Facts

गूगल वेब कहानियां ( Web Stories ) कैसे बनाएं?

गूगल वेब कहानियां कैसे बनाएं? दोस्तो अगर आप भी Google Web Stories बनाना सीखना चाहते हैं

तो कैसे आप google web story बना सकते हैं वही हम आपको इसके बारे में Full Information बताने वाले है

जिसकी सहायता से आप आसानी से आप आसानी से गूगल वेब स्टोरी बना सकते हैं ( गूगल वेब कहानियां कैसे बनाएं? ) 

तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

गूगल वेब कहानियां कैसे बनाएं?

गूगल वेब कहानियां कैसे बनाएं?

Guys! अगर आपके पास पहले से कोई Website है तो आपके लिए Google Web story बहुत ही आसान है

पर यदी आपके पास पहले से कोई Website नही है तो आपको सबसे पहले एक Hostenger/GoDaddy से Domein ( Free/Paid कोई भी ) ले लेना है 

फिर इसके बाद आपके Website Ready हो जायेगा 

फिर इसके बाद आपको ऐसे 3 तरीका बताने वाले है अगर आप Blogger.com ( Free Blogger का Use करते हैं ) या WordPress का उपयोग करते है

तो इन दोनो तरीको को हम अलग अलग तरह से Describe करने वाले हैं

इसके अलावा हम आपको Make Story से Google Web Stories बनाना चाहते हैं तो कैसे बना पाएंगे वो भी हम जानेंगे 

गूगल वेब कहानियां कैसे बनाएं?
गूगल वेब कहानियां कैसे बनाएं?

1. Make Story से गूगल वेब कहानियां बनाएं?

Make Story से web story बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना WordPress या Dashboard में जाना है

Note : अगर आप Blogger.com से Blog Post लिख रहे है तो आपको Direct makestories.io के Site पे जाके Sign in करके Story बना सकते हैं

इसके बाद New Plugin पर Click करके Make Stories search करने के बाद install करके Activate कर लेना है

फिर General Setting में जाके General SEO Setting में Auther name, Auther Type, Story Language और यहां तक कि Publisher name लिख लेना है

और Social media में Facebook I’d और Telegram I’d लिख देना है

और अगर आपका Blog या YouTube Channel Monetize हो गया है तो अपने Google Adsense का Publisher I’d और उसका Slot I’d को लिख दे।

यदि आपका Blog या YouTube Channel Monetize नही हुआ है तो उसे खाली ही छोड़ देना है फिर अब आपको Save कर लेना है

जिसके बाद आपके Make Stories plugin की Setting Complete हो जायेगा

जिसके बाद आप Web Stories पर Click करके Create new Story पर Click करके आसानी से Story बना सकते हैं

2. WordPress से गूगल वेब कहानियां बनाएं?

अब हम जानते है की WordPress से Web Story बनाना हो

तो कैसे बना सकते हैं इसके लिए हम आपको Full जानकारी को बताने वाले है

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना WordPress Open कर लेना है

इसके बाद WordPress Dashboard में जाके New Plugin पर Click कर Web Stories Search करके Install करके Activate करना है

Install करने के बाद Setting में सबसे पहले Logo Upload करना है जिसका Size कम से कम 96*96 Pxl का Set कर लेना है

फिर इसके बाद Analytics में अपने Google Analytics का Code डाल कर और फिर इसके बाद कुछ विकल्प को छोड़ देना है

और यदि आपका Blog या YouTube Channel Monetize हो चुका है तो आपको अपना Google Adsense का Publisher I’d और Slot I’d लिख लेना है

और अगर आपका Blog या YouTube Channel Monetize नही है तो आपको ये विकल्प खाली ही छोड़ देना है

ध्यान रखना है कि आपको कम से कम 10 से अधिक Page अवश्य बनाए

फिर आपका WordPress की story settings पूरा हो जायेगा

जिसके बाद आप Create a Story पर Click करके मनचाही कोई भी google Web Stories बनाकर Publish कर सकते हैं

और इस प्रकार से आप आसानी से WordPress से Google web stories बना सकते हैं

3. Blogger से गूगल वेब कहानियां बनाएं?

Blogger पर Web Stories बनाने के लिए सबसे पहले आपको Make Stories पे जाके Sign in कर ले

और आप चाहे तो पहला तरीका में बताए गए पूरे Process को Follow करके आप अपना आसानी से Web Stories बना सकते हैं

जैसे कि अगर आप Blogger से Web stories बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Make Stories के साइट पे जाके Sign in कर लेना है

फिर इसके बाद आपको अपना General Setting में जाके General SEO Setting में Auther name, Auther Type, Story Language और यहां तक कि Publisher name लिख लेना है

और Social media में Facebook I’d और Telegram I’d लिख देना

और अगर आपका Blog या YouTube Channel Monetize हो गया है तो अपने Google Adsense का Publisher I’d और उसका Slot I’d को लिख दे

यदि आपका Blog या YouTube Channel Monetize नही हुआ है तो उसे खाली ही छोड़ देना है फिर अब आपको Save कर लेना

जिसके बाद आपके Make Stories plugin की Setting Complete हो जायेगा 

जिसके बाद आप आसानी से Create a Story पे जाके web stories बना सकते हैं

और Publish करके लाखो करोड़ों Engagement बढ़ा सकते हैं 

Google Web story बनाने का फायदा ? 

Google web story एक प्रकार से Story का ही Format है

जिसमें आप अपने Content को Images, Text और Animationके साथ बना सकते हैं 

और इसका सबसे फायदा Blogger और YouTuber Creator को ही होता है

क्योंकि इनके Post व channel पे Organic traffic की जरूरत पड़ती है

जो कि इन्हे आसानी से Google Web बनाने पर मिल सकती है

क्योंकि आज के समय में Google web Story पे भर भर कर Traffic आते रहते हैं 

इसलिए अगर आप एक Youtuber या Blogger है

और आप अधिक से अधिक Organic traffic लाना चाहते हैं

तो आप Google web story बनाकर आसानी से ला सकते हैं 

इसके अलावा आपकी Google web story तभी ज्यादा rank कर पायेंगे

जब आपकी Web story की Topic या Content अच्छा होंगे

यानि Google web story का ज्यादा चलना या कम चलना ये आपकी Image Quality, Niche और Seo पर Depend करता है

यदि आपकी Topic किसी Trending Official Website जैसे News, Technology, Facts,  Entertainment, Celebrity, Mobile Tips

और Tech News जैसे topic पे वेब स्टोरी बनाने है तो इसके ज्यादा Chance होते है 

इसके अलावा Web Stories बनाने का ये भी फायदा होता है कि आपको ज्यादा कमाई हो पाती है 

तो इन्ही सब फायदे के लिए आज अधिकतर लोग Web Stories बनाते हैं 

इसे भी पढ़ें:- Internet से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: