Facts

पहचान पत्र कैसे बनाएं फोन से? पहचान पत्र बनवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

पहचान पत्र कैसे बनाएं फोन से? Voter ID Card Apply Online। दोस्तो अगर आप भी Voter ID ( पहचान पत्र) Apply करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है

वही हम इस Post में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से घर बैठे फोन से Online पहचान पत्र Apply कर सकते है

तो इसके सिर्फ आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पायेंगे 

दोस्तो पहचान पत्र बनाने से पहले हम जानेंगे कि पहचान पत्र बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए

मोबाइल से पहचान पत्र बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी (निर्देश) Instructions/ Document बताने वाले है जो कि Apply करते समय काम आएगा

Contents hide

पहचान पत्र बनाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

पहचान पत्र बनवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

पहचान पत्र ( Votar Id Card) बनवाने के लिए आपके Voter ID Apply करते Time आपके Age (उम्र) 18 या इससे अधिक होना चाहिए

और आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो भी होना चाहिए, इसके अलावा आपके पास पहचान प्रमाण पत्र Apply के लिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 10वीं का मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए 

और हां, आपके पास एड्रेस प्रूफ में राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या बिजली के बिल की जरूरत होगी 

  •  पहचान पत्र बनाने के लिए आपके Age (उम्र) 18+ होना चाहिए
  • पहचान पत्र के लिए पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए 

  • पहचान प्रमाण पत्र बनाने के लिए Document में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 10वीं का मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र शामिल होना चाहिए 

  • Address Proof में आपके पास राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या बिजली के बिल की जरूरत होगी 

जब आपके पास इन सभी Document उपलब्ध होगा तभी आप आसानी से पहचान पत्र ( Votar Id Card) बना सकते है

पहचान पत्र कैसे बनाएं फोन से?

पहचान पत्र कैसे बनाएं फोन से?

पहचान पत्र कैसे बनाएं फोन से? । Voter ID Card भारत के चुनाव आयोग द्वारा उन सभी लोगों के लिए जारी किया गया है जो मतदान के योग्य है

और वोटर आईडी कार्ड बनाने का मुख्य उद्देश्य उन लोगो के लिए बनाया गया है जो मतदान के योग्य हो

और जब लोग वोट देने जाता है उस समय आपको Voter ID की जरूरत पड़ती है

क्योंकि जब आप वोट देने के लिए Voter मशीन के पास जाते है तो आपको सबसे पहले Voter का पहचान पत्र Check किया जाता है

Check करते समय उस वक्ति का नाम और Voter I’d number check किया जाता है

क्योकि जब आपके Voter id Card Number मैच हो जाते है तभी आपको वोट देने का अनुमति दिया जाता है

इसलिए आपके पास Voter I’d Card होना जरूरी है

पहचान पत्र फोन से बनाने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे – पहचान पत्र कैसे बनाएं फोन से?

Step 1 :- Google में Search करे – NVS Portal

पहचान पत्र कैसे बनाएं फोन से बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google में जाके National Services Portal लिखकर Search कर लेना है

इसके बाद आपको ऊपर में पहला वाला Website पर Click कर लेना है

पहचान पत्र कैसे बनाएं

Step 2 :- Login/Register पर Click करे

इसके बाद आपको नीचे में Login/Register पर Click कर लेना है

जैसे ही Login/Register पे Click करेंगे तो आपको सबसे नीचे में Don’t have account, Register as a new account का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है

पहचान पत्र कैसे बनाएं फोन से

Step 3 :- Mobile No. डालकर Register कर ले

अब इसके बाद आपको अपना Mobile Number डालकर OTP verify कर लेना है

OTP verify करते ही अगला Page खुल जायेगा

यहां पर आपको ऊपर में ही I don’t have EPIC number पर Tick करके

अपना First Name & Last Name, Email, Password, Confirm Password डालकर रजिस्टर पर Click कर लेना है

फिर इसके बाद आपको Username, Password और Captcha डालकर Login कर लेना है

पहचान पत्र

Step 4 :- Fresh inclusion/enrollment पर Click करे

Login पर Click करने के बाद आपको Fresh inclusion/enrollment का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है

और फ़िर यहां पर आपको I reside in india पे tick लगा कर अपना State Select कर लेना है (Select State)

और State Select करने के बाद आपको Next पर Click कर देना है

वोटर आईडी पहचान पत्र बनाएं

Step 5 :- यहां पर 6 Steps Complete करे

अब यहां पर आपको Voter I’d Apply करने के लिए 6 Steps को Complete करना है

1. Address

2. Date of birth

4. Personal Details

5. Additional Information

6. Declaration

7. Preview

इन सभी Steps को भरने के लिए हम यहां पर विस्तार से जानते है

वोटर आईडी कैसे बनाएं

  • 🔶 Address Details डाले

Address Details में आपको सबसे पहले assembly constituency का Option मिलेगा उसपे Click करके अपने क्षेत्र का विधान सभा जो भी है उसे Select कर लेना है

