बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम कैसे खोले? 3 तरीके से इंस्टाग्राम खोले Without FB
बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम कैसे खोले? दोस्तो अब आप बिना किसी Facebook या Email के इंस्टाग्राम को चला सकते हैं
यानि कि अगर आपने पहले से Facebook से कोई Instagram I’d Login किए है और उस Account को आप बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम खोलना चाहते हैं
तो कैसे आप भी Bina Facebook के Instagram खोल सकते हैं वही हम आपको इस Post में बताने वाले है
इसके अलावा हम जानेंगे कि कैसे आप बिना Email Id के Instagram खोल सकते हैं
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक अच्छे से पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम कैसे खोले?
दोस्तो बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम खोलना बहुत ही आसान है तो इसके लिए हम आपको ऐसे 2 तरीका बता रहा हूं
जिससे कि आप Easy तरीके से अपना Instagram को खोलकर चला सकते हैं और वो भी Without Facebook
Best 3 तरीका ?
पहला तरीका :- बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम कैसे खोले?
इस तरीके से बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम खोलने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है
Step 2 :- Sign Up पर Click
अब अगर पहले से कोई Instagram Login किए हुए है तो आपको सबसे पहले अपना पुराना Instagram I’d को Logout कर लेना है
फिर जैसे ही Logout कर लेंगे तो आपको नीचे में Sign Up का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 3 :- New Username & Password
जैसे ही Sign Up पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना कोई भी New Username डालकर Next पर क्लिक कर लेना है
और एक New Password Create करके Next पर Click कर लेना है
Step 4 :- Sign Up Complete करे
अब इसके बाद आपको अपना Complete Sign Up पर Click करके अपना Profile Complete कर लेना है
जैसे कि अपना Add Mobile Number/ Email id, Profile Pictures, Other Link, Date Of Birth, Description इत्यादि
Step 5 :- अब बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम खुल जायेगा
जब आप अपना Sign Up Complete कर लेंगे तो इसके बाद आप बिना किसी Facebook के Instagram को खोल सकते हैं
दूसरा तरीका :- बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम कैसे खोले?
दोस्तो अगर आपने पहले से Instagram id को Facebook से Login/खोले हुए है
और आप उसे बिना Facebook से खोलना चाहते हैं तो ये तरीका आपके लिए Best है
बस आपको अपना इंस्टाग्राम का Username & Password याद होना चाहिए तभी ये तरीका आपके लिए काम आ सकती है
तो बिना Facebook के Instagram खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम खोलना है
अब आपको Sign In Page खुल जायेगा यहां पर आपको एक Option मिलेगा – Get Help Logging In
तो आपको बस Direct उसपे क्लिक कर लेना है और यहां पर आपको एक Box Type का ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको अपना Username & Password डाल देना है
पहले आपको अपना Username डालना है और फिर जब आपने इस अकाउंट को Create Password जो Set किए होंगे वो Password डाल देना है
जिसके बाद इंस्टाग्राम खुल जायेगा और वो भी Without Facebook
तीसरा तरीका :- बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम कैसे खोले?
दोस्तो अगर आप Facebook से Instagram को Delete या Disconnect करना चाहते हैं तो ये तरीका में हम यही जानने वाले है
तो Facebook से Instagram को हटाना चाहते हैं या Instagram को Facebook से Disconnect करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करना है
इसके बाद अपने प्रोफाइल आइकॉन में जाके उपर राइट साइड में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
अब यहां से अपना Instagram Setting में जाके Account Option मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
फिर Account Option के अंदर में sharing to other apps का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको Facebook का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Disconnect कर लेना है
इसे भी पढ़ें:– Bina Password के Instagram कैसे खोलें?
और इस तरह से आप आसानी से Instagram को Facebook से हटा सकते है और इंस्टाग्राम खोल सकते हैं
बिना इमेल आईडी के इंस्टाग्राम कैसे खोलें?
दोस्तो अगर आप बिना Email I’d के इंस्टाग्राम खोलना चाहते हैं
तो आपको Username और Password याद है तो आप आसानी से इंस्टाग्राम को खोल सकते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करना है
अब अगर आपने पहले से कोई Id खोले हुए है तो उसे Logout कर देना है
फिर इसके बाद आपको Sign Up Page में जाना है और यहां पर आपको Get Help Logging In का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
और अब आपको अपना Username और Password डाल देना है
फिर इसके बाद आपका Instagram बिना Email id के खुल जायेगा
इसके अलावा आप बिना इमेल के इंस्टाग्राम खोलना चाहते हैं तो Email I’d के बिना 2 और भी ऑप्शन मिल जाता है इंस्टाग्राम खोलने का। पहला तरीका तो Mobile Number से भी इंस्टाग्राम खोल सकते हैं
और दूसरा तरीका है कि आप Facebook से भी इंस्टाग्राम को खोल सकते हैं
और सिंपल सी आप जब भी Instagram खोलेंगे तो Facebook या Mobile Number से Instagram id Create कर लेना है जिससे कि आप आसानी से कभी भी इंस्टाग्राम को खोल सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना बिल्कुल भी ना भूलें।
धन्यवाद ,