फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या करें? जाने पूरी जानकारी हिंदी में
फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या करें? दोस्तो अगर आप अपने Social Media जैसे Instagram , Facebook, Moj App, Takatak, Chingari App या Josh App पर Video बनाते हैं
और फिर भी आपकी फॉलोअर्स नही बढ़ रहें हैं तो हम आपको बता दें कि आप इस Post को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपनी फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं
फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या करें?
जैसा कि हमने बताया है कि फॉलोअर्स बढ़ाना काफी आसान है और आपके लिए भी फॉलोअर्स बढ़ाना बहुत ही आसान हो जायेगा जब आप इन Tips को अच्छे से Follow करेंगे
Best 15 तरीका —
1. अपनी Profile को अच्छे से Setup करे
अपनी Bio को एक अच्छा सा लाइन लिखना है और आप किस type की Video बनाते है वो जरूर इनफॉर्मेशन लिखे ताकि लोग आपकी प्रोफाइल पे माध्यम से Visit कर सके इसके अलावा आपको अपनी Profile picture अच्छा लगाना है और अपनी Profile pictures की Quality अच्छी रखनी है
2. Regular Video डालते रहे
Instagram followers बढ़ाने का ये भी तरीका सही है इसके लिए बस आपको अपनी Instagram पर Daily Reels Video Post करना है
और ध्यान रखना है कि आपको Daily Video Post कर ने का ये मतलब नहीं है कि जैसा चाहे वैसा वीडियो बनाकर रोज Post कर दू आपको अपनी वीडियो की क्वॉलिटी Content पर Focus करना है
तभी आपकी Instagram पे Followers कर पायेगा और इसलिए अगर आपके पास समय मिलता हैं तो आपको रोज कम से कम 2 – 3 Video जरूर Upload करना है
Read :-
Instagram कितने Followers पर पैसा देता है?
यदि आपके पास ज्यादा Time नही मिलता है तो आपको रोज कम से कम 1 Video जरूर Upload करना है तभी आपकी Instagram followers बढ़ पाएंगें
इसके अलावा आपको खुद की Face value ही Video डालना है यानी कहने का मतलब है कि आपको अपनी खुद की बनाई हुई Video ही Post करना है तभी आपकी Video रैंक कर पाएंगें
क्योंकि यदि आप किसी दूसरे की Video को Copy कर के अपनी Instagram I’d पे डालते हैं तो इससे आपकी I’d कभी भी Instagram पे followers नही बढ़ पाएगा
इसके अलावा आपको अपनी वीडियो की Content Quality पे खास ध्यान रखना है
क्योंकि अगर आपका वीडियो का Content Quality अच्छा नहीं रहेगा तो कभीं भी आपकी Instagram I’d पे reels viral नही हो पायेगा
इसलिए अगर आप अपनी Instagram followers बढ़ाना चाहते हैं
3. दुसरो से सबसे हटके Post डाले
Instagram पर View बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है कि आपको अपनी Instagram पे दुसरो से कुछ अलग Video Upload करनी है यानि की आपको अपनी वीडियो में कुछ Unique दिखाना है ताकि लोग आपकी लाइक कैसे बढ़ा सकते हैं? को ध्यान से देख सके और Share करने में मजबूर हो जाए इससे आपकी Video पे अच्छी खासी Views आने लग जायेंगे
4. अपनी Video में Songs/Voice खुद से Use करे
अपनी Real Song और Voice Use करके Video बनाए इससे दुसरो लोग आपकी वीडियो को देखकर उसपे वीडियो बनाए और ये भी एक Geniune तरीका है अपने Instagram पर Views लाने का।
5. कोई एक ही Catogary पे Video बनाए
Instagram पर Views बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपको अपनी Instagram पर कोई एक Catogary Choose करके उसपे Video बनाना है इससे आपकी Video पे एक ही जैसे फॉलोअर मिल सकेंगे जिससे कि आपकी Instagram पर Views अच्छे खासे Views आने लग जायेंगे
6. पोस्ट की Quality पे Focus करे
Instagram पर अधिकतर लोग Quality Post को ही पसंद करते है और ऐसे ही Id को Follow भी करता है
इसलिए आपको भी Instagram पर अपनी Post ( Photo/Reels Video) को High Quality में Post करना है
ताकि आपकी Post को पसन्द कर सके और आपकी ऐसे ही Post को देखने के लिए Follow कर ले
जिससे आपकी Instagram पर Followers बढ़ सकता है
इसलिए अगर आप भी Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते हैं
तो आपको अपनी Post की Quality 720p, 1080p Quality Set करके अपलोड करना है
इससे भी Video को अधिकतर लोग पसन्द करते है जिससे कि आपकी Post के जरिए भी आपकी I’d को फ़ॉलो कर लेंगे
तो इसलिए आपको भी Instagram पर High Quality Post अपलोड करना है इससे भी Followers बढ़ जायेंगे
बिना Hashtags लगाए कोई भी Video viral नही हो पायेगा इसलिए आपको अपनी वीडियो में Top Trending Hashtags का Use करना है और ध्यान रखना है कि आप जिस तरह के Video बनाते है आपको उसी Type के हैशटैग Use करना है इससे आपकी Video भी वायरल होने का चांस बढ़ सकते है और जब आपको Video वायरल होने लगेंगे तो खुद ही खुद आपके Video पे Views लग जायेंगे
8. Video डालने का एक अच्छा Time Set कर ले
अपनी Instagram Video को सही Time पर Post Upload करना है और ध्यान रखना है कि आपकों अपनी वीडियो को ऐसा time पे Upload करना है जिस Time पर ज्यादा Users रहते हो इसलिए एक जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की Instagram पर Video Upload करने का सबसे अच्छा Time शाम 6:00 pm है क्योंकि इस Time पर ज्यादा Users active रहते हैं इसलिए अगर आप अपनी वीडियो पे अच्छे खासे Views लाना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो को अपलोफ्ड करने का सही Time Fix कर लेना है
9. किसी दूसरे की कॉन्टेंट को कॉपी ना करे
यदी आप फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपनी खुद की Content डालनी होगी यानि की आपको किसी दूसरे की Content को कॉपी नही करना है नही तो इससे आपकी फॉलोअर्स नही बढ़ पाऐंगे
तो अगर आप फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको किसी दूसरे की कॉन्टेंट को कॉपी नही करना है तभी आपकी फॉलोअर्स बढ़ पायेंगे
10. ज्यादा से ज्यादा Story लगाए
Instagram पर Real Followers बढ़ाने का ये तरीका सही है इसमें आपको बस अपनी New Post को Story पर लगाना है
यानि कि जब भी आप Instagram पर कोई Post डालेंगे तो आपको अपनी Post को Story में जरूर Mention करना है
इससे आपकी जितनी भी Viewers होंगे इसको भी पता चल जाएगा कि आपने अभी कौन सी Post Upload करे है
क्योंकि ज्यादातर लोग अपनी Instagram Open करते ही Story देखते है और जब audience आपकी Story पे Visit करेंगे
और लोगो आपकी Story अच्छी लगने लगेगा तो आपको ओर भी Post को देखने के लिए प्रोफाइल पे Visit करके आपको Follow कर लेते हैं
इसलिए ये भी एक बढ़िया तरीका है अपनी फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए।
इसके अलावा आपको कोशिश करना है कि रोजाना कम से कम 1 Story ज़रूर Upload करे ताकि Instagram Story के जरीए ही आपकी Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ने लग जाए
तो इसलिए आप इस तरीके से अपनी इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं
11. Top Trending सॉन्ग पे रील्स बनाए
जब भी आप Instagram पे Video बनाते हैं तो Trending Song पे खास ध्यान रखना है
पहले आपको पता लगाना है कि अभी इस Time पर कौन सी Song Trending पे चल रहा है
तो Instagram पर Trending Song/Music का पता कर ने के लिए सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है
और यहां पर जो भी Song बार बार Repeat हो रहा होगा वही Song/Music Trends पे चल रहा है
इसके अलावा आप बड़े बड़े Creator के Video को देखकर भी पता कर सकते हैं कि अभी फिलहाल कौन सी Song/Music Trending पे चल रहा है
और इस तरह से आप Trending Song का पता कर सकते हैं और उसपे Video बनाकर अपलोड कर सकते हैं
