बैंक में पैसा रखने से बेहतर क्या है। क्या बैंक में पैसा रखने से कोई अच्छा उपाय है ?
बैंक में पैसा रखने से बेहतर क्या है ? दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बैंक में पैसा रखने के अलावा ओर बेहतर बेहतर उपाय है
जहां पर हम अपनी पैसे रख सकते हैं ( क्या बैंक में पैसा रखने से कोई अच्छा उपाय है ? )
तो इसके लिए हम आपको इस Article में कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है
जिससे आप बैंक में पैसा रखने से अच्छा उपाय जान पाएंगें
तो इसके लिए बस ये Post को पूरा अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ सके।
बैंक में पैसा रखने से बेहतर क्या है ?
बैंक में पैसा रखने से बेहतर बहुत से उपाय है जैसे कि आप चाहे तो अपना पैसा को Gold में Invest कर सकते हैं
या Mutual fund के लिक्विड Fund में पैसा रख सकते हैं
क्योंकि Gold मे या Mutual fund में पैसा Invest करने से आपको ब्याज ज्यादा मिलता है
इसके अलावा आप चाहे तो दूसरों लोगो को Loan दे सकते हैं
जिसके बदलें में आपको Bank से ज्यादा ब्याज प्राप्त हो सकता है
और यहां तक की आप अपनी पैसे को Property में इन्वेस्ट कर सकते है
जिससे कि आने वाले समय में आपको ज्यादा मुनाफा हो सकता है
क्योंकी जब आप अपनी पैसे को Bank में रखते है तो आपको Bank में 2% से 3% का ब्याज मिलता है
जो कि इनफ्लूशन ( महंगाई ) रेट से बहुत कम है
इससे बैंक में पैसा रखने से आपकी पैसा कम हो जाता हैं
इसलिए बैंक में पैसा रखने से अच्छा है कि आप अपनी पैसा को Mutual fund के लिक्विड fund में रख सकते हैं
क्योंकि इसमें आपको ब्याज ज्यादा मिलता है
यानी आपको कम से कम 6% से 7% तक ब्याज मिलता है और इसमें Bank के जैसा पैसा सुरक्षित भी रहती है
तो इन सभी में निवेश कर सकते हैं और ये Bank में पैसे रखने से अच्छा उपाय है
बैंक ( Bank ) के बजाय कहा निवेश करें ?
दोस्तो आज के समय में हर कोई सोचता है कि बैंक में पैसा रखने से उनका पैसा बढ़ता है पर ऐसा नहीं होता है
क्योंकि महंगाई के जमाने में आज भी बैंक उतने ही ब्याज पर पैसा देगा
जो 1 वर्ष के बाद भी पैसे निकालेंगे तब भी उतना ही ब्याज देगा।
यानि एक तरह से देखा जाय तो हम बैंक में पैसा रखने से पैसा घटता है
और इसी के जगह पर अगर हम अपने पैसे को कही सही जगह पे करेगें तो ये बैंक से कई ज्यादा बेहतर होगा
तो अगर आपके पास अच्छी अमाउंट में पैसे रखे हुए और आप बैंक के अलावा कही और पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है
तो आप Real State की Property में अपना पैसा Invest कर सकते हैं
क्योंकि Real State Property में बैंक के मुकाबले आपको 15% -30% का ब्याज देता है
क्योंकि Property की दाम हमेशा बढ़ता है और बार तो साल भर में कोई Property की प्राइस दोगुनी हो जाती है
तो इसी से हिसाब से अनुमान लगा सकते हैं कि अगर आप Property में निवेश करते है तो आपको ज्यादा बेहतर होगा
इसके अलावा यदि आपके पास पैसा कम है
यानी कुछ कम ही पैसे को ऐसे जगह रखना है जो Bank में पैसा रखने से बेहतर होगा
तो आप Mutual fund में रख सकते हैं और इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है
और Mutual fund में लिक्विड फंड में पैसा रख सकते है
क्योंकि इसमें आपको 10% से 15% तक का ब्याज मिलता है
जो कि बैंक में पैसा जमा करने से काफी ज्यादा बेहतर है
Mutual fund के लिक्विड फंड में पैसा रखने से आप जब चाहे पैसा निकाल और रख सकते हैं
ये भी पढ़ें : Bank में कितने पैसे जमा करने पर टैक्स लगता है ?
और जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको Mutual fund में पैसा रखना चाहते हैं
तो आप Upstox में फ्री में Account खोल सकते हैं और यहां से जितना निवेश रखना चाहते हैं रख सकते हैं
और इस प्रकार से आप mutual fund में पैसा लगा सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये { bank में पैसा रखने से बेहतर क्या है?/क्या bank में पैसा रखने से कोई अच्छा उपाय है} जानकारी जानकर अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में ज़रूर बताएं।