Tiki App

टिकी अप्प पर लाइव कैसे आए?

टिकी अप्प पर लाइव कैसे आए? दोस्तो अगर आप भी Tiki App पर Live Option लाना चाहते हैं तो कैसे ला सकते है

वही हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं जिससे आपकी भी Tiki App पर Live Option मिल जायेगा

इसके अलावा हम इस Post में ये भी जानेंगे कि किन कारणों से लोगो को Tiki App पर Live× streaming का ऑप्शन नही मिल पाता है टिकी अप्प पर लाइव कैसे आए?

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ सके।

टिकी अप्प पर लाइव कैसे आए?

टिकी अप्प पर लाइव कैसे आए?
टिकी अप्प पर लाइव कैसे आए?

Tiki app पर लाइव आना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Tiki app open करे इसके बाद आपको Plus icon पर Click करना है इसके बाद आपको Live का ऑप्शन मिल उसपे क्लिक करके Live आ सकते है

अगर आप टिकी ऐप पर Live आना चाहते हैं पर Live का Option नही मिल रहा है तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे 

Step 1 :- Tiki App Open करे

सबसे पहले आपको अपने टिकी ऐप Open कर लेना है

Step 2 :- अपना Profile में जाए

इसके बाद आपको अपने Profile Icon पर Click कर लेना है

Step 3 :- 3 Line पर Click करे

अब आपको ऊपर में 3 Line का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

Step 4 :- Creator verification पे Click करे

फिर यहां पर Creator verification का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

इसके बाद आपको नीचे में participate to get verified पर Click कर लेना है

अब यहां पर आपको Live streaming option लाने के लिए कुछ Questions का Challenge Complete करना होता है

इसमें आपको 10 questions मिलेगा उसमे से कम से कम 9 Question सही होना चाहिए तभी आप इस Challenge में Pass होंगे

यदि आपको इस Question का Answer चाहिए तो हमे Comment में जरूर बताएं

जब आप Challenge pass हो जायेंगे तो आपको एक  identify भी Complete करना पड़ेगा

identity में आपको अपना Photo भी दे सकते है जिससे टिकी ऐप की Team वालो को पता चल जाएगा की आपका ही I’d है

Step 5 :- Live Broadcast का Option मिल जायेगा

जब आप identity Complete कर लेंगे तो आपको Back करके फिर से 3 Line पर आ जाना है 

फिर आपको यहां पर सबसे नीचे में Live broadcast का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

Step 6 :- यहां पे Click करके Live आ सकते हैं

जैसे ही उसपे Click करेंगे तो आपको Live Streaming Open हो जाएगा 

और यहां पर Click करके लाइव आ सकते हैं 

इस तरीके से आप भी आसानी से टिकी ऐप पर Live आ सकते हैं

Tiki app पर Live Video कैसे देखे ?

यदि आप Tiki ऐप पर किसी दूसरे की Live Video देखना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने टिकी App Open कर लेना है

और इसके बाद आपको टिकी ऐप के Home page के उपर Live का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

जैसे ही Click करेंगे तो आपको यहां पर सभी Users की लाइव Video मिल जायेगा

और आप आसानी से यहां से आप लाइव Video देख सकते है

Tiki App पर Live Option कैसे मिलता है ? 

टिकी अप्प पर लाइव कैसे आए?
टिकी अप्प पर लाइव कैसे आए?

यदि आप भी tiki app पर Live आना चाहते हैं पर आपके Tiki App पर Live Option नही मिल रहा है तो आपको कुछ Points को Follow करना होगा

1. Regular Video Upload करे

2. कम से कम 15 Sec. का Video बनाए

3. Followers Increase करे

4. Grey v या Blue tick होना चाहिए

जब आपको Grey v या Blue tick मिल जायेंगे यानि जब आप इन सभी Points को Complete कर लेते है

तो इसके बाद direct अपने Play Store में जाके Tiki app को Update कर लेना है

फिर आपके टिकी ऐप पर Live streaming option आ जायेगा

और इस तरीके से आप भी Tiki app पर Live streaming option ला सकते है

इसे भी पढ़े :- 👇

Tiki App से पैसे कैसे कमाए ?

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और अगर इससे Related कोई भी Doubt हो हमे Comment में बताना ना भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: