पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते हैं? पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते हैं? दोस्तो अगर आप भी अपने Mobile से New Paytm Account बनाना चाहते हैं
तो कैसे बना सकते है वही हम इस पोस्ट ( पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते हैं? ) में बताने वाले है
जिसकी सहायता से आप 1 मिनट में सिर्फ अपने Android Phone से ही Paytm Account बना सकते है
इसके अलावा हम इस पोस्ट में ये भी जानेंगे कि कभी आपको Paytm Account Delete करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है
तो इसके लिए सिर्फ इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते हैं?
अगर आप New Paytm Account बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step By Step? ( पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते हैं? )
Step 1 :- Paytm App Download करे
सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में Play Store से Paytm App Download कर लेना है
Step 2 :- Paytm Open करे
इसके बाद आपको Paytm Install करने के बाद Open कर लेना है
Step 3 :- Mobile Number डाले
अब आपको जो Mobile number से Paytm Use करना चाहते हैं वो Mobile No. डाल देना है
और ध्यान रहे कि जो Mobile number डालेंगे वो आपके Bank Account से Link होना जरूरी है
Step 4 :- Activate Paytm पर Click करे
Mobile Number लिखने के बाद आपको Activate Paytm का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 5 :- Paytm Account बन जायेगा
जैसे ही Activate Paytm पर Click करेंगे तो आपकी Paytm Account बन जायेगा
और इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाईल में New Paytm Account बना सकते है ( पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते हैं? )
Paytm में Kyc कैसे करे – How to activate Mini kyc on paytm ?
Paytm में Kyc complete करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पेटीएम अकाउंट ओपन करके ऊपर में 3 Line पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको अपने Camera Icon का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click कर लेना है
अब आपको सबसे नीचे में Deactivate का ऑप्शन मिलेगा
और उसके सामने Active Now का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click कर लेना है
फिर जैसे ही Active now पर Click करेंगे आपको यहां पर Kyc Proced करने के लिए कुछ आपका Document की जरूरत पड़ती है
जैसे :- Aadhar card, Pan card, Passport, Votor ID, Driving Licence, NREGA job card इत्यादि।
इसमें से आपके पास जो भी Document है उसे Select कर लेना है
जैसे कि हमने Aadhar card Select कर लेते हैं
इसके बाद आपको नीचे में aadhar card Number पूछा जायेगा उसे डालकर नीचे में आपको आधार कार्ड में जो पूरा नाम है उसे डाल देना है
फिर यहां पर कुछ Terms & Condition को Tick कर लेना है
और नीचे में आपको Activate My Wallet का ऑप्शन पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपको OTP मांगेगा और जानकारी के लिए बता दें कि
आपने आधार Card में जो Mobile No. Link होगा उसी मोबाईल नम्बर पर OTP जायेगा उसे डालकर अपना Mini Kyc कर लेना है
Paytm में Full Kyc कैसे करें ?
यदि आप Full Kyc Complete करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Upgrade your account now पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको यहां पर 2 तरह से Full Kyc Complete कर सकते है 1. Video Kyc 2. Near by Kyc Store
जब आप Near by Kyc Store से अपना Paytm का KYC Complete करना चाहते हैं तो इसमें आपको 50₹ लगता है
और दूसरा की अगर आप Video Kyc से अपना Full Kyc Complete करते हैं
तो इसमें आपको कुछ Document की जरुरत पड़ेगी आधार कार्ड, PAN Card और आपका Signature देना है
इसके बाद आपका Full Kyc Complete हो जाएगा
और Full Kyc करने से आपको बहुत सारे फायदा होता है
पेटीएम बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
यदि आप अपना Paytm में Bank Account Add करना चाहते हैं
या कोई नया Bank Account जोड़ना चाहते हैं
तो सबसे आसान तरीका है कि आपको सबसे पहले अपने पेटीएम अकाउंट के Home page में जाना है
अब यहां पर आपको To Bank A/C का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
जैसे ही To Bank a/c पे Click करेंगे तो आपको यहां पर Enter bank account details का ऑप्शन मिल जायेगा
उस पर Click करके आपका जो भी Bank Account Name’s है वो Select कर लेना है
इसके बाद आपका Mobile Number automatically Verify हो जाएगा
अब आपका Bank Account Paytm Account से Link हो जाएगा
Paytm से Bank Account Delete कैसे करे ?
यदि आप Paytm से Bank Account Delete करना चाहते हैं
या Paytm से Bank Account Change करना चाहते हैं
तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से अच्छे से जानेंगे
Step 1 :- Paytm Account Open करे
सबसे पहले आपको अपने Paytm Account ओपन कर लेना है
Step 2 :- 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको Home page के Right side में 3 Line/Menu Icon का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 3 :- Payment Settings में जाए
Menu icon में आने के बाद आपको यहां पर सबसे ऊपर में ही Payment Settings का ऑप्शन दिखेगा उस पर Click कर लेना है
Step 4 :- UPI & Link Bank Account पे Click करे
जैसे ही Paytm Settings पर क्लिक करेंगे तो आपको UPI & Link Bank Account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 5 :- Remove account पर Click कर लेना है
फिर यहां पर आपका जो भी बैंक का नाम होगा वो Show हो जाएगा
और नीचे में Remove account का ऑप्शन दिखेगा उस पर Click कर लेना है
और Yes, Remove Bank पर Click कर देना है जैसे ही इस पर Click करेंगे
तो आपका Paytm से Bank Account Delete हो जाएगा।
Paytm में Balance कैसे Check करे ?
अगर आप Paytm में अपना Bank Balance Check करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने paytm अकाउंट के Home page में जाना है
इसके बाद आपको यहां पर Balance & History का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपका जो भी Bank होगा उसका नाम Show हो जाएगा
और उसके सामने Check Balance का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
जैसे ही Check Balance पे Click करेंगे आपके Bank में जितने भी Balance होंगे वो आपको दिख जायेगा
और इस तरीके से आप आसानी से पता कर सकते है आपके Paytm में कितना Balance है
Paytm Account Number कैसे पता करे ?
दोस्तो! अगर आप अपना या किसी का भी Paytm Account Number पता करना चाहते हैं
तो सबसे Best तरीका है – Mobile Number डालकर Search करे
यानि Paytm Account Number पता करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm Account Open करके To Mobile Option पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको ऊपर में Enter Mobile Number or Name का Icon दिखेगा
उसमे आपको जिसका भी Paytm अकाउंट Number जानना चाहते हैं उसका Mobile Number डालकर Search कर लेना है
इससे अगर उसका Paytm Account बना होगा तो आपको नीचे में Show हो जाएगा
और यदि Paytm Account बना होगा तो उसका Mobile Number से जो नाम से Set किया होगा उसका Profile I’d Show हो होगा
और इस तरीके से आप भी आसानी से Paytm Account Number पता कर सकते है
Paytm Password कैसे Set करे ?
दोस्तो कई लोग पेटीएम में Password इसलिए Set करते हैं
जिससे कि आपका Paytm Account आपके अलावा कोई ओर Use ना कर पाए
और बहुत से लोग Safety के लिए भी Paytm पे Login Password लगाते हैं
और यदि आप भी अपने पेटीएम Account में पासवर्ड लगाना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Paytm Account को Open करके 3 Line पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको अपने Profile Setting में जाना है
प्रोफ़ाइल सेटिंग्स में आने के बाद आपको यहां पर Security & Privacy का ऑप्शन दिखेगा
इसपे Click करके Manage paytm security shield का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
फिर जैसे ही इस Option पे Click करेंगे तो यहां पर आप पासवर्ड/फिंगरप्रिंट इन दोनो में से जो भी Set करना चाहते हैं उसे Set कर लेना है
और फिर से दोबारा पासवर्ड/फिंगरप्रिंट को लगा कर Confirm कर लेना है
और इसके बाद आपकी पेटीएम अकाउंट पर Password Set हो जाएगा
इस तरीके से आप भी अपने Paytm Account पर पासवर्ड लगा सकते है
Paytm Account Delete कैसे करे ?
अगर आप अपना Paytm Account Delete करना चाहते हैं
तो हम इसके लिए हम यहां पर Step by Step जानेंगे
Step 1 :- Open Paytm Account
सबसे पहले आपको अपने Paytm Account ओपेन कर लेना है
Step 2 :- 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको ऊपर के Right side में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 3 :- Help & Support पर Click करे
अब आपको 24*7 Help & Support का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- View All Service पर Click करे
जैसे ही help & Support में जायेंगे आपको View all services का Option मिलेगा उसपे Click कर देना है
Step 5 :- Profile Settings में जाए
फिर यहां से आपको थोड़ा Scroll करके नीचे में Profile Settings का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click कर लेना है
Step 6 :- Delete my पर Click कर ले
प्रोफाइल सेटिंग्स पे Click करने के बाद यहां पर आपको I want to close/Delete my account का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click कर लेना है
Step 7 :- Paytm Account Delete हो जाएगा
जैसे ही Delete my account पर Click करेंगे तो आपको Paytm Account डिलीट करने के लिए यहां पर कुछ कारण पूछा जायेगा
यानि आपको Problem बताना है कि आप पेटीएम अकाउंट क्यू डिलीट करना चाहते हैं
और Problem बताने के लिए यहां पर आपको 5 Option मिलेगा
इन पांचों ऑप्शन में से कोई भी एक Option को Select कर लेना है
और इसके बाद आपको यहां पर Problem लिखकर
और आधर कार्ड/पैन कार्ड में से कोई भी एक फोटो को लगा के नीचे में Submit करने का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
जैसे ही Submit कर देते हैं तो इसके बाद आपको यहां पर कुछ दिन के बाद आपकी registration Mobile Number पे Paytm के Team वाले आपके Phone पे एक Link भेजेंगे
जैसे ही उस Link पर Click करेंगे आपका पेटीएम अकाउंट Delete करने के लिए आपकी Permission मांगा जाएगा उसे Yes कर लेना है
फिर इसके बाद आपका Paytm Account Permanent Delete हो जाएगा
“ Read More Article ”
और इस तरीके से आप भी अपना Paytm Account Delete कर सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई Paytm Account से Related जितनी भी जानकारी अच्छा लगा होगा
और यदि इससे संबंधित कोई भी प्रोब्लम हो हमे Comment में बताना ना भूले।