किसी के भी इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें? दूसरे का भी ऐसे password जाने
किसी के भी इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें? । दोस्तो स्वागत है हमारे इस नए Post पर।
अधिकतर लोग किसी कारण के वजह से ही किसी दूसरे का instagram password जानना चाहेगा
ताकि उनका Instagram I’d अपने phone में चला सकू।
और जानकारी के लिए बता दे कि Instagram का Password जानने के कई सारे Reason हो सकते है
जैसे अपने Friends या Partner ( Bf, Gf ) पर शक है
तो तब लोग चाहते हैं कि कैसे हम अपनी पार्टनर या Friends का instagram I’d अपने Phone में Login कर पाए
यदि आपको भी यही Problem से हमारी इस Post को पढ़ने आए हैं
तो हम आपको किसी दुसरे की Instagram का password कैसे जान सकते है वो सारी Information इसी पोस्ट के तहत बताने वाले है
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट में Last तक बने रहना है तभी आप दूसरे की Instagram Password पता करने में सफल हो पायेंगे
किसी के भी इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें?
दोस्तो जो लोग Instagram Use करते हैं तो हर लोगो के मन में एक ही सवाल आता है क्या ऐसा कोई तरीका है
जिससे हम अपनी Partner या Friends, रिश्तेदार का Instagram password जानकर अपने फोन में चला सकू।
तो हम आपको बता दें कि किसी दुसरे की instagram का password को जानकर आप आसानी से किसी का भी Instagram I’d को अपने Phone में Login कर सकते है
तो दूसरे की instagram password जानने के लिए हम यहां पर 2 तरीका जानेंगे
पहला तरीका : Web. के जरिए
kisi dusre ki Instagram ka Password जानने का सबसे Best तरीका है कि आपको एक Fake Website बनाना है
यानि आपको Google पर एक ऐसा Domein लेना है जो कि Instagram.com से Related ही रखना है
जैसे : Instagraam.com, insftagram.com, Instagrram.com, Insstagram.com Etc.
इससे लोगो को लगे कि ये जो website है Instgaram की है
ताकि जब भी आप किसी को इस Fake Link को अपनें Social Media पर Share कर देंगे
तो फ़िर जैसे ही कोई लोग आपकी इस Fake Link पर Click करके अपनी Instagram I’d का Username और Password डालेंगे
तो Direct आपको इस Fake Website के जरिए Instagram का Username और Password आपको मिल जाएंगे
और आप आसानी से किसी का भी Instagram का Password डालकर इंस्टाग्राम Use कर सकते है
इसके अलावा आप Fake Website बनाकर अपनी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के जरिए Share कर सकते है
ताकि जब भी आपकी Friends अपनी Instagram I’d खोलने के लिए Fake Link पर Click करके
अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर खोलने की कोशिश करेगा पर Instagram I’d तो खुल नही पायेगा
लेकीन आपको अपनी फ्रेंड्स और पार्टनर की Instagram का Username और Password आपको मिल जायेगा
और इस तरह से भी आप दुसरो का Instagram का password जानकर अपने मोबाइल में Login कर सकते है
दूसरा तरीका : Username से
kisi dusre ki instagram id ka password kaise pata kare । यदि आप जिस किसी का भी Instagram I’d का Password जानना चाहते हैं
तो बहुत ही easy तरीके से उसकी Username के Through आप आसानी से पता कर सकते है
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram Open कर लेना है
और फिर आपको Instagram Login Page में आ जाना है
( यदि आपने पहले से कोई I’d Use कर रहे हैं तो आपको उसे Logout करके Login page में आ जाना है )
अब यहां पर आपको नीचे में Get help logging in का ऑप्शन मिलेगा आपको इसपर Click कर लेना है
जिसके बाद आपको एक Box Type का दिखेगा उसमे आपको जिसका भी Instagram I’d Login करना चाहते हैं उसका Username डाल लेना है
यूजरनेम डालने के बाद आपको 3 Option मिलेगा ( Send SMS, Send Email I’d, log in with Facebook )
अब यहां तक आपको Process Complete करने के बाद आपको अपने Friends का Mobile कुछ Seconds के मांग लेना है
ताकि जब भी आप इन 3 Option में से किसी एक पर Click करेंगे
तो डायरेक्टर जिसका भी Username डालेंगे उसके Mobile पर OTP जायेगा
जैसे कि मान लीजिए कि हमने इन तीनों Option में से Send Sms Option Choose कर लेटे तो उसके Mobile के OTP message जायेगा
इस OTP को जैसे ही अपने Instagram में जाके डाल देंगे
तो फिर Direct आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम अकाउंट चालू हो जायेगा
और इस प्रकार से आप आसानी से दुसरो का Instagram अपने फोन में चला सकते है
मेरा Instagram का Password क्या है ?
Guys खुद का Instagram का Password जानना चाहते हैं यानि मेरा Instagram का Password क्या है ये मुझे Check करना है
तो इसके लिए हमे सबसे अपने Email I’d में जाना है
और उपर मैं Logo पर Click करके Google account पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको ऊपर से Scroll करके Security icon मे में जाना है
और अब यहां पर नीचे में Password Manager का ऑप्शन मिलेगा
उसपे Click करके Instagram का ऑप्शन Show होगा
आपको बस Instagram ऑप्शन पे Click करके अपनी Current Password Check कर सकते है
इसके अलावा दूसरा तरीका है कि आपको सबसे अपना Google Chrome Open कर लेना है
इसके बाद आपको 3 Line पर क्लीक करके Settings में आ जाना है
फिर यहां पर आपको Password का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
जिसके बाद आपको Instagram का ऑप्शन दिखेगा
आपको Direct इसपर क्लिक करके अपना Account के हिसाब से Password देख लेना है
यानि जितना Instagram खोले होंगे वो सारी Instagram I’d का Password Show हो जायेगा
आप आसानी से इस तरीके से भी खुद का Instagram का Password Check कर सकते है
Mobile Number से Instagram Password कैसे जानें ?
अगर आप अपने खास Friends या Relation का instagram का password जानना चाहते हैं
तो सबसे बढ़िया तरीका है : उस व्यक्ति का Contact Number
यानि अगर आप जिस व्यक्ति का Instagram का Password पता करना चाहते है
Current में उसका Mobile आपके पास है तब ये तरीका आपको काम आ सकता है
तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपना Chrome Browser में जाना है
और यहां पर Search करना है : Instagram App
इसके बाद आपको सबसे पहला Website पर Click कर लेना है
अब Login Page में जायेंगे यहां पर आपको एक Box Type का दिखेगा
उसमे आपको जिसका भी Mobile Number डालना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर डाल लेना है
फिर इसके बाद आपको नीचे में Forgat Password का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
इसके बाद आपको एक Password Create करना है और ध्यान से इस Password को Save भी कर लेना है
ताकि बाद में कभी Password जानना हो तो अपने Google में जाके पासवर्ड देख सके
जैसे ही Password Create कर लेंगे तो आपका आईडी चालु हो जायेगा
और इस तरह से आप आसानी से instagtam का password जानकर login कर सकते है
Email id से Instagram Password कैसे जानें ?
यदि आप Email id से Instagram का password को पता करना चाहते हैं
तो उपर की तरीकों को भी follow करके आप Instagram का Password को पता कर सकते है
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram account Open कर लेना है
इसके बाद आपको लॉगिन icon में जाना है और अब यहां पर आपको Get help logging in का option दिखेगा उसपे Click कर लेना है
और यहां पर अपनी Email I’d डालकर Next कर देना है
फिर अब आपको एक Strong Password बनाना है और ध्यान है कि जब आप Password बनाएंगे
तो इस Password को Save जरूर कर लेना है इससे आप जब चाहे अपनी Password को Google Chrome में जाके चेक कर सकते है
यानी Email I’d में जब आप Save किए होंगे तभी आप अपने Email I’d में जाके भी इंस्टाग्राम का Password पता कर सकते है
और इस तरह से आप Easy तरीके से जान सकते है कि Email I’d से Password कैसे देख सकते है
बिना Password Instagram I’d Login कैसे करें ?
यदि आप Instagram का Password भूल गए हैं या याद नही ?
तो फिर इस Situation में कभी Instagram I’d को Login करना चाहे तो आप इस तरीके से जान सकते है
क्योंकि इस तरीके से आप आसानी से जान सकेंगे कि बिना password के Instagram Account Login कर सकते है
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram account Open करना है
इसके बाद आपको Instagram Login page में जाना है
यदि आप पहले से कोई I’d login किए हैं तो आपको अपने Profile में जाके Profile icon पर Hold करके रखना है
अब आपको यहां पर Add account का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना
अब यहां से आपको Get help logging in. पे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको एक Box जैसी दिखेगा उसमे आपको अपना Mobile Number/Email I’d/Username
इसमें जो भी याद है उसे डालकर Next पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको एक Password Create करना है और ध्यान से इस Password को Save भी कर लेना है
ताकि बाद में कभी Password जानना हो तो अपने Google में जाके पासवर्ड देख सके
जैसे ही Password Create कर लेंगे तो आपका आईडी चालु हो जायेग
और इस तरह से आप आसानी से इंस्टाग्राम आईडी को Login करके चला सकते है
Instagram का Password कैसे बदलें ?
अब यदि आप Instagram का Password बदलना ( Change ) चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहलेे अपना Instagram Open करना है
इसके बाद आपको अपने Profile में जाके 3 Dot पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपको Instagram Settings में आ जाना है
फिर यहां से Security का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
जिसके बाद आपको Password का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
जैसे ही Password पे क्लीक करेगें तो आपको Current Password डालने के लिए कहा जाएगा यदि आपको Current Password याद नही है
तो आपको Forgat Password पर Click करके अपने Email I’d में जाके Current Password Check जान लेना है
फिर आपको सिक्योरिटी में जाके Current Password डालकर
और नीचे में New Password Create करके फिर से Confirm करने के लिए दोबारा Same Password डाल लेना है
इसके बाद उपर में Tick का Icon show होगा उसपे Click करते हैं Password Change हो जायेगा
और इस प्रकार से आप आसानी से Instagtam का पासवर्ड बदल सकते है
Note : Alert/सावधानी
इस पोस्ट में बताई गई जानकारी सिर्फ Eduction Purpose के बताया गया है
इसलिए इसका Use गलत तरीको से ना करे नही तो इससे आपको जेल भी हो सकता है
और अपनी हिसाब से इसका उपयोग करे और यदि आप किसी के Instagram के Password जानकर गलत इस्तेमाल करते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको इस Post में बताई जानकारी – kisi dusre ki instagram id ka password kaise pata kare ? – अच्छी लगी होगी
इसे पढ़े :- बिना password के Instagram Account कैसे खोले
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें
❤️❤️❤️❤️❤️