ओके गूगल जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए?
ओके गूगल जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए? दोस्तो अगर आप Jio Phone से पैसे कमाना चाहते हैं तो कैसे कमा सकते है
वही हम इस पोस्ट में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप आसानी से jio Phone का इस्तेमाल करके पैसा Earn कर सकते हैं
तो चलिए इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ पाए
ओके गूगल जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तो Jio Phone से पैसा कमाना बहुत ही आसान है
अगर आप आपके पास Jio Phone के Keypad Mobile भी है फिर भी आप रोज का 500 से 2000 तक कमा सकते हैं
ऐसे तो Jio Phone से पैसे कमाने बहुत सारे तरीके है लेकिन हम आपको ऐसे 5 तरीके बताने वाले है
जिसकी Help से आप अपने जिओ फोन के Browser का Use करके पैसा कमा सकते हैं
क्योंकि हमारे पास ऐसे कुछ App है जिनसे पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन उनमें से अधिकतम App केवल Smartphone में Use होते हैं
यानि jio Phone में आप Android App Install नही कर सकते
लेकिन Jio phone में Browser की Help से Website चला सकते हैं
तो चलिए ऐसे ही कुछ Website के बारे मे जानते हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते है
Best 5 तरीका –
1. Affiliate Marketing से पैसा Earn करे
यदि आप Jio Phone से अच्छे खासे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Affiliate Marketing के Help ले सकते हैं
क्योंकि Affiliate Marketing में आपको किसी Company के Product को बेचना होता है
और इसके बदले Company वाले आपको कुछ Commision देते हैं
और अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसे कौन कौन सी Website की Help ले जिससे आपको रोज का Income हो
तो हम आपको कुछ Website की नाम बता रहे जिससे आप आप रोज ला पैसा Earn कर सकते हैं
जैसे कि Flipkart, Amazon, Meesho जैसे कुछ App है
जिससे आप उनके Product को बेचकर उन सभी कंपनी वाले इसके बदले में कुछ Commision दे सकते हैं
और इन सभी काम को करने के लिए आप Jio Phone का इस्तेमाल करके बड़े ही आसानी से अच्छे खासे पैसा Earn कर सकते हैं
2. जियो फोन में पैसे कमाए गेम खेल कर
यदि आप Jio Phone से Game खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे अपने Jio Phone Open करके Browser Open करना होगा
इसके बाद आपको यहां पर Search करना है Gamezop।
अब आपको Gamezop Website पर जाने की बाद आपको यहां पर बहुत सारे App दिखने को मिल जायेंगे
फिर यहां पर आपको कोई भी Earning वाले Game पर Click कर लेना है
जब आप Game पर Click करके Open करेंगे तो आपको यहां पर उस Game को खेलना होगा
और जैसे ही Game खेल लेते हैं तब आप उस Game पर जितने पर कुछ पैसे मिलता है
और इस तरह से आप जितनी बार Game खेलेंगे उतनी बार आप पैसे कमा सकते हैं
इसी तरीके से आप रोज का कम से कम 500 से 1000 रुपए आसानी से Earn कर सकते हैं
इसके अलावा अगर आप Jio Phone में जब आप कोई सत्ता वाला Game खेलते हैं तो इससे आप अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं
या Jio Phone से हर रोज पैसे कमाना चाहते हैं तो IPL Game खेलकर भी महीने के 50k तक पैसे Earn कर सकते हैं
क्योंकि आज के समय में Jio Phone से Online पैसे कमाने का Real पैसा कमाने का एकमात्र IPL Game खेलकर ही कमा सकते हैं
और Jio phone में IPL Game खेलने के लिए आप Browser के सहायता ले सकते हैं और पैसे Earn कर सकते हैं
3. जियो फोन में यूट्यूब से पैसे कमाए
यदि आप अपने Jio Phone में यूट्यूब Use करते हैं तो इनसे से भी पैसा कमाया जा सकता है
और आपको जानकारी के लिए बता दे Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको कोई भी अपने तरफ से 1 रुपए भी Invest करने की जरूरत भी नहीं पढ़ेगी
क्योंकि Youtube से Real पैसा Earn करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Youtube के लिए भी काम करना होता होगा
क्योंकि Youtube से Real पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Youtube पर Video Upload करके या Shorts video Post करके पैसा Earn कर सकते हैं
जब आपके Youtube Shorts Video पे अच्छे खासे Views आने लगेंगे तो आपको Youtube के तरफ से पैसा आना Start हो जायेगा
और इस तरीके से आप आसानी से Youtube से लाखो रुपए कमा सकते हैं
4. जिओ फोन में इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
Jio Phone से पैसा कमाने का एक ओर भी तरीका है Instagram
Instagram के जरिए आप रोज का पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ Point को ध्यान रखना है
यदि आप Instagram पर Reels Video Upload करते है तो फिर भी आप पैसे कमा सकते हैं
क्योंकि जब आपके Reels Video Viral हो जाते हैं तो आपको कई कंपनियों के तरफ से Ads करने का Offer आता है
और यदि आप Ads करने के लिए तैयार होते हैं तो इसके बदले अपको उन अभी Company वाले आपको हजारों लाखों पैसे देते हैं
जिससे आप रोज का अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते हैं
इसके अलावा अगर आप Instagram पर कोई भी Video नही बनाते हैं
तो फिर भी पैसा कमाना चाहते हैं तो इस Situation में आप किसी की Video या फोटो को Editing करके पैसा कमा सकते हैं
और दोस्तो जानकारी के लिए बता दे कि कोई भी काम के लिए आपके पास कुछ तो कुछ हुनर होना जरूरी है
क्योंकि जब आपके पास कोई हुनर होता है तो आपके पास। बहुत से लोग संपर्क करने की कोशिश करता है
और अगर आपके पास भी कोई हुनर है तो आप उसका इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं
5. जिओ फोन में फेसबुक से पैसे कमाए
अगर आप Jio Phone में Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं
तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है कि आपको अपना Facebook page Monetize करना है
और Facebook page Monetize करने के लिए आपको एक Facebook page बना लेना है
इसके बाद आपको Facebook page पर आपको अपनी Video Upload करना है
Facebook Page Monetization Apply करने के लिए सबसे पहले आपको 2 Steps को Complete करना है
1. 10000+ Followers
2. 30000 Hours Watchtime
ये दोनो Steps Complete करने के बाद आपका Facebook Page Monetize हो जायेगा
Monetization होने के बाद आपके Video पे Ads आने लग जायेंगे फिर आप Facebook से अच्छे खासे Earning कर सकते है।
इसके अलावा यहां पर आप Sponsorship से भी अच्छे खासे पैसा कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें – Jio Phone में Data Save कैसे करे – Mobile Data कैसे बचाए ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे इस Post के जरिए बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो
और यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt हो हमे Comment में बताना न भूले।