इससे आपकी Video जल्दी Viral होने का चांस हो जाता है
और जब आपकी वीडियो वायरल होने लगेंगे तो खुद ही खुद आपकी Instagram followers होने लगेगा
12. Collaboration/Engage करके
Collaboration करके भी आप अपनी Instagram पे रियल फॉलोअर्स पा सकते हैं
और यदी आपके Instagram पे अच्छी खासी Views है तो ये तरीका आपके लिए बहुत ही काम आ सकता है
जैसा कि हम जानते हैं कि Instagram पर Collaboration क्या है
और अगर आपको नही पता है तो हम आपको बता दे कि Instagram पे Collaborartion का अर्थ होता है
कि 2 Users अपनी Instagram की I’d पे एक दूसरे के Profile को Share करते है
जिससे कि उसका followers आपके Profile को जान पाएंगे
और आपको followers आपकी Friends की Instagram I’d को जान पाते है
जिससे कि दोनो को ही Instagram पर Followers बढ़ने मदद मिलती है
तो Collaboration करके Instagram पर फॉलोअर्स बढाने के लिए आपको अपनी Instagram पर ऐसे व्यक्ति को search करना है
जिसका Followers आपके Followers के लगभग हो
यानि कि अगर आपकी इंस्टाग्राम पर 5k followers है तो आपको 5k के लगभग में जितने भी Users होंगे
उनसे Collaboration करके आप अपनी Instagram पे रियल तरीके से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं
या इसके अलावा आप चाहे तो अपनी Friends की Instagram id को अपनी Story में डालकर
और आप अपनी Friends की Story में खुद की Isntagram I’d को लगा सकते है
इससे आपकी Friends के पास जितने भी Followers होंगे आपकी Instagram पर आने लगेंगे
और आपकी जितने भी followers होंगे वो आपकी फ्रेंड्स की Instagram I’d को जान पाएंगे
जिससे कि आपको Instagram पर Collaboration करके Followers बढ़ने लग जायेंगे
और इस प्रकार से आप चाहे तो दूसरे किसी Other friends से Collaboration करके Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं
13. Live Streaming के जरिए
Guys। Instagram पर Live Streaming करके भी आप इंस्टाग्राम पे Followers बढ़ा सकते हैं
क्योंकि Live Streaming के जरिए भी आप किसी की Help या I’d को Promote करते हैं
तो इसके बदलें में भी बहुत से लोग आपकी I’d को Follow करने लगते हैं
इसलिए अगर आप भी Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको भी Live Streaming करना है
तो इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपको बस अपनी Instagram I’d open करना है
इसके बाद आपको Instagram Profile page के उपर Plus icon का ऑप्शन मिलता है उसपे क्लिक करके Live option मे चले जाना है
यहां से Live Streaming Open कर सकते हैं और फ़िर लोग इसके जरीए भी आपको Follow करने लगेंगे
और इस प्रकार से आप आसानी से Instagram पर Live करके Followers बढ़ा सकते हैं
14. Follow Back or Unfollow
Follow or Unfollow back के जरिए भी कई लोग अपनी Followers बढ़ा लेते है
क्योंकि जब आप दुसरो की Id को Follow करेंगे तो फिर वहां से भी आपकी Follow back मिलेंगे
और ध्यान रखना है कि आपको अपनी Level के बराबर का ही आईडी को Follow करना है
यानी अगर आपकी Instagram पे 2k Followers है
तो आपको रियल फॉलोअर्स followers से नीचे और 2k followers के बराकर के ही आईडी को Follow करना है
तभी आपकी दूसरे व्यक्ति के तरफ से Follow Back मिलेंगे
और इस प्रकार से भी आप आसानी से Instagram पर रियल फॉलोअर्स followers बढ़ा सकते हैं
15. अपनी वीडियो को Social Media पे डाले
अपनी Instagram को social media जैसे Facebook Twitter, Telegram जैसे app से जोड़ लेना है
इससे जब आप कोई Post डालेंगे तो उसपे भी Upload हो जायेगा
जिससे आप आसानी से अपनी Instagram पे दुसरो सोशल मीडिया के Through भी Views बढ़ा सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।