फिर इसके बाद आपको Enter Postal Address का Option मिलेगा

इसमे आपको अपना State Select करना है, फिर अपना Distrcit Select करना है, 

और इसके बाद आपको अपना घर का Full Address डालना है जैसे House No., Street/Area/Locality, Town/Village

इसके अलावा आपको नीचे में अपना Post Office का नाम और PIN code डाल देना है

अब यहां पर आपको वही Date लिखकर है जिस समय आप Voter ID Card के Apply करेंगे

फिर यहां पर आपको अपना Document Upload करना है

यानि आपको यहां पर Address Proof के लिए अपना एक Document Submit करना है

जिससे पता चले कि आप कहा का निवासी है और अपना Ducument में आप अपना Driving Licence या Ration card का फोटो खींचकर Upload कर लेना है

Document Submit करने के बाद आपको नीचे में Next Option पर Click कर लेना है 

इसे भी पढ़ें :- more Article

  • 🔶 अपना Birth Details डाले

Birth Details में आपको अपना जन्मतिथि से सम्बन्धित जो भी होगा उसे लिखना है 

जैसे कि यहां पर आपसे पूछा जायेगा कि

.Enter your date of birth – इसमें आपको अपना जन्मतिथि डालना है

. Town/Village – यहां पर अपना शहर या गांव का नाम डालना है जहां पर आपका जन्म हुआ है

. State – आपका जहा पर जन्म हुआ है वहा का State डाले 

. Distrcit – अब यहां पर अपना Distrcit भी Select कर लेना है

. Age proof – Age Proof में आपको अपना Other कोई identity card डाले जिससे पता चले कि आपने जो जन्मतिथि लिखे हैं वो सही है या नही।

age declaration – age declaration में आपको इसकी Scan Copy करके Upload करना है

Upload करने के बाद आपको Next पर Click कर लेना है 

  • 🔶 अपना Personal Details डाले

Personal Details में आपको अपने से जुड़ी जितनी भी जानकारी है उसे डाले जैसे कि यहां पर आपको अपना पुरा नाम और Gender डालना है 

इसके बाद आपको यहां पर Type of Relation का Option मिलेगा उसमें आपको अपना Family का Relation बताना है 

यानि आप अपने Father/Mother दोनो में से कोई एक Option सिलेक्ट कर लेना है

अब यहां पर आपको Name of relative applicent का भी option दिखेगा उसमे आप चाहें तो अपना Farher’s का नाम लिखकर और Surname लिख सकते है 

इसे भी जाने :- 

फिर यहां पर आपको Upload Document का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको अपना Passport Size Photo डालकर Upload कर लेना है

  • 🔶 Additional Information डाले

Additional Information में आपको अपना Email ID डालना है और इसके बाद आपको Mobile Number में डाल देना है 

अब यहां पर आपको Provide mobile belongs to का ऑप्शन मिलेगा

इसमें आपसे पूछा जायेगा कि जो आपने Number डाले है वो आपका है

या किसी ओर का तो यदि आपका Mobile Number है तो आपको Self Select कर लेना है 

फिर यहां पर आपको What type of Phone do you use का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको बताना है कि आपने किस तरह का Phone Use करते हैं

  • 🔶 Declaration की Details दे

जब आप Declaration में जायेंगे तो यहां पर आपको बताया जाएगा कि आपने जो भी Details भरे हैं वो सभी सही है

यानि यहां पर आपको ये भी कहा जा रहा है कि आप Voter ID एक New Fresh Voter ID Card बना रहे हैं और इससे पहले कोई भी Voter ID नही बनाया है 

और जब आप इस सभी को पढ़ लेंगे तो आपको नीचे में अपना Place का नाम डालना है 

यानि आप जहा पर रहते हैं उस जगह का नाम लिखकर Next पे Click कर लेना है

  • 🔶 Preview करके Voter ID Check कर ले

फिर यहां से जैसे ही Preview में जायेंगे तो यहां पर एक Form type का दिखाया जायेगा

और यहां पर आपको एक बार Confirm कर लेना है कि Voter ID Apply करने के लिए जो Details भरे हैं वो बिल्कुल Correct है

फिर इसके बाद आपकी Form Submit हो जाएगा और आप चाहें तो इसका Print करके अपने Mobile में Save कर सकते है

Step 6 :- अब आपका Voter ID Apply हो जाएगा

Form Submit होने के बाद आपको कम से कम 1 महीना तक इंतजार करना है क्योंकि आपका form Approve होने में कम से कम 1 महीना लगता है

जब आपका Form BLO से Approve हो जाता है तो आपको 1 महीना के अंदर एक Notification भेज दिया जाता है कि आपका Voter ID Approve हो जाएगा

और इस तरीके से आप भी बहुत ही आसानी से अपना New Voter ID Card Apply कर सकते है वोटर आईडी अप्लाई कैसे करे 2023

वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करे ?

