गूगल पे अकाउंट को डिलीट कैसे करे? Google Pay Account Delete Kare?
गूगल पे अकाउंट को डिलीट कैसे करे? दोस्तो अगर आप google pay account delete करना चाहते हैं ( how to delete gpay account)
तो कैसे कर सकते है वही हम इस पोस्ट में जानने वाले है जिसकी Help से आप 1 मिनट में अपना गूगल पे अकाउंट डिलीट कर पाएंगे
इसके अलावा हम यहां पर जानेंगे कि कैसे google pay history delete कर सकते है
तो इसके लिए सिर्फ आपको इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
गूगल पे अकाउंट को डिलीट कैसे करे?
दोस्तो पहले हमे Google pay account delete करने के लिए Settings का ऑप्शन में जाके Close account का ऑप्शन मिल जाता है लेकिन अब वो Option google pay से हट चुका है
पर फिर भी अगर आप gpay account delete करना चाहते हैं
तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Google pay Open करे
सबसे पहले आपको अपने Google pay Open कर लेना है
Step 2 :- Profile में जाए
इसके बाद आपको ऊपर में profile icon का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 :- Settings पर Click करे
अब आपको नीचे में Settings का Option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
या अगर आपको settings के नीचे help & feedback का ऑप्शन आ रहा है तो आपको directly उस पर Click कर लेना है
Step 4 :- Help & feedback पर Click करे
फिर आपको Help & feedback का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Get help पे Click करे
जैसे help & feedback पर click करेंगे आपको get help का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 6 :- Contact support पर Click करे
यहां से आपको सबसे नीचे में Contact support का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 7 :- Problem Submit कर ले
अब यहां पर आपको जो भी problem है उसे लिख लेना है
जेसे कि हमे अपना Google pay account delete करना हैं तो आपको लिखकर next कर लेना है
Step 8 :- Gpay account delete हो जाएगा
जैसे ही Next पर Click करेंगे आपको contact option का ऑप्शन activate हो जाएगा
फिर यहां पर आपको Customer care से सपोर्ट लेकर अपना Google pay Account कैसे delete कर पाएंगे
उसके बारे में जानकर अपना Google pay account delete कर सकते है
और इस तरीके से आप भी अपना google pay अकाउंट चुटकियों में delete कर सकते है
google pay से bank account delete कैसे करें ?
यदि आप Google pay से अपना Bank Account Delete करना चाहते हैं
तो आपको सबसे पहले अपने Google pay Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपने Profile icon पर Click कर लेना है
अब आपको Bank Account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
फिर यहां से जितने भी bank account add किए होंगे वो सारी bank details यहां पे Show हो जाएगा
जो भी bank account Delete करना चाहते हैं उसपे Click कर लेना है
और फिर आपको 3 dot का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
जैसे ही click करेंगे तो आपको Remove account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
इस तरीके से आप भी आसानी से google pay से अपना bank account delete कर सकते है
Google pay का Transaction History Delete कैसे करें ?
अब यदि आप अपना google pay से अपना transaction history delete करना चाहते हैं
तो हम आपको ऐसे 2 तरीके बताने वाले हैं जिसकी आप follow करके अपना Google pay से जो भी Transaction History Delete करना चाहते हैं आप आसानी से डिलीट कर सकते है
पहला तरीका :- गूगल पे अकाउंट को डिलीट कैसे करे?
गूगल पे transaction history delete करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps को follow करके जानेंगे
Step 1 :- अपना Google pay खोले
सबसे पहले अपने Gpay account open कर लेना है
Step 2 :- Profile icon पर Click करे
इसके बाद आपको अपने Profile icon का ऑप्शन पर Click कर लेना है
Step 3 :- Settings में जाए
अब आपको नीचे में Settings Option पर Click कर लेना है
Step 4 :- privacy& security पे Click करे
Settings में आने के बाद आपको Privacy & security का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Data & personllition पे क्लिक करे
फिर यहां पर आपको Data & personalization का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 6 :- google account Click कर ले
data & personalization में आने के बाद आपको यहां पर google account का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे Click कर देना है
Step 7 :- Delete पर Click कर लेना है
जैसे ही Google account पर Click करेंगे तो आपको एक page खुलेगा यहां पे आपको payment Transaction & Activity का Option मिलेगा
और उसके नीचे Delete का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click करके जो भी Transaction History को Delete करना चाहते हैं
उसका Date को देखकर और लिखकर next पर Click कर लेना है
फिर इसके बाद आपका वो Transaction Delete हो जाएगा
और अगर आप सभी gpay Transaction को एक साथ में Delete करना चाहते हैं
तो आपको Delete पर Click करके All time ऑप्शन Select करके Google pay का सभी Transaction को डिलीट कर सकते है
और इस तरीके से आप भी आसानी से अपने Google pay का Transaction History को Delete कर सकते है
दूसरा तरीका :- गूगल पे अकाउंट को डिलीट कैसे करे?
Google pay का Transaction History Delete करने का सबसे Best तरीका है – Google pay को uninstall करके फिर से install कर लेना है
यानि कहने का मतलब है कि अपना Mobile Phone से Google pay को डिलीट करके फिर से अपने Play Store से Download कर लेना है
इससे आपका जितना भी पुराना transaction history होगा वो सभी Delete हो जाएगा
और जानकारी के लिए बता दें कि जब आप अपना Google pay को Delete करके install करेंगे
तब आपको गूगल पे को उसी Mobile number से Login करना है जिससे आप अपने Google pay को पहले से बनाए थे ।
«Read More Article»
Paytm Account कैसे बनाए। पेटीएम अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे इस Post के जरिए बताई गई जानकारी ( गूगल पे अकाउंट को डिलीट कैसे करे?) अच्छा लगा होगा
और यदि इससे संबंधित कोई भी समस्या हो हमे Comment में Mention करना न भूले ।