कम समय में ज्यादा पैसा कैसे कमायें। कम Time में ज्यादा पैसा कमाने के तरीका ?
दोस्तो अगर आप भी कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको इस Article में ऐसे कुछ तरीका बताने वाले है
जिसकी मदद से आप रोज का ₹10000 से ₹20000 हजार रुपए आसानी से कमा सकते है
तो इसके लिए आपको इस Article को ध्यान से पढ़ना है तभी आप भी दूसरों के जैसे लाखों रुपए तक Earn कर सकेंगे
कम समय में ज्यादा पैसा कैसे कमायें?
Guys आज के समय आप 2 तरीकों से कम पैसे में ज्यादा पैसा कमा सकते है एक तो Online के जरिए और दुसरा Offline के जरिए।
क्योंकि ये दोनो ही ऐसे तरीका है जिससे आप चाहे तो महीने का ₹50,000 से ₹70,000 आसानी से कमा सकते है
तो इसके लिए हम यहां पर ऐसे 4 तरीके जानने वाले हैं
1. खुद की Business Startup करके
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि अपनी खुद की Business Startup करके ।
यानि आपके पास जो भी Experience है उसका Shop खोलकर
जेसे कि अगर आप Real State Broker, Mobile Repairing, medical Store, Machanical Shop या Stock Trending हो
तो इन सभी का Stock Open करके आप आसानी से लाखो रुपए तक कमा सकते है
इसके अलावा अगर आपके पास पैसे नही है Invest करने के लिए तो आप Online का सहारा ले सकते है
पर ऑनलाइन में सबसे कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका – Share Stock Marketing है
इसमें आपको किसी Company के साथ जुड़कर उसके Stock Share खरीदना होता है
फिर इसके बाद अगर इस Company के Share Profile में जायेगा हैं
तो आपको Profit हो जाता है और इससे आप कुछ ही छन् में पैसे कमा सकते है
इसके अलावा आप Commisior भी बनकर पैसे Earn कर सकते है
यानि Commisior कहने का मतलब है कि आप किसी की को Company के साथ जुड़कर उन कंपनियों के समान को Customer तक पहुंचाना
और इसके बदलें आपको उन कंपनियों के तरफ पैसे मिल सकते है
और आप चाहे तो फैक्ट्री से कोई सामान को को खरीदकर अपने Customer को कुछ पैसे ज्यादा में बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है
तो इस तरीके से आप आसानी से कम स्माये में ज्यादा पैसा कमा सकते है
2. Online Game खेलकर
अब आप Game खेलकर भी पैसे कमा सकते है यानी जिस game में ज्यादा रुचि/दिलचस्पी है वे Game को खेलकर आप पैसे Earn कर सकते है
जेसे कि मान लीजिए कि आप Racing Game खेलने में माहिर है या Ludo जैसे Game खेलने में रुचि रखते हैं
तो आप Qreka या WinZo जैसे App को Download कर सकते है
क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे Game मिल जाते है और जितने पर आपकों पैसे मिल सकते है
और इस तरह से आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है
3. दूसरों के लिए Article लिखकर
अब यहां पर आप दूसरों के लिए Article/Blogging Post लिखकर उसके बदले में पैसे कमा सकते है
क्योंकि Google पर ऐसे कई blogs है जिसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है
जैसे : News से Related Blogs
तो आपको बस इन News वालो के लिए रोज का एक अच्छा सा Blog लिखकर Post कर सकते है
जिसके बदलें आपको रोज का अपने अनुसार पैसे दे दिए जाते है
और इस प्रकार से आप आसानी से चुटलियो में अधिक से अधिक पैसे Earn कर सकते है
4. दुसरो के लिए Photo/Video Edit करे
यदि आपको Edting या Photo Grapher अच्छे ढंग से आते हैं
तो आप इसका इस्तेमाल दुसरो की Photo/Video Edit करने के लिए कर सकते है
जिसके बदले में वे लोग आपको कई सारे पैसे देते है
क्योंकि अधिकतर लोगो को Edting या Photo Grapher नही आती है
और फिर भी उन्हें अपनी Photo या Video Edting करवाने के लिए कुछ ऐसे लोग खोजते है
तो अच्छे तरह से Photo Grapher कर सके और साथ ही Phot0/Video Edting अच्छी तरीके से कर सके।
और ऐसे लोग ज्यादातर Freelancing जैसी App में जाते है और खोजते हैं
तो आप भी Freelancing मे अपनी आईडी बनाकार पैसे कमा लेते है
ये भी पढ़ें : Freelancing se paise kaise kamaye ?
तो इस प्रकार से आप आसानी से कम समय में ज्यादा पैसा Earn कर सकते है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
औरइससे सम्बन्धित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।