दोस्तो आज के समय कई लोगो का Voter ID बहुत पुराने होने के कारण अच्छे से दिख पाती हैं

तो लोग चाहते हैं कि पुराने Voter ID को PVC Voter ID Card में Change करना चाहते हैं

इसके अलावा कई लोगो का Voter ID खो जाने पर कैसे वापस पा सकते है वही हम आपको इस Post में बताने वाले है

और अगर आप नया Voter ID Order करना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे

Step 1 :- Voter Helpline Install करे

सबसे पहले आपको अपने Play Store में जाके Voter Helpline App Install करके I agre को Tick करके Next पर Click करके Open कर लेना है

voter ID card Apply

Step 2 :-  Voter Registration पे Click करे

इसके बाद आपको यहां पर Voter Registration का Option मिलेगा उस पर Click कर लेना है

Step 3 :- Replacement of Voter ID Card में जाए

Voter registration में जाने के बाद आपको सबसे नीचे में Replacement of Voter ID Card (Form 001) का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है

Step 4 :- Mobile Number डाले

अब यहां पर आपको अपना Mobile number डालकर OTP verify कर लेना है

वोटर कार्ड अप्लाई करें

Step 5 :- Voter ID Card Number डाले

Mobile number Verified करने के बाद आपको Do you already have Voter ID number ? के नीचे में 2 Option मिलेगा

Yes, I have a Voter ID number

No, I don’t have Voter ID number

अगर आपके पास Voter I’d Number है तो आपको Yes, I have a Voter ID number पे Tick लगाकर Next पर Click कर लेना है

फिर इसके बाद यहां पर आपको अपना Voter ID Card Number डाल लेना है

और Fetech details पर Click करके Proced पर Click कर लेना है

वोटर कार्ड कैसे बनाए

Step 6 :- अपना Voter ID का Details Check कर ले

अब यहां पर आपको अपना Voter ID की Details Check कर लेना है

Step 7 :- अपना Address डाले

फिर आपको यहां पर अपना Address डालना है यानि आप किस जगह पर अपना नया वोटर आईडी कार्ड मंगवाना चाहते हैं उस जगह का Address details डाल देना है

Address Details में आपको सबसे पहले अपना House Number लिख लेना है

इसके बाद आपको यहां पर ऊपर में बताई गई जितना भी Address details है वो सभी Address को भर लेना है

फिर यहां पर आपको कारण (Reason) भी देना है कि आप किसलिए Voter id Card Order करना चाहते हैं कारण लिखने के बाद Next पर Click कर लेना है

Step 8 :- आपका Pvc Voter ID Order हो जाएगा

यहां पर आपको Pvc Voter ID लेने के लिए 3 option मिलते हैं

वोटर कार्ड कैसे बनाए

1. I will Collect voter ID Form VRC/CSC

अगर आप अपने आस पास के CSC Centre से Voter ID Card लेना चाहते हैं तो आप इस पर Tick लगा सकते है

2. I will to recieve my Voter ID by post

अगर आप अपने Address पर Voter ID मंगवाना चाहते हैं तो इस Option पर Tick लगा सकते है

3. I will Collect voter ID form BLO

यदि आप BLO से Voter I’d Card लेना है चाहते हैं

तो इसपर Tick लगा कर Pvc Voter ID Card ले सकते है 

Tick करने के बाद अपना Place का नाम लिखना है यानि आप जहा पर रहते हैं उस जगह का नाम लिख लेना है

जैसे कि अगर आप Bihar से Belong करते हैं

तो आपको Place में Bihar Select करके Done पर Click कर लेना है

फिर आपको अपना Form Check कर लेना है अगर आपके Form सही है तो आपको नीचे confirm का ऑप्शन पर Click कर लेना है

और इसके बाद आपकी Form Submit हो जाएगा

यहां पर अगर आप अपनी Application की Status Check करना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Voter Helpline App को खोलकर Home Page के नीचे आपको Explore का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है 

फिर इसके बाद आपको Status of Application का Option मिलेगा इसपर Click करके अपना Form की Status Check कर सकते है

अगर आपकी Form Accept या Reject होता है तो यहा पर आपको बता दिया जायेगा

और किस कारण आपकी Form Reject हुआ है वो Reason भी यहां पर Show हो जाएगा  

इसे भी पढ़ें :- 

और इस तरीके से आप भी आसानी से Pvc Voter ID Card order कर सकते है 

तो दोस्तो उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी ( पहचान पत्र कैसे बनाएं फोन से?)  अच्छा लगा होगा

और यदि इससे जुड़ी कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: