भारत में इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए? पैसे कमाने का 5 तरीका जानें
दोस्तो अगर आपको Instagram Reels Video से अच्छी खासी कमाई करनी है
तो आप कैसे Reels Video से लाखो रुपए कमा सकते है
वही हम इसके बारे मे इस Post मे जानेंगे इसके लिए आपको इस पोस्ट को Last तक पढ़ना होगा तभी आप भी Instagram से अच्छे Income कर सकते है
भारत में इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए?
भारत में इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के वैसे तो कई सारे तरीके है पर हम आपको ऐसे 5 तरीका बताऊंगा जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे
इसके लिए हम इंस्टाग्राम पर Reels Video से पैसे कमाने के 5 तरीके जानते है
Best 5 तरीका – भारत में इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए?
1. Sponsorship/Promotion
Instagram Reels से पैसे कमाने का सबसे आसान और Best तरीका Sponsorship है
यहां से आप Promotion करके आप एक बार मे लाखो तक कमा सकते है
जब आपके Reels video पर अच्छे खासे Views आने लगते है
तो फिर आपके पास बहुत सारे Brand की तरफ से promotion के लिए ऑफर आने लगता है
जैसे कि आपको किसी App/software/product के promotion के लिए कहा जाएगा
आपको सिर्फ अपनी Video मे उन Product या Apps को promote करना होगा
फिर आपको उन Company के तरफ जितना पैसे की Deal किए होंगे उतने पैसा आपको मिल जायेंगे।
2. Refer & Earn के जरिए
आप किसी App को Refer करके भी बहुत पैसे कमा सकते है।
जैसे आपको अपनी Video में किसी Earning App के बारे में बताना है या फिर आप कोई और App ले सकते है जिसमे Refer & Earn का System हो।
आपको बस अपनी वीडियो में Referal Code बताना है फिर जब कोई App Download करके उस App मे आपका Referral Code डालेगा
तो आपको भी कुछ Commission उस App मे Credit हो जायेगा।
3. Affilate Marketing से
Affilate Marketing भी एक Best तरीका है Earning करने का।
इसमें अगर किसी Company के Product को Sell करवाते है तो उन कंपनी की तरफ से आपको Commission मिलता है।
जैसे आप Amazon Affilate, Flipkart Affilate से आप लाखो तक कमा सकते है।
आप Product का Link अपने Instagram Bio मे डाल सकते है
या फिर आप किसी और Social Platform (Facebook etc.) पर डालकर उस Affilate link से पैसे कमा सकते है।
जितने ज्यादा लोग आपके Affilate link के through Shopping करेंगे उतना ही ज्यादा आप पैसे कमा सकते है।
4. Brand Partnership – Reels Video से पैसे ऐसे कमाए
Brand के साथ Partnership करके भी आप बहुत अच्छे खासे Earning कर सकतें है।
जैसे आपके पास कुछ Brand की तरफ से आपके घर पे Product Deliver होगा।
आपको बस अपनी Video में उस Product को अपनी Reels Video में दिखा देना है।
फिर जितना भी Deal हुआ होगा उतना पैसा आपको मिल जायेगा या फिर ज्यादातर Case मे वो Brand वाले आपको Product Free में दे देते है।
अगर महंगा समान रहता है तो वो आपको पैसे ही दे देते है और वो समान को Pickup करवा लेते है।
5. Paid Stories/Post
इस तरीके से भी बहुत से लोग अच्छे खासे पैसा कमा लेते है।
आपने बहुत से Creator को देखे होंगे वो अपने Instagram Story या Post में किसी Product का Photo दिए रहते है।
या फिर अलग अलग तरीके से वो Story में किसी और के Instagram Id को Promote करते रहते है।
तो इनमे से ज्यादातर Paid ही होते है जिनके लिए इनको पैसा मिलता है।
तो जैसे जैसे आपके भी Reels Video में अच्छे खासे Views आने लगते है तो आपको भी Paid Stories का Offer आने लगते है।
अगर आप अभी New Creator है तो आपको बस अभी Regular Video Upload करना है जिससे आपके Instagram id जल्दी हो Grow हो जाए
और आपके पास भी ऐसे बहुत से Offer आने लगेंगे।
इसे भी पढ़े : Instagram Reels Viral कैसे करे – Video वायरल करने का Best तरीका
तो दोस्तो आपको इनमे से कौन सा तरीका Best लगा आप Comment करके जरूर बताए।
और इससे संबंधित जो भी Doubt हो हमे कॉमेंट मे बताना ना भूले।