपका Jio फोन का data पहले से बहुत कम MB use होगा 

और इस तरीके से आप अपने एक Jio phone में Data को बचा सकते है 

इसे भी पढ़े :- 

 कोई भी गाना रिंगटोन में कैसे सेट करे ?

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा 

और अगर इससे संबंधित कोई भी सवाल हो हमे Comment करके जरूर बताए।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: