मैसेंजर पर लास्ट सीन कैसे छुपाएं? 2023 New Trick से जानें
मैसेंजर पर लास्ट सीन कैसे छुपाएं? दोस्तो अगर आप चाहते है कि Facebook Messanger पर Online होते हुए भी अपने दोस्तो को न पता चले कि आप Facebook पर Online या Offline है
तो हम आपको इस पोस्ट में एक ऐसा Tricks बताने जा रहे हैं
जिसकी सहायता से आप 1 मिनट में आप भी अपने Facebook Messanger पर last Seen छिपा सकते है
इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आप अच्छे से समझ पाए
मैसेंजर पर लास्ट सीन कैसे छुपाएं?
Facebook Messanger पर last seen Hide करने के लिए आपको अलग से कोई भी app Download करने की जरूरत नही है
क्योंकि हम आपको Facebook में एक ऐसा Settings के बारे मे बताने वाले है
जिससे आप आसानी से messanger का Last seen hide कर सकते है
और इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की सहायता से जानेंगे
Step 1 :- Facebook Open करे
सबसे पहले आपको अपने Facebook App Open कर लेना है
Step 2 :- Message icon पर Click करे
इसके बाद आपके Facebook के Home page के उपर मे Message icon का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
या आपके मोबाइल मे पहले से Messanger Download किए हुए है
तो आपको Direct Messanger में आ जाना है
Step 3 :- Profile Picture में जाए
मैसेंजर में आने के बाद आपको उपर मे Profile picture दिख जायेगा उसपे Click कर लेना है
Step 4 :- Active Status पर Click करे
Profile पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर Active status का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- यहां पर “Show when you’re active” OFF कर ले
फिर आपको “Show When you’re active” ON होगा आपको इसे OFF कर लेना है
जैसे ही आप Show when you’re active को OFF करेंगे तो आपके Messanger पर Last Seen छिप जायेगा
यानि Active Status को OFF करने के बाद आपके Facebook Messenger के Last Seen Hide हो जायेगा
इस तरीके से आप अपने Facebook का Last Seen Hide कर लेना है
Shortcut Tricks
सबसे पहले अपने Facebook App Open करके 3 Line पर क्लिक कर लेना है
इसके बाद आपको Settings & privacy के Option पर Click करके Settings मे आ जाना है
फिर यहा पर Active status का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
और यहां पर आपको “show when you’re active” को OFF कर लेना है
अब आप जब भी अपने Messanger Open करेंगे तो आपके दोस्तो को ये नही पता चलेगा कि कब Online/Offline है
यानि आपके Facebook Messanger का Last Seen Hide हो जायेगा
इसे भी पढ़े :- Facebook पर Mobile Number Change कैसे करें?
और इस तरीके से आप भी अपने Facebook पर Last Seen छिपा सकते है
Facebook पर last Seen कैसे देखे ?
यदि आपके Facebook Messanger पर किसी का भी Last Seen Show नही कर रहा है
और फिर भी आप Last seen को देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने Messanger में जाके Profile Picture पर क्लिक कर लेना है
यहां पर आपको Active Status पर Click करके active status Off होगा आपको सिर्फ इस ऑप्शन को ON कर लेना है
जैसे ही आप Active Status को ON करते है तो आपको सभी फ्रेंड्स कब ऑनलाइन या ऑफलाइन आते है आपके Messanger पर Show हो जायेगा
Note :- यदि आप Facebook पर Active Status को OFF कर देते हैं
तो आपके Facebook Seen Hide तो होंगे लेकिन आपके सभी friends का Last Seen Hide हो जायेगा
और यहा से आप किसी का भी Last Seen को देख सकते है
इस तरीके से आप भी किसी का Last Seen देख सकते हैं
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारी इस पोस्ट के द्वारा बताए गए जानकारी अच्छा लगा होगा
और इससे संबंधित जो भी सवाल हो हमे Comment में बताना ना